breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

Live Score INDvsSL 2nd T20 : श्रीलंका ने भारत को 4 विकेट से हराया

क्रिकेट : धनंजय डिसिल्वा के हरफनमौला प्रदर्शन से श्रीलंका की रोमांचक जीत

Live Score INDvsSL 2nd T20I: Sri Lanka beat India by 4 wickets level series

कोलोंबो (समयधारा) : दूसरें टी 20 में श्रीलंका ने भारत को 4 विकेट से हरा दियाl 

श्रीलंका ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया l भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनायें l मैन ऑफ द मैच धनंजय डिसिल्वा रहे l 

जवाब में श्रीलंका ने 4 विकेट रहते लक्ष्य को पा लिया l इस तरह भारत और श्रीलंका दोनों ने एक-एक मैच जीत सीरीज में बराबरी कर ली है l 

अब अंतिम मैच में सीरीज का निर्णय होगा l  मैच की शुरुआत में भारत ने पहले बल्लेबाजी की l 

Breaking News जम्मू कश्मीर अमरनाथ में भी बादल फटा

भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंकाई स्पिनरों का सामना करते हुए पांच विकेट पर 132 रन बनाए।

पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल ने अपनी संक्षिप्त पारी में ही प्रतिभा की बानगी पेश की।

भारतीय बल्लेबाजों को कितनी कठिनाई हो रही थी , उसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि

20 ओवरों में सिर्फ सात चौके और एक छक्का लगा जबकि 42 डॉट गेंदे डाली गई।

पिच को देखते हुए भारतीय टीम अपने स्कोर से नाखुश नहीं होगी।

https://samaydhara.com/entertainment-hindi/bollywood-hollywood/rajkundras-bail-plea-rejected/

कप्तान शिखर धवन ने संभलकर खेलते हुए 42 गेंद में 40 रन बनाये।

भारी बारिश के कारण धीमी हुई आउटफील्ड पर रन बनाना मुश्किल हो रहा था लेकिन पडिक्कल ने 23 गेंद में 29 रन बनाये।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे रूतुरात गायकवाड़ ने 18 गेंद में 21 रन की पारी खेली।

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका की शॉर्ट गेंद पर वह पूल शॉट खेलने के प्रयास में मिनोद भानुका को कैच थमा बैठे।

भारतीय टीम में सिर्फ पांच विशेषज्ञ बल्लेबाज उतरे थे लिहाजा धवन ने अपने चिर परिचित आक्रामक अंदाज में नहीं खेला।

उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके जड़े लेकिन आफ स्पिनर धनंजय डिसिल्वा को स्लॉग स्वीप लगाने के प्रयास में आउट हो गए।

दूसरी ओर पडिक्कल ने धनंजय को स्लॉग स्वीप पर छक्का लगाया।

कप्तान धवन के साथ 32 रन की साझेदारी में विकेटों के बीच उनकी दौड़ भी अच्छी थी।

उन्होंने वानिंदु हसरंगा को इसी तरह के शॉट पर चौका लगाया। संजू सैमसन ने एक बार फिर मौका गंवा दिया

और 13 गेंद पर सात रन बनाकर आउट हुए। अकिला धनंजय ने उन्हें बोल्ड किया।

इन फाडू शक्तिशाली टिप्स से आपके बाल बनेगें लंबे घने

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button