नई दिल्ली:BCCI-kept-out-Shikhar-Dhawan-from-Asian-Games-2023-team-बीसीसीआई(BCCI) ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन का एशियाई खेलों की टीम से भी पत्ता साफ कर दिया(BCCI-kept-out-Shikhar-Dhawan-from-Asian-Games-2023-team)है।
शुक्रवार देर रात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने आगामी एशियाई खेल 2023(Asian Games 2023) के लिए टीम इंडिया के 15 नामों का एलान किया,जिसमें शिखर धवन(Shikhar Dhawan)का नाम नहीं है
और एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया की कप्तानी भी सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) को सौंपी गई(Asian-Games-2023-team-Ruturaj-Gaikwad-gets-captaincy)है।
इससे फैंस खासे भड़के हुए है और बीसीसीआई पर डर्टी पॉलिटिक्स करके शिखर धवन का करियर खत्म करने आरोप लगा रहे(BCCI-kept-out-Shikhar-Dhawan-from-Asian-Games-2023-team-fans-reacted)है।
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे के किसी भी फॉर्मेट के लिए इंडियन क्रिकेट टीम(Indian Cricket Team) का हिस्सा शिखर धवन(Shikhar Dhawan)को नहीं बनाया गया था,ऐसे में फैंस को लग रहा था कि उन्हें एशियाई खेलों में टीम इंडिया की कैप्टेंसी मिल जाएंगी। लेकिन अब उन्हें ‘बी’ टीम तक के योग्य नहीं समझा गया। इससे फैंस बहुत आहत है।
Very sad for Shikhar Dhawan 💔💔💔
He has not selected for #AsianGames #ShikharDhawan #India pic.twitter.com/IoPJ2GzyTW— Dhivakar G (@Dhivakar_25) July 14, 2023
बीसीसीआई(BCCI)की सेलेक्शन कमेटी ने सिर्फ शिखर धवन(Shikhar Dhawan)को ही नहीं बल्कि दो अन्य क्रिकेटरों को भी एशियाई गेम्स की टीम से बाहर रखा(BCCI-kept-out-Shikhar-Dhawan-from-Asian-Games-2023-team)है,इनमें दूसरा नाम 32 साल के पेसर हर्षल पटेल (Harshal Patel) का है और तीसरा नाम अनुभवी पेसर ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) का है।
यानि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने धवन सहित कुल तीन खिलाड़ियों को एशियाई खेलों से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इससे इनके फैंस को गहरा झटका लगा है।
और सबसे ज्यादा हैरानी उन्हें एशियाई खेलों में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपे जाने पर हुई(BCCI-kept-out-Shikhar-Dhawan-from-Asian-Games-2023-team-Ruturaj-Gaikwad-gets- captaincy-fans-reacted)है,जिन्होंने महज एक वनडे खेला है।
जिसकी मेजबानी चीन के हांगझोउ शहर को सौंपी गई है। फाइनल मुकाबला 8 अक्टूबर को होगा।
ऐसे में बीसीसीआई ने ऐसे खिलाड़ियों का चयन किया है जो विश्व कप(World Cup) की टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
बीसीसीआई द्वारा एशियाई खेलों के लिये चुने गए खिलाड़ियों की टीम में शिखर धवन का नाम नहीं हैं जो फैन्स को चौंका रहा(BCCI-kept-out-Shikhar-Dhawan-from-Asian-Games-2023-team)है।
दरअसल, उम्मीद यही थी कि धवन को भारतीय बी टीम की कप्तानी दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है। एशियाई खेलों के लिये चुने गए भारतीय टीम में ऋतुराज गायकवाड़(Ruturaj-Gaikwad)को कप्तान नियुक्त किया गया है।
NEWS 🚨- Team India (Senior Men) squad for 19th Asian Games: Ruturaj Gaikwad (Captain), Yashasvi Jaiswal, Rahul Tripathi, Tilak Varma, Rinku Singh, Jitesh Sharma (wk), Washington Sundar, Shahbaz Ahmed, Ravi Bishnoi, Avesh Khan, Arshdeep Singh, Mukesh Kumar, Shivam Mavi, Shivam…
— BCCI (@BCCI) July 14, 2023
तो क्या धवन वर्ल्ड कप की टीम इंडिया में होंगे शामिल ?
एशियाई खेलों के लिये टीम चुनने से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने पहले ही कहा था कि शे़ड्यूल ओवरलैप होने के कारण ऐसे खिलाड़ियों को चुना जाएगा जो विश्व कप की टीम का हिस्सा लगभग नहीं होंगे।
ऐसे में धवन का एशियाई खेलों टीम में न चुनना इस बात की ओर इशारा है कि उनके नाम का विचार विश्व कप की टीम के लिए भी किया जा सकता है।
हालांकि ऐसा होना न के बराबर है।
क्योंकि टीम इंडिया के पास शुभमन गिल और जायसवाल जैसे ओपनर बल्लेबाज हैं जो रोहित के साथ ओपनिंग करने के लिए बिल्कुल तैयार बैठे हैं। विकल्प ओपनर के तौर पर जायसवाल को वनडे टीम में शामिल किया जा सकता है।
Highlights Asia Cup PAKvIND : रिजवान-नवाज़ की आंधी में भारत उड़ा, पाक ने भारत को हराया
क्या खत्म हो गया शिखर धवन का करियर?
एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया में धवन को शामिल न करके बीसीसीआई ने दिग्गज क्रिकेटर के करियर को लेकर बड़ा इशारा कर दिया है।
यानी अब धवन ‘भारत ए टीम’ ही नहीं बल्कि अब ‘बी टीम’ के लिए भी टीम मैनेजमेंट की रणनीति का हिस्सा नहीं(BCCI-kept-out-Shikhar-Dhawan-from-Asian-Games-2023-team) हैं।
भारत के गब्बर इस समय भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेंट से बाहर हैं।
धवन ने आखिरी बार भारत के लिए टेस्ट मैच सितंबर 2018 में खेला था, तो वहीं वनडे मैच दिसंबर 2022 में खेला था। इसके अलावा टी20 (T-20) इंटरनेशनल में वह आखिरी बार जुलाई 2021 में खेले थे।
ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा एशिया कप से बाहर,इन्हें मिली जगह
डालें शिखर धवन के करियर पर एक नजर
धवन ने अबतक भारत के लिए 34 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 2315 रन बनाए हैं तो वहीं, वनडे में 167 मैच खेले हैं।
वनडे में धवन के नाम 6793 रन दर्ज है। वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में धवन ने अपने करियर में अबतक 68 मैच खेले हैं और कुल 1759 रन बना पाने में सफल रहे हैं।
टेस्ट में धवन के नाम 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है।
वनडे में धवन ने 17 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा टी-20 में धवन के नाम 11 अर्धशतक दर्ज है।
IPL 2022:सामने आया IPL के 15वें सीजन का शेड्यूल,देखें,पहला मैच CSK vs KKR के बीच
शिखर धवन को एशियाई खेलों से बाहर करने पर भड़के फैंस
सोशल मीडिया पर फैन्स धवन के टीम में न चुने जाने पर लगातार कमेंट कर रहे(BCCI-kept-out-Shikhar-Dhawan-from-Asian-Games-2023-team-fans-reacted) हैं। फैन्स बीसीसीआई से खफा हैं।
फैन्स का मानना है कि धवन अभी भी भारत के बेस्ट बल्लेबाज हैं और उनका कम से कम एशियाई खेलों के लिए चुनी गई भारतीय टीम में होना चाहिए था।
बता दें कि एशियाई खेलों में क्रिकेट आखिरी बार 2014 में खेला गया था जब भारत ने हिस्सा नहीं लिया था।
Very sad for Shikhar Dhawan 💔💔💔
He has not selected for #AsianGames #ShikharDhawan #India pic.twitter.com/IoPJ2GzyTW— Dhivakar G (@Dhivakar_25) July 14, 2023
टीम इंडिया इस प्रकार हैं-Indian Cricket Team Announcement
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे , प्रभसिमरन सिंह
स्टैंडबाय : यश ठाकुर , साइ किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साइ सुदर्शन
Cricket : रोहित की चोट या विराट की नाराजगी..? करोड़ों क्रिकेट प्रेमीयों का दिल फिर हुआ छलनी
BCCI-kept-out-Shikhar-Dhawan-from-Asian-Games-2023-team