Asia Cup 2022 PAKvIND super four match-2 pakistan beat india by 5 wickets man of the match Mohammad Nawaz
दुबई (समयधारा) : पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा अपनी पिछली हार का बदला ले लिया l
आज के मैच में भारत के लिए कुछ भी अच्छा नहीं हुआ l ख़राब क्षेत्ररक्षण ने भारत को हार दिलाई l
पाकिस्तान ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनायें l
जवाब में पाकिस्तान ने 5 विकेट से मैच जीत लिया l
Asia Cup Match Preview INDvsPAK-पाकिस्तान ने बदला लेने का बनाया यह फाडू प्लान
Asia Cup Match Preview INDvsPAK-पाकिस्तान ने बदला लेने का बनाया यह फाडू प्लान
पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज़ को उनकी बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब मिला l
भारत ने रविन्द्र जडेजा की जगह आज दीपक हुड्डा को खिलाया l पर उसका यह बदलाव काम नहीं कर पाया l
भूतपूर्व कप्तान विराट कोहली के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर टिक कर नहीं खेल सका l
कोहली ने 60 महत्वपूर्ण रन बनायें l वही राहुल 28(20) रोहित ने 28(16) रनों का योगदान दिया l
इसके अलावा सूर्यकुमार यादव 13(10) पंत 14(12) दीपक हुड्डा 16()14 के अलावा रवि बिश्नोई ने 8(2) रन बनायेंl कुल मिलाकार भारत ने 181 रन बनायें l
जवाब में पाकिस्तान ने संभल कर खेलना शुरू किया l 22 रन पर पाक का पहला और 63 रन पर दूसरा विकेट गिराl
पर इसके बाद रिजवान और नवाज़ ने भारतीय बॉलर्स की जमकर धुलाई की l
136 रनों पर नवाज़ के आउट होने के बाद भी पाक ने मैच में पकड़ बनायें रखी और अंत में ख़राब क्षेत्ररक्षण
और आसान से कैच टपकाने की वजह से भारत ने मैच 5 विकेट से गंवा दियाl
इससे पहले,
क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक हफ्ते में दूसरी बार एक और सुनहरा मौक़ा हाथ लगा है l
आज सुपर फोर में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान का कडा मुकाबला देखने को मिलेगा l
पिछले मुकाबलें में भारत ने हार्दिक पांड्या के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को हराया l
Highlights Asia Cup PAKvsIND-हार्दिक ने भारत को 5 विकेट से मैच जीताया, MOM-हार्दिक पांड्या
पर अपने पिछले मुकाबलें में पाकिस्तान ने हांगकांग को 155 रनों के भारी अंतर से हराकर भारत को चेतावनी दी है कि उसे कम न आंके l
आज जब यह दोनों टीमें दुबई के उसी मैदान में एक बार आमने सामने होंगी तो,
इनके बीच वही रोमांच वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है जिसका क्रिकेट प्रेमी इन्तजार करते रहते है l
इन सब बातो के बीच पाकिस्तान ने भारत के हर एक खिलाड़ी को घेरने का प्लान बनाया हैl
उन्होंने विराट कोहली सहित रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को लेकर विशेष प्लान बनाया है l
उन्होंने भारतीय खिलाडियों के बैटिंग लाइन अप को तोड़ने का फाडू प्लान बनाया है l
इसके लिए उनके बॉलरों ने नेट पर खूब मेहनत की है l Asia Cup 2022 PAKvIND super four match-2 pakistan beat india by 5 wickets man of the match Mohammad Nawaz
उनके इस अंदाज से भारतीय खिलाडीयों को उन्हें कम आंकने की गलती नहीं करनी चाहियें l
उधर भारतीय टीम के कोच द्रविड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कहा,
ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा एशिया कप से बाहर,इन्हें मिली जगह
‘कोहली भी एक ब्रेक के बाद वापस आ रहा है, यह देखकर अच्छा लगा कि वह नए सिरे से खेल रहा है।
वह इन सभी मैचों को खेलने के लिए उत्सुक है। उसे मैदान में समय बिताने का मौका मिला और उम्मीद है कि वह यहां से और अच्छा करेगा।
द्रविड़ ने एक बार फिर से यह बताने की कोशिश की कि कोहली की लय उनके लिए चिंता का सबब नहीं है।
उन्होंने लोगों से किसी एक खिलाड़ी के आंकड़ों पर ज्यादा ध्यान नहीं देने की अपील की।द्रविड़ ने कहा,
‘हमारे लिए, यह वास्तव में मायने नहीं रखता कि वह कितने रन बनाता है। खासकर विराट के साथ,
लोग उसके आंकड़ों को लेकर थोड़ा जुनूनी हो जाते हैं। हमारे लिए, यह वास्तव में उसके बारे में नहीं है।
यह खेल के विभिन्न चरणों में उनके द्वारा किए गए योगदान के बारे में है। टी20 में छोटी पारी भी बड़ा अंतर पैदा कर सकती है।
पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच से बाहर रहे ऋषभ पंत के बारे में उन्होंने कहा कि वह विकेटकीपर के लिए पहले विकल्प नहीं है।
उन्होंने टी20 विश्व कप की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘टीम में कोई पहली पसंद का विकेटकीपर नहीं है।
हम परिस्थितियों, मैदान के हालात और प्रतिद्वंद्वी टीम के अनुसार खेलते हैं और उसी के अनुसार सर्वश्रेष्ठ एकादश का चयन करते है।
द्रविड़ ने कहा, हर एक स्थिति के लिए पहली पसंद का अंतिम एकादश नहीं हो सकता। यह अलग अलग होगा।
Live Asia Cup PAKvsIND- पाक 147 रनों पर ढेर, भारत का पहला विकेट गया 50-2 (8.0)
उस दिन पाकिस्तान के खिलाफ, हमें लगा कि दिनेश (कार्तिक) हमारे लिए सही विकल्प थे।
इंडिया प्लेयिंग इलेवन (India Playing XI)
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार
Asia Cup 2022 PAKvIND super four match-2 pakistan beat india by 5 wickets man of the match Mohammad Nawaz
पाकिस्तान प्लेयिंग इलेवन (Pakistan Playing XI)
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदील शाह, हैदर अली, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह
Asia Cup – भारत पाक के महामुकाबले से पहले जाने यह महत्वपूर्ण अपडेट