breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल

T20 World Cup Final Live- पाक के चार बल्लेबाज पवेलियन गया – 104/4 (14.4)

Live ENGvsPAK - इंग्लैंड ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का लिया फैसला, कप्तान आज़म भी 32 रन बनाकर आउट हो गए l इससे पहले पाकिस्तान का दूसरा विकेट भी गयाl 45 रन पर पाकिस्तान को लगा दूसरा झटकाl 

Live T20WorldCupFinal ENGvsPAK england won the toss elected to field first 

मेलबर्न/ नयी दिल्ली (समयधारा) : आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC Mens T20 World Cup 2022) के फिनाले में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुकाबला जारी है l 

कप्तान आज़म भी 32 रन बनाकर आउट हो गए l इससे पहले पाकिस्तान का दूसरा विकेट भी गयाl 45 रन पर पाकिस्तान को लगा दूसरा झटकाl 

पाकिस्तान का पहला विकेट 29 रन पर गिरा l मोहम्मद रिजवान 15 रन बनाकर आउट हो गए l 

इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l 

इंग्लैंड ने फाइनल में भारत को 10 विकेट से हराकर कदम रखा था l वही पाकिस्तान न्यूज़ीलैण्ड को हराकर फिनाले पहुंची थी l

अगर बारिश हुई तो, बारिश की स्थिति में पहली प्राथमिकता रविवार को संक्षिप्त हुए मैच को पूरा करने की होगी,

मतलब सुरक्षित दिन से पहले ही ओवर कम कर दिए जाएंगे। अगर यह मैच रविवार को शुरू हो चुका है लेकिन पूरा नहीं हो पाया तो यह जहां से रुका था, वहीं से रिजर्व डे पर शुरू होगा।

एक बार टॉस हो गया तो मैच ‘लाइव’ माना जाएगा। मैच स्थानीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होगा

और अगर कोई खेल नहीं होता है तो मैच सोमवार को सुरक्षित दिन को होगा, जिसमें यह स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगा।

पिछली बार भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल बारिश के कारण दोनों दिन खेला गया था।

Live T20WorldCupFinal ENGvsPAK england won the toss elected to field first 

दोनों टीमों ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।

फिनाले में पाकिस्तान और इंग्लैंड की प्लेयिंग इलेवन  इस प्रकार है l

Pakistan Squad

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button