Live WC Finale : बूम-बूम बुमराह ने मैच में कराई वापसी, 2 विकेट झटके, AUS-70/3 (13.0)
ICC World Cup Grand Finale INDvsAUS - भारत ने दिया ऑस्ट्रेलिया को 241 का लक्ष्य, कोहली-राहुल ने बनाया अर्द्धशतक
Live Score ICC WorldCup Final INDvsAUS India Score 240 Australia lost 3 wickets
अहमदाबाद (समयधारा) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल जारी है,
भारत ने 240 रन बनायें है l जवाब में खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 13 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए है l
फिनाले में जो प्रदर्शन था उस हिसाब से भारत मुकाबले से लगभग बाहर दिख रहा था पर शमी और बुमराह ने फिर भारत को मैच में वापसी करवाई l
बुमराह ने 2 वही शमी को 1 सफलता हाथ लगी l
Live INDvsAUS WC Finale-ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, भारत की पहले बल्लेबाजी
इससे पहले,
आखिरकार वो पल आ ही गया जिसका पूरा भारत इंतजार कर रहा था l
क्रिकेट के महाकुम्भ के फिनाले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत लिया और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है l
यानी भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरेगा l भारत ने अपनी प्लेयिंग xi में कोई बदलाव नहीं किया है l
इससे पहले,
World Cup Finale-ऑस्ट्रेलिया का भारत को हराने के लिए फूलप्रूफ प्लान हुआ लीक..!
आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2023) के फाइनल का मंच जम चूका है l
फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला होना है l और पूरा देश इस समय फिनाले के खुमार में डूबा है l
Live Score ICC WorldCup Final INDvsAUS India Score 240 Australia lost 3 wickets
हर तरफ फिनाले के आगोश में लोग है सन्डे होने की वजह से लोगों ने घर में ही दोस्तों के साथ डेरा डाल छोटे पर्दे पर मैच का लुफ्त उठाने के लिए सभी तैयारियां कर ली है l
20 years later, they meet again in the Men's CWC Final 🏆
All about the #CWC23 Final ➡️ https://t.co/2X2VTOnX35 pic.twitter.com/cWOvXV1n8y
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 18, 2023
जहाँ एक और भारत लगातार 10 जीत शानदार फॉर्म के साथ फाइनल में पहुंची है वही ऑस्ट्रेलिया ने शुरूआती हार को भुलाते हुए आईसीसी वर्ल्ड कप के फिनाले में 8वीं बार कदम रखा है l
फिनाले में किसी भी टीम को कम नहीं समझना होगा खास्कार ऑस्ट्रेलिया को वह मैच में कभी भी भारत का तख्ता पलट सकती है l
वही भारतीय टीम जोश से भरी हुई है पर टीम फाइनल के प्रेसर को झेलने के लिए पूरी तरह तैयार है या नहीं..?
Live Score ICC WorldCup Final INDvsAUS India Score 240 Australia lost 3 wickets
ICC WorldCup Final AUSvsIND-पूरा देश क्रिकेटमय, सब तरफ नारे भारत की जय-जय
इसका अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि भारत की टीम शांत है खासकर कप्तान रोहित शर्मा और फॉर्म में जो अन्य खिलाड़ी है l
Getting ready for the ultimate battle 💪#CWC23 #INDvAUS pic.twitter.com/dvXPscZYr1
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 17, 2023
अब बात करते है अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की क्रिकेट मैच में टॉस सबसे अहम हिस्सा होता है।
इस विशाल स्टेडियम की स्ट्रेट बाउंड्री 75 गज के करीब है। स्क्वॉयर बाउंड्री भी लंबी है।
Highlights INDvsNED : अय्यर-राहुल के विस्फोट, 9 गेंदबाजों के कहर के आगे नीदरलैंड पस्त
ऐसे में इस बात की संभावना रहती है कि अगर बल्लेबाज स्पिनर्स पर क्लीन हिट ना करें तो गेंद बाउंड्री के भीतर गिर या लपकी जा सकती है।
इसको देखते हुए फाइनल में एक्स्ट्रा स्पिनर उतारकर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग लाइन की परीक्षा ले सकती है।
ICC WC 2nd Semifinal AUSvsRSA-भारत से भिड़ेगा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका को किया चारो खाने चित्त
अश्विन को पिछला वर्ल्ड कप भी खेलने का अनुभव है और वह टीम के काम आ सकता है।
मैदान पर कमाल के साथ ही कई बार टीमों को किस्मत का भी साथ चाहिए होता है।
Live Score ICC WorldCup Final INDvsAUS India Score 240 Australia lost 3 wickets
कई बार ऐसी परिस्थिति होती है कि टॉस के साथ ही लगभग तय हो जाता है कि विजेता कौन सी टीम होगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल होना है।
A shot at #CWC23 glory 💎🏆 pic.twitter.com/0q5NemHQ5I
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 17, 2023
इससे पहले भी पिच के साथ ही टॉस को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस टॉस जीतने पर पहले क्या करेंगे?
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर 11 पिचें हैं। अभी तक साफ नहीं है कि मुकाबला किस पिच पर होगा।
लेकिन इतना तो साफ है कि मैच वैसी पिच पर होगी, जहां स्पिनर्स को मदद मिलेगी। अच्छी खासी टर्न देखने को मिल सकती है।
Live Score ICC WorldCup Final INDvsAUS India Score 240 Australia lost 3 wickets
ऐसे में टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी ही करेगा। क्योंकि पुराने होने के साथ पिच पर बल्लेबाज मुश्किल होती जाएगी।
कोलकाता में हुए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के सेमीफाइनल में भी ऐसा ही हुआ था।
It's a Shami 🆚 Zampa showdown in the #CWC23 Final 💥
Who will finish on top? 🧐
More CWC23 stats 📲 https://t.co/vxqxNiaGlc pic.twitter.com/AJnGB8NCRo
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 17, 2023
वैसे भी क्रिकेट को जानने वाले हमेशा कहते हैं कि बड़े मैचों में टीमों को पहले बल्लेबाजी ही करनी चाहिए।
लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को हमेशा स्कोरबोर्ड प्रेशर होता है। 1983 में भारत ने 183 रन बनाकर खिताब जीत लिया था।
2019 में इंग्लैंड की विस्फोटक बैटिंग लाइनअप 242 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई थी और अंत में मुकाबला जैसे-तैसे टाई हो पाया था।
इसलिए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में रोहित शर्मा टॉस जीते या फिर पैट कमिंस, पहले बल्लेबाजी ही चुनेंगे।
How many more can Virat Kohli add to his record-breaking total? 📈
Full list of #CWC23 stats 📲 short.url/aBcXyZ pic.twitter.com/RL89HHfnHs
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 17, 2023
भारतीय टीम के कुछ सदस्य ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन के लिए निर्धारित समय से पहले ही स्टेडियम पहुंच गए थे।
राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा समेत भारतीय टीम के तमाम महत्वपूर्ण सपोर्ट स्टाफ ने जिस तरह से पिच के आसपास चहलकदमी करते हुए काफी माथापच्ची की,
उससे बहुत कुछ तो नहीं, लेकिन कुछ संकेत जरूर मिला।
अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की सक्रियता देखते हुए यह सवाल भी उभरा कि क्या भारत फाइनल के लिए प्लेइंग इलेवन को लेकर ऑस्ट्रेलिया को ‘गुगली’ देगा।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क, मार्नस लाबुशेन।
Eight straight wins leading to the #CWC23 Final 🇦🇺
How it happened 👉 https://t.co/MBoHOTPEle pic.twitter.com/bHBal6q0Ea
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 17, 2023
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा।
Live Score ICC WorldCup Final INDvsAUS India Score 240 Australia lost 3 wickets
A dominant unbeaten run to the #CWC23 Final 🏆
More 👉https://t.co/acNmvD2iaD pic.twitter.com/HoK8cWd49c
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 18, 2023
Live Score ICC WorldCup Final INDvsAUS India Score 240 Australia lost 3 wickets