भारत में पाकिस्तान की जीत पर फूटे पटाखे! बौखलाएं सहवाग-गंभीर,मचा घमासान
इन सबके बीच कुछ खबरें यह भी आई कि देश के कुछ हिस्सों में पाकिस्तान की जीत पर पटाखे जलाएं गए है। हालांकि इनमें कितनी सच्चाई है,यह फिलहाल पता नहीं।लेकिन इन खबरों को देखकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और भाजपा सांसद व क्रिकेटर गौतम गंभीर खासे आक्रामक मूड में इंटरनेट पर उतर आएं है।
Sehwag-Gambhir-reacted-on-Firecrackers-burst-in-India-over-Pakistan victory-in-T-20-world-cup
नई दिल्ली:वर्ल्ड कप की किसी भी फॉर्म में भारत 29 साल बाद पहली बार पाकिस्तान के हाथों हार गया। टी-20वर्ल्ड कप इस बार पाकिस्तान ने जीत(Pakistan victory-in-T-20-world-cup) लिया।
इसके बाद जहां एक ओर पाकिस्तान में जश्न मनाया गया तो वहीं दावा किया जा रहा है कि देश के कुछ हिस्सों में भी पाकिस्तान की जीत पर पटाखे जलाएं गए।
जहां,पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस टी-20 वर्ल्ड कप(T-20 World Cup)में पाकिस्तान की जीत से खुश है, तो वहीं भारतीय क्रिकेट फैंस बेहद नाराज।
बात इतनी बढ़ चुकी है कि इंटरनेट पर क्रिकेटर्स की ट्रोलिंग हो रही है।
Sehwag-Gambhir-reacted-on-Firecrackers-burst-in-India-over-Pakistan victory-in-T-20-world-cup
सिर्फ इतना ही नहीं, अब जीत-हार का यह मुद्दा राष्ट्रभक्ति और देशभक्ति से जोड़ा जाने लगा है।
इन सबके बीच कुछ खबरें यह भी आई कि देश के कुछ हिस्सों में पाकिस्तान की जीत पर पटाखे जलाएं गए है।
Match Preview INDvsPAK : क्या टूटेगा जीत का रिकॉर्ड या बनेगा नया रिकॉर्ड
हालांकि इनमें कितनी सच्चाई है,यह फिलहाल पता नहीं।लेकिन इन खबरों को देखकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और भाजपा सांसद व क्रिकेटर गौतम गंभीर खासे आक्रामक मूड में इंटरनेट पर उतर आएं है।
Sehwag-Gambhir-reacted-on-Firecrackers-burst-in-India-over-Pakistan victory-in-T-20-world-cup
अपनी हमलावर बैटिंग के लिए प्रख्यात वीरेंद्र सहवाग के एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है।
उन्होंने लिखा कि ‘दिवाली के दौरान पटाखे बैन हैं,लेकिन कल देश के कई हिस्सों में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए पटाखे छोड़े गए।अच्छा, वो लोग क्रिकेट की जीत का जश्न मना रहे होंगे। तो दिवाली में पटाखे जलाने में क्या हर्ज है। ऐसा पाखंड क्यों? सारा ज्ञान तभी याद आता है।’
क्रिकेटर युवराज सिंह गिरफ्तार,अनुसूचित जाति पर की अपमानजनक टिप्पणी,मिली जमानत
Sehwag-Gambhir-reacted-on-Firecrackers-burst-in-India-over-Pakistan victory-in-T-20-world-cup
Firecrackers are banned during Diwali but yesterday in parts of India there were firecrackers to celebrate Pakistan ‘s victory. Achha they must have been celebrating victory of cricket. Toh , what’s the harm in fireworks on Diwali. Hypocrisy kyun ,Saara gyaan tab hi yaad aata hai
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 25, 2021
हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का यह ट्वीट किस घटना के लिए है।
लेकिन इसे पाकिस्तान की जीत पर पटाखे जलाने के दावों पर किया जा रहा…समझा जा रहा है।
आपको बता दें, आज सुबह भारत-पाकिस्तान मैच(IndVsPak) के बाद कुछ जगहों से छात्रों के बीच मारपीट की खबरें ज़रूर आई हैं।
लेकिन उसकी अभी जांच चल रही है। दूसरी तरफ, इंटरनेट पर पाकिस्तान की जीत के बाद जश्न के कुछ वीडियो भारत के बताकर खूब शेयर किए जा रहे हैं।
Hey team India time to take the knee to protest former cricketer Sehwag’s bigotry. Will you do it? pic.twitter.com/9hcXbzLx21
— Swati Chaturvedi (@bainjal) October 25, 2021
लेकिन समयधारा अभी इन वीडियो के ऑथेंटिक होने का दावा नहीं कर सकता।
इसलिए हमने उन्हें आपके साथ साझा नहीं किया है।
वहीं दूसरी ओर, भाजपा नेता गौतम गंभीर जोकि पूर्वी दिल्ली से सांसद भी हैं और उससे पहले टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज भी थे, ने ट्वीट करके लिखा है कि ,पाकिस्तान की जीत पर पटाखे जलाने वाले भारतीय नहीं हो सकते। हम अपनी टीम के साथ खड़े हैं! #Shameful।
Sehwag-Gambhir-reacted-on-Firecrackers-burst-in-India-over-Pakistan victory-in-T-20-world-cup
Those bursting crackers on Pak winning can’t be Indian! We stand by our boys! #Shameful
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) October 25, 2021
सहवाग ने भी गंभीर की तरह सिर्फ अपने दिल की बात रखी है। पर वो किस घटना पर है, यह साफ नहीं किया है।जैसाकि गंभीर ने किया है।
इस बीच इंटरनेट पर गंभीर और वीरेंद्र सहवाग का कुछ लोगों ने समर्थन किया है तो कुछ ने साफ-साफ शब्दों में नसीहत दे डाली है।
गौरतलब है कि दुबई में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया।
वर्ल्ड कप(World Cup) के इतिहास में यह पहला मौका था जब पाकिस्तानी टीम को भारत के खिलाफ जीत (Pakistan wins T-20 World Cup)मिली।
This is why Sehwag and Gambhir were one of the finest opening pair of Indian Cricket 😂 pic.twitter.com/jmoBVYHkBa
— DEBARATI (@DebAnu2002) October 25, 2021
इससे पहले तक खेले गए कुल 12 मैचों में जीत टीम इंडिया(Team India) के पाले में ही रही थी।
IPL में किसके हाथ लगी Orange-Purple Cap किन-किन को मिले अवार्ड और क्यों
पाकिस्तान(Pakistan) के लिए यह एक किस्म की बड़ी उपलब्धि थी, जो मैच के बाद टीम के जश्न में साफ झलक रहा था। वहीं, भारत(India) के लिए सेमीफाइनल की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है।
So Sehwag claims that women observing Karwa Chauth were actually celebrating Pakistan’s victory. https://t.co/oJBrJ1NN3q
— Saket Gokhale (@SaketGokhale) October 25, 2021
खासकर अगला मुकाबला बेहद ही अहम हो गया है जो न्यूजीलैंड के लिए साथ है।
यह मैच 31 अक्टूबर को खेला जाएगा।
Sehwag-Gambhir-reacted-on-Firecrackers-burst-in-India-over-Pakistan victory-in-T-20-world-cup