क्रिकेट

Live Score INDvsWI-भारत 265 रन, वेस्टइंडीज 38/3(7.0)

श्रेयश अय्यर 80 और ऋषभ पंत 56 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत का 265 रनों का सम्मान जनक score

Share

live-score-indvswi india-score-265 west-indeis-25-for-3

अहमदाबाद (समयधारा) : भारत के 266 रनों का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की शुरुआत काफी ख़राब हुई l 

उसके तीन बल्लेबाज मात्र 25 रन पर निकल गए है l दीपक चाहर को 2 और मोहम्मद सिराज को एक सफलता मिली है l

इससे पहले,  

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में भारत ने टॉस जीता l

टॉस जीत भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया l भारत ने 265 रन बनायें और 50वें ओवर की अंतिम गेंद पर भारत का आखरी विकेट गिरा l

भारत की और से श्रेयस अय्यर ने 80 रनों की पारी खेली अपनी पारी में उन्होंने 9 शानदार चौके लगाये l

वही ऋषभ पंत ने भी 56 रन बनायें उन्होंने अपने अर्धशतक में 6 चौके और एक गगनचुंबी छक्का भी लगाया l

वाशिंगटन सुंदर ने 33 और दीपक चाहर ने 38 रनों की छोटी और महत्वपूर्ण पारी खेल भारत के score को 265 तक पहुँचाया l

इस मैच में शिखर धवन की वापसी हुई वही भारत ने मैच में कई बदलाव किये l

live-score-indvswi india-score-265 west-indeis-25-for-3

भारतीय टीम में चार बदलाव करते हुए कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और शिखर धवन को युजवेंद्र चहल,

दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर और केएल राहुल की जगह शामिल किया गया।

वेस्टइंडीज टीम में अकील हुसैन की जगह हेडन वॉल्श को उतारा गया है। भारत श्रृंखला में 2-0 से आगे है।

अय्यर की यह पारी कई बातों के लिए खास है। उन्होंने बेंगलुरु में होने वाले आईपीएल मेगा ऑक्शन से ठीक

एक दिन पहले खेली गई उनकी यह पारी फ्रेंचाइजियों के माइंड में जरूर होगा।

वह पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे और ऋषभ पंत से पहले तक टीम की कप्तानी भी की थी।

हालांकि, उनके चोटिल होने के बाद टीम ने पंत को कप्तान बनाया और जब वह वापस लौटे तब उन्हें पंत की कप्तानी में खेलना पड़ा था।

इस मैच के ठीक दूसरें दिन आईपीएल के ऑक्शन होने वाले है l 

Vinod Jain