Live Score INDvsNZ : भारत ने 3-0 से सीरीज को क्लीनस्वीप किया
Highlights NZvsIND : न्यूज़ीलैण्ड को 73 रनों से हरा भारत ने सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया, मैन ऑफ़ द सीरीज रोहित शर्मा, प्लेयर ऑफ़ द मैच-अक्षर पटेल
live score indvsnz india beat newzealand by 73 runs rohit sharma axar patel
ईडन गार्डन/कोलकाता (समयधारा) Highlights NZvsIND – न्यूज़ीलैण्ड को 73 रनों से हरा भारत ने सीरीज को अपने नाम की l
- प्लेयर ऑफ़ द मैच-अक्षर पटेल
- मैन ऑफ़ द सीरीज-रोहित शर्मा
भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लियाl भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनायेंl
Highlights 2nd T20 INDvsNZ : धमाकेदार जीत के साथ भारत ने ली सीरीज में अजेय बढ़त
Highlights 2nd T20 INDvsNZ : धमाकेदार जीत के साथ भारत ने ली सीरीज में अजेय बढ़त
जवाब में न्यूज़ीलैण्ड की पूरी टीम 111 रन पर आलआउट हो गयी l
इस तरह से भारत ने तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर 3-0 से सीरीज अपने नाम की l
भारत की और से नए कोच राहुल द्रविड़ और नए कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी नयी पारी की शुरुआत विजय के साथ की l
Highlights INDvsNZ 1st T-20 : द्रविड़-रोहित की जोड़ी की विजयी शुरुआत
लगातार तीसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर इस बार कुछ अलग करना चाहा।
ट्रेंड बदलते हुए पहले बोलिंग नहीं की जबकि बैटिंग का फैसला लिया।
live score indvsnz india beat newzealand by 73 runs rohit sharma axar patel
स्पिनर मिचेल सैंटनर की अगुआई में उतरी कीवी टीम पर रोहित (56 रन, 31 गेंद) और ईशान (29 रन, 21 गेंद)की ओपनिंग जोड़ी ने खूब अटैक किया।
दोनों ने पावरप्ले में 69 रन जोड़कर एक अच्छा प्लेटफॉर्म तैयार किया।
बीच के ओवर्स में थोड़ा ब्रेक लगने के बावजूद भारतीय टीम ने सात विकेट पर 184 रन का दमदार स्कोर खड़ा किया।
अच्छी शुरुआत के बाद इस बात की उम्मीद जग गई थी कि टीम इंडिया 200 के पार पहुंच सकती है।
हालांकि, स्पिनर सैंटनर ने एक ही ओवर में ईशान और सूर्यकुमार यादव (0) को आउट कर दिया।
ईश सोढ़ी ने भी कसी हुई बोलिंग की। ऋषभ पंत (4) को भी सैंटनर ने डगआउट में भेजा
जबकि श्रेयस अय्यर (25) और वेंकटेश अय्यर (20) जमने के बाद जल्दी-जल्दी आउट हो गए।
Live World Cup Final AUS vs NZ : ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैण्ड को हरा वर्ल्ड कप पर किया कब्जा
आखिर के ओवर्स में तेज गेंदबाजों दीपक चाहर (21* रन, 8 गेंद) और हर्षल पटेल (18* रन, 11 गेंद) ने ताबड़तोड़ रन बनाकर टीम को 180 के पार पहुंचा दिया।
जवाब में न्यूज़ीलैण्ड की शुरुआत काफी ख़राब रही l तीसरे ओवर में 2 विकेट खोकर न्यूज़ीलैण्ड मुश्किल में पड़ गयी l
पर दुसरे छोर पर गुप्टिल एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों से दो-दो हाथ करते रहे l
पर भारत के पहाड़ जैसे स्कोर के सामने उनकी पारी काम नहीं आई l
दूसरें छोर पर सपोर्ट न मिलने से वह भी दबाव में आ गए और अर्धशतक बनाने के बाद वह भी चलते बने l
उनके आउट होते ही न्यूज़ीलैण्ड की पूरी टीम 111 रनों पर ढेर हो गयीl