![Rohit-Sharma-New-ODI-Captain Replace-Virat-Kohli, Cricket-जानियें आखिर क्यों कटा विराट का ODI कप्तानी से भी पत्ता,Cricket news in hindi, BCCI](/wp-content/uploads/2021/09/rohit-sharma-virat-kohli.webp)
Rohit-Sharma-New-ODI-Captain Replace-Virat-Kohli
मुंबई (समयधारा) : इस समय भारतीय क्रिकेट (BCCI-Cricket) में बड़े बदलाव जारी है l
पिछले दिनों टी-20 की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में सौपी गयी l और अब वन डे टीम की कप्तानी भी रोहित शर्मा को दे दी गयी है l
विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे और टी20 मैचों में भारतीय टीम के कप्तान होंगे।
Live Score INDvNZ – भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को 372 रनों से हरा 1-0 से सीरीज पर किया कब्जा
Live Score INDvNZ – भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को 372 रनों से हरा 1-0 से सीरीज पर किया कब्जा
BCCI ने बुधवार शाम को इसका ऐलान किया। वहीं एक अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, अंजिक्य रहाणे को टेस्ट मैचों की उप-कप्तानी से हटा दिया गया है।
BCCI ने अंजिक्य रहाणे की जगह रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया है।
टेस्ट मैचों में विराट कोहली कप्तान बने रहेंगे। भारत को दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट खेलने हैं।
वर्ल्ड कप से पहले ही विराट कोहली पर कप्तानी पद से हटने का दबाव बन गया था l
कहा जा रहा था कि वह बहुत ही अक्कड़ में आ गए थे इतना ही नहीं सिलेक्शन कमिटी अब किसी और के ऊपर यह जिम्मेदारी सौपना चाहती थी l
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की हार के बाद विराट कोहली पहले ही टी20 टीम की कप्तानी से हट चुके हैं।
BCCI ने एक बयान में कहा, “चयन समिति ने रोहित शर्मा को एकदिवसीय और टी-20 टीम के कप्तान के रूप में नामित करने का फैसला किया है।”
इससे पहले कोहली ने एक बयान में कहा था, “टीम ने जिस तरह से खेला है, उस पर मुझे बहुत गर्व है।
अब मुझे लगता है कि इस टीम को आगे बढ़ाने का समय आ गया है।
जाहिर तौर पर रोहित यहां हैं और वह काफी पहले से टीम में अहम भूमिका निभा रहे हैं।”
Rohit-Sharma-New-ODI-Captain Replace-Virat-Kohli
BCCI ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की भी घोषणा कर दी है।
26 दिसंबर से शुरू हो रही यह टेस्ट सीरीज, ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी।
इस सीरीज के तहत, पहला टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन में,
दूसरा टेस्ट 3-7 जनवरी तक जोहान्सबर्ग में और तीसरा टेस्ट 11-15 जनवरी के बीच केपटाउन में होगा।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम की घोषणा अभी नहीं हुई है।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा , मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।
स्टैंड बॉय खिलाड़ी: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अरजान नागसवाला।
बता दें कि चोट के कारण रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, अक्षर पटेल और राहुल चाहर सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
यह सभी खिलाड़ी अभी रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं।