breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेलदेशराज्यों की खबरें
Trending

क्रिकेटर युवराज सिंह गिरफ्तार,अनुसूचित जाति पर की अपमानजनक टिप्पणी,मिली जमानत

सोशल मीडिया(social media)पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें युवराज जातिवादी टिप्पणी करते हुए सुनाई दे रहे थे। उन्होंने कहा था, “ये (जातिसूचक शब्द) लोगों कोई काम नहीं है क्या युजी को.. युजी को देखा कैसा वीडियो डाला है।”

Yuvraj-Singh-arrested-for-casteist-remarks-against-scheduled-caste released-on-interim-bail

नई दिल्ली:क्रिकेटर युवराज सिंह(Yuvraj-Singh)रविवार को हरियाणा की हिसार पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए।

उन्होंने अनुसूचित जाति(scheduled-caste)के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। हालांकि थोड़ी देर बाद युवराज सिंह को अंतरिम जमानत भी मिल गई और अब वह रिहा हो गए(Yuvraj-Singh-arrested-for-casteist-remarks-against-scheduled-caste released-on-interim-bail) है।

दरअसल,भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी(Indian cricket team)युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा के साथ चैट में युजवेंद्र चहल(Yuzvendra Chahal)को लेकर जातिगत टिप्पणी कर दी थी।

इसी मामले को लेकर हिसार के हांसी में युवराज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।

Cricket Breaking : 1983 वर्ल्ड कप के HERO यशपाल शर्मा नहीं रहे, कपिल देव का आया रोना जानियें क्या कहा उन्होंने

हांसी की पुलिस अधीक्षक नितिका गहलौत ने कहा कि युवराज हाई कोर्ट के निर्देशानुसार हिसार में जांच अधिकारी डीएसपी विनोद शंकर के समक्ष जांच में शामिल हुए।

उन्होंने कहा, ‘गिरफ्तारी के बाद उन्हें अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया गया। हम क्रिकेटर का फोन पहले ही बरामद कर चुके हैं।’

युवराज सिंह के खिलाफ धारा 153 ए और 153 बी और एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था।

IPL में किसके हाथ लगी Orange-Purple Cap किन-किन को मिले अवार्ड और क्यों

Yuvraj-Singh-arrested-for-casteist-remarks-against-scheduled-caste released-on-interim-bail

बता दें कि युवराज सिंह कुछ समय पहले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम(Instagram)लाइव चैट सेशन पर बात कर रहे थे।

इस दौरान दोनों के बीच युजवेंद्र चहल को लेकर बात हो रही थी, तभी युवराज ने कथित दौर पर जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था।

सोशल मीडिया(social media)पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें युवराज जातिवादी टिप्पणी करते हुए सुनाई दे रहे थे। उन्होंने कहा था, “ये (जातिसूचक शब्द) लोगों कोई काम नहीं है क्या युजी को.. युजी को देखा कैसा वीडियो डाला है।”

हिसार के हांसी में दलित अधिकार कार्यकर्ता और एडवोकेट रजत कलसन द्वारा युवराज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

कलसन ने युवराज की गिरफ्तारी की मांग की थी। दरअसल, सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो की क्लिप बनाई और इसे वायरल कर दिया। बाद में यह मामला तुल पकड़ लिया।

IPL Final : कोलकाता को 27 रनों से हरा चेन्नई ने चौथी बार खिताब पर जमाया कब्जा

 

 

Yuvraj-Singh-arrested-for-casteist-remarks-against-scheduled-caste released-on-interim-bail

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button