breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

India Legends का धमाल Srilanka Legends को हरा “रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज” की अपने नाम

युसूफ पठान को मैन ऑफ़ द मैच का खिताब व मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब श्रीलंका कप्तान तिलकरत्ने दिलशान को दिया गया l

road safety world series final india legends beats srilanka legends

रायपुर (समयधारा): भारत ने इंग्लैंड से टी 20 सीरीज जीतने के एक दिन बाद ही एक और कमाल कर दिया l 

इंडिया लीजेंड्स ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के फाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स को हरा  रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज  टी20 टूर्नमेंट का खिताब जीत लिया l 

इंडिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 181 रन का स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका लीजेंड्स को निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 167 रन पर रोक दिया। 

पठान बंधुओं के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को 14 रन से हरा दियाl 

फाइनल में युसूफ पठान के हरफनमौला प्रदर्शन ने इंडिया लीजेंड्स को आसानी से जीत दिला दी l

यूसुफ पठान ने बल्लेबाजी में नाबाद 62 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया।

यूसुफ ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट और इरफान पठान ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट लिए।

वहीं, मनप्रीत सिंह गोनी और मुनाफ पटेल ने भी एक-एक विकेट लिया।

श्रीलंका के लिए सनथ जयसूर्या ने 35 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की बदौलत 43 रन बनाए।

उनके अलावा कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने 21, चमारा सिल्वा ने दो, उपुल थरंगा ने 13, चिंतका जयसिंघे ने 40 और कौशल्या वीरारत्ने ने 38 रन बनाए।

road safety world series final india legends beats srilanka legends

भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 181 रन बनायें l

भारत की और से युवराज सिंह (60)  युसूफ पठान (62) व सचिन तेंडुलकर (30) ने सर्वाधिक रन बनायें l

युवराज और पठान की शानदार साझेदारी से भारत ने 181 रनों का महत्वपूर्ण व् चुनौती पूर्ण स्कोर खडा किया l

road safety world series final india legends beats srilanka legends

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल में भारत की जीत के हीरो रहे युसूफ पठान को मैन ऑफ़ द मैच का खिताब मिला l

वही प्लेयर ऑफ़ द फाइनल का खिताब युवराज सिंह को मिला l मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब श्रीलंका कप्तान तिलकरत्ने दिलशान को मिला l

उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन और सबसे अधिक विकेट लेकर यह ख़िताब अपने नाम किया l

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button