Google Doodle आज सेलिब्रेट कर रहा है-‘शह और मात’ के खेल शतरंज को, इतिहास बना गुकेश बने विश्व चैंपियन
चाइना के डिंग लिरेन को हरा सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बन डी गुकेश ने चेस में रचा इतिहास
Google Doodle on Chess D-Gukesh Youngest World Champion In History Of Shatranj Defeats China Ding-Liren
सिंगापूर/नईं दिल्ली (समयधारा) : एक तरफ आज गूगल (#Google) अपने डूडल (#Doodle) के द्वारा विश्व (#World) के सबसे पुराने खेलों (#Sports) में से एक शतरंज (#Chess) को डूडल(Doodle) के द्वारा सम्मानित कर रहा है,
तो वही दूसरी तरफ कल ही भारत (#India) ने इतिहास (History) रचते हुए वर्ल्ड शतरंज चैंपियनशिप का खिताब(#Title) अपने नाम कर लिया l
इतना ही नहीं महज 18 साल की उम्र में यह खिताब जीत भारत के डी गुकेश (#DGukesh) ने इतिहास लिख दिया l
Today’s Friday the 13th:आज है 13 तारीख,दिन शुक्रवार,जानें क्यों माना जाता है इसे अशुभ?
गूगल डूडल ( Googl Doodle )
पहले बात कर लेते है “गूगल” के “डूडल” की – गूगल(#google) ने 13 दिसंबर को शतरंज (#chess) का डूडल(#doodle) बना इस खेल(Sports) का जश्न(#Celebration) मना रहा हैl
Google Doodle on Chess D-Gukesh Youngest World Champion In History Of Shatranj Defeats China Ding-Liren
शतरंज का खेल सफ़ेद और काले 64 खानों (#Board) का खेल है, जो दो व्यक्तियों के बीच उनकी रणनीतिक कौशल का खेल है l आज कल या खेल कंप्यूटर और मनुष्य के बीच भी खेला जाता है l
इस खेल में यानी शतरंज में आपके दिमाग सहित आपके धैर्य आपकी रणनीति की परीक्षा होती है l
शह और मात (#Checkmate) के इस खेल में विजेता वही होता है जो अपने कौशल द्वारा अपने प्रतिद्वंद्वी को हरा देता है l
FIFA World Cup 2034: सऊदी अरब के हाथ ‘फीफा वर्ल्ड कप 2034’ मेजबानी की मशाल
वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप (World Chess Championships) :
वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप (#WorldChessChampionships) में भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने वर्ल्ड शतरंज चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है।
Google Doodle on Chess D-Gukesh Youngest World Champion In History Of Shatranj Defeats China Ding-Liren
गुकेश गुरुवार (12 दिसंबर) को 14वीं और अंतिम बाजी में चीन(#China) के डिंग लिरेन को हराकर सबसे युवा शतरंज विश्व चैंपियन बने।
उनकी उम्र महज 18 साल है। भारतीय ग्रैंडमास्टर सिंगापुर में हुए रोमांचक 14वीं और आखिरी बाजी में गत चैंपियन को हराकर विश्व विजेता बने।
Google का AI की दुनिया में नया धमाका-Gemini 2.0 लॉन्च; इन 10 पॉवरफुल और स्मार्ट फीचर्स से है लैस
गुकेश ने 14 बाजी के इस मुकाबले की आखिरी क्लासिकल (#Classical) बाजी जीतकर लिरेन के 6.5 के मुकाबले जरूरी 7.5 अंक के साथ खिताब जीता।
यह बाजी हालांकि अधिकांश समय ड्रॉ (#Draww) की ओर जाती दिख रही थी।
गुरुवार को गुकेश की खिताबी जीत से पहले रूस (#Russia) के दिग्गज गैरी कास्पारोव सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन थे l
जिन्होंने 1985 में अनातोली कार्पोव को हराकर 22 साल की उम्र में खिताब जीता था।
Google Doodle on Chess D-Gukesh Youngest World Champion In History Of Shatranj Defeats China Ding-Liren
गुकेश इस साल की शुरुआत में कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने के बाद विश्व खिताब के लिए चुनौती पेश करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी (#youngest sports person) बने थे।
वह दिग्गज विश्वनाथन आनंद के बाद वैश्विक खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं। पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद ने अपना आखिरी खिताब 2013 में जीता था।
विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीतने के बाद डी गुकेश ने कहा कि मैं पिछले 10 सालों से इस पल का सपना देख रहा था। मुझे खुशी है कि मेरा यह सपना पूरा हुआ।
उन्होंने कहा कि मैं थोड़ा भावुक हो गया था क्योंकि मुझे जीत की उम्मीद नहीं थी। लेकिन फिर मुझे आगे बढ़ने का मौका मिला।
IPL Auction 2025 All Updates-जानें किस-किस पर हुई किस्मत मेहरबान, कौन नहीं बचा पाया अपनी शान
मैच में 13 उतार-चढ़ाव भरे खेलों के बाद अंतिम मुकाबले में दोनों प्रतियोगी बराबरी पर थे। दोनों ने 6.5 अंक हासिल किए थे।
Google Doodle on Chess D-Gukesh Youngest World Champion In History Of Shatranj Defeats China Ding-Liren
उन्हें विश्व चैंपियन का खिताब जीतने के लिए एक अंक की जरूरत थी। सफेद मोहरों से खेल रहे डिंग ने एक बहादुरी भरा कदम उठाया।
अपने आजमाए हुए लंदन ओपनिंग को स्थगित कर दिया और रिवर्स ग्रुनफील्ड का विकल्प चुना।
इससे यह पता चला कि डिफेंडिंग चैंपियन किसी भी कीमत पर आसान ड्रॉ के लिए समझौता नहीं करना चाहता। हालांकि गुकेश ने खुद को नहीं हिलाया।
(इनपुट एजेंसी से भी)