Match Preview AsiaCup Final INDvSL – भारत को मिल गया जीत का गुरुमंत्र
आज फिनाले में भारत विस्फोटक जीत के साथ श्रीलंका को फिर देगा मात, जानें क्या है इसकी बड़ी वजह

Match Preview AsiaCup 2023 Final INDvSL
नयी दिल्ली/श्रीलंका (समयधारा) : भारत और श्रीलंका के बीच आज एशिया कप (Asia Cup 2023) का फिनाले खेला जाएगा l
जहाँ एक और श्रीलंका अपने ही घर में बेहद ही मजबूती के साथ भारत को हारने की पुरीं कोशिश करेगी l
वही भारत भी पिछली हार को भुलाकर एक बार फिर एशिया कप अपने नाम करने के इरादे से उतरेगा l
पर इन सब के बीच भारत इस समय AsiaCup का प्रबल दावेदार लग रहा है l
ICC World Cup 2023 हुआ रीशेड्यूल,अब IND vs Pak का मैच 18 अक्टूबर,जानें 8 अन्य मैचों का शेडयूल
ICC World Cup 2023 हुआ रीशेड्यूल,अब IND vs Pak का मैच 18 अक्टूबर,जानें 8 अन्य मैचों का शेडयूल
इसके एक नहीं कई कारण है जैसे कि :
- भारत ने पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की थी l
- भारत के पास इस समय मजबूत बल्लेबाजी के अलावा विश्व की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों की जामत है l
- भारत के लगभग सभी बल्लेबाज – रोहित शर्मा-शुभमन गिल- विराट कोहली – के एल राहुल फॉर्म में है l
- बुमराह की वापसी भारत के लिए संजीवनी से कम नहीं है, वही कुलदीप यादव इस समय अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैl
अगर सबकुछ सही रहा और भारत ने कैच पकड़ो और मैच जीतो वाली रणनीति पर काम किया तो भारत को हराना काफी मुश्किल होगा l
Highlights INDvBAN-गिल का शतक भी नहीं जीता पाया भारत को, फाइनल से पहले मिली 6 रनों से हार
Highlights INDvBAN-गिल का शतक भी नहीं जीता पाया भारत को, फाइनल से पहले मिली 6 रनों से हार
भारत को अपनी पिछली जीत की सबसे बड़ी वजह को याद रखना होगा l
भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में नई गेंद के साथ विकेट निकाले थे और श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर रखा था।
बिल्कुल यही टीम इंडिया को फाइनल में करना होगा। उन्हें श्रीलंका के बल्लेबाजों पर पहली गेंद से दबाव बनाकर रखना होगा और नई गेंद से विकेट लेनी होगी।
Highlights IND vs SL Asia Cup 2023:श्रीलंका को 41 रन से हरा भारत फाइनल में,कुलदीप ने झटके 4 विकेट
Highlights IND vs SL Asia Cup 2023:श्रीलंका को 41 रन से हरा भारत फाइनल में,कुलदीप ने झटके 4 विकेट
वही दूसरी और भारतीय बल्लेबााजी युनिट को फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका के खिलाफ आक्रमक बल्लेबाजी करनी होगी।
Match Preview AsiaCup 2023 Final INDvSL
उन्हें बड़े शॉट के साथ-साथ सिंगल-डबल लेकर लगातार स्कोरबोर्ड को चलाना होगा।
भारतीय बल्लेबाजों को श्रीलंकाई गेंदबाजों को अपने ऊपर हावी होने से रोकना होगा।
अगर टीम इंडिया शुरुआत से ही एग्रेसिव सोच और समझदारी के साथ बल्लेबाजी करेगी तो बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है।
अब बात करते है आज के फाइनल मुकाबलें से जुडी कुछ अहम जानकारी की
आज क्या उम्मीद हाई यानी मौसम का मिजाज कैसा रहेगा :
INDvsPAK- कुलदीप के पंजे में फंसा पाक, सबसे बड़ी जीत के साथ भारत ने जमाई धाक
INDvsPAK- कुलदीप के पंजे में फंसा पाक, सबसे बड़ी जीत के साथ भारत ने जमाई धाक
रविवार को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। आरक्षित दिन होने के बावजूद, कम ओवरों और कई बार बारिश के व्यवधान की अपेक्षा करें।
वही भारतीय टीम की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी के दौरान चोट लगने के बाद अक्षर पटेल फाइनल से बाहर हो गए हैं।
उनके प्रतिस्थापन के रूप में वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है और वह सीधे अंतिम एकादश में जगह बना सकते हैं।
Match Preview AsiaCup 2023 Final INDvSL
संभावित एकादश (Playing XI) :
रोहित शर्मा, शुबमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर/शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज l
अब बात करते है श्रीलंका कि तो हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण महेश थीक्षाना फाइनल से बाहर हो गए हैं,
और उनके स्थान पर 27 वर्षीय ऑफस्पिनर सहान अराचिगे को टीम में शामिल किया गया है।
BCCI ने एशियाई खेलों की टीम से शिखर धवन का काटा पत्ता,ऋतुराज गायकवाड़ को मिली कप्तानी,फैंस का फूटा गुस्सा
संभावित एकादश (Playing XI)
पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, प्रमोद मधुशन/दुशान हेमंथा, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना