breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएल-13क्रिकेटखेल
Trending

IPL 2020 Final: मुंबई इंडियंस की 5वीं बार ऐतिहासिक जीत,दिल्ली को 5 विकेट से हराया

IPL Final Highlights : बोल्ट की घातक गेंदबाजी, कप्तान रोहित की विस्फोटक बल्लेबाजी से मुंबई ने दिल्ली को हरा रिकॉर्ड 5वीं बार आईपीएल पर कब्जा जमाया

ipl-2020-final-update mumbai-indians-historic-victory-beats-delhi-capitals-by-5-wickets wins-5th-time-trophy

दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)ने 5वीं बार ट्रॉफी हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।

मुंबई ने मंगलवार को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को पांच विकेट से हरा दिया।

कप्तान रोहित शर्मा (68) की धमाकेदार पारी व मैन ऑफ़ द फाइनल  मैच ट्रेंट बोल्ट (30/3) की घातक गेंदबाजी ने एक बार फिर रिकॉर्ड 5वीं बार आईपीएल की ट्राफी मुंबई की झोली में डाल दी l 

फाइनल मैच  में दिल्ली ने टॉस जीत पहले बल्लेब्जाई की l दिल्ली ने  बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 156 रन बनाए।

इस लक्ष्य को मुंबई इंडियंस ने 18.4 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 157 रन बनाकर आसानी से  हासिल कर लिया।

ipl-2020-final-update mumbai-indians-historic-victory-beats-delhi-capitals-by-5-wickets wins-5th-time-trophy

मैच की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स ने बोल्ट के झटकों से उबरते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की फिफ्टी की बदौलत 7 विकेट पर 156 रन बनाए।

जवाब में मुंबई ने हिटमैन (51 गेंद, 5 चौके 4 छक्के, 68 रन) की कप्तानी पारी के दम पर लक्ष्य बेहद आसानी से पा लिया।

इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस ने टूर्नमेंट में खिताबी पंच जड़ दिया है। इससे पहले उसने 2013, 2015, 2017, 2019 में खिताब जीते थे।

बता दें कि मुंबई इंडियंस सबसे अधिक खिताब जीतने वाली टीम है।

श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के अर्धशतकों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने ट्रेट बोल्ट से मिले शुरुआती झटकों से उबरकर 7 विकेट पर 156 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया।

ipl-2020-final-update mumbai-indians-historic-victory-beats-delhi-capitals-by-5-wickets wins-5th-time-trophy

दिल्ली का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 22 रन था

लेकिन इसके बाद अय्यर (50 गेंदों पर नाबाद 65 रन, छह चौके, दो छक्के) और पंत (38 गेंदों पर 56 रन, चार चौके, दो छक्के) ने चौथे विकेट के लिए 96 रन जोड़कर स्थिति संभाली।

बोल्ट ने 30 रन देकर 3 और नाथन कूल्टर नाइल ने 29 रन देकर 2 विकेट लिए। दिल्ली ने अंतिम तीन ओवरों में केवल 20 रन बनाए।

पिच से उछाल मिल रही थी और दिल्ली के बल्लेबाज शुरू में उससे सामंजस्य नहीं बिठा पाए।

उसने पहले चार ओवर में ही मार्कस स्टोयनिस , अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन के विकेट गंवा दिए थे।

बोल्ट पिछले मैच में चोटिल हो गए थे लेकिन पूरी तरह से फिट होकर नयी गेंद संभाली और पहली गेंद पर ही स्टोयनिस को विकेटकीपर

क्विंटन डि कॉक के हाथों कैच कराकर दिल्ली के दांव का दम निकाल दिया।

ipl-2020-final-update mumbai-indians-historic-victory-beats-delhi-capitals-by-5-wickets wins-5th-time-trophy

इसके बाद उन्होंने नए बल्लेबाज रहाणे (दो) को भी विकेट के पीछे कैच कराया जबकि राहुल चाहर की जगह टीम में लिए गए

जयंत यादव (25 रन देकर एक) ने धवन (15) को बोल्ड करके अपने चयन को सही साबित किया।

अय्यर और पंत ने पारी संवारने का बीड़ा उठाया। इस बीच अय्यर जब 14 रन पर थे तब इशान किशन ने कवर पर उनका मुश्किल कैच छोड़ा।

पूरे आईपीएल में रन बनाने के लिए जूझने वाले पंत ने शुरू में टिककर खेलने को प्राथमिकता दी और स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान दिया।

ipl-2020-final-update mumbai-indians-historic-victory-beats-delhi-capitals-by-5-wickets wins-5th-time-trophy

दसवें ओवर में जब क्रुणाल पंड्या गेंदबाजी के लिए आए तो पंत ने दो गगनदायी छक्कों से उनका स्वागत किया।

इसके कारण रोहित शर्मा को बुमराह को गेंद सौंपनी पड़ी थी। रोहित ने गेंदबाजी में लगातार बदलाव किए लेकिन इन दोनों की एकाग्रता भंग करना मुश्किल था।

अय्यर ने पोलार्ड पर अपनी पारी का पहला छक्का लगाया। पंत ने कूल्टर नाइल पर फाइन लेग पर चौका लगाकर इस सत्र का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया।

इसी ओवर में उन्होंने हालांकि आसान कैच देकर अपना विकेट इनाम में दिया। लेकिन अय्यर टिके रहे।

ipl-2020-final-update mumbai-indians-historic-victory-beats-delhi-capitals-by-5-wickets wins-5th-time-trophy

उन्होंने 40 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया लेकिन बोल्ट ने दूसरे स्पैल में आकर शिमरोन हेटमयर (पांच) को नहीं टिकने दिया जिससे दिल्ली की डैथ ओवरों की रणनीति भी गड़बड़ा गई।

जवाब में 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने तूफानी अंदाज में शुरुआत की।

पहला ओवर करने आए आर. अश्विन को रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर अपने तेवर दिखाए तो दूसरे ओवर में कागिसो रबाडा को क्विंटन डि कॉक ने दो चौके और एक छक्का जड़ डाले।

फिर रोहित ने नॉर्त्जे को टारगेट किया और चौका-छक्का जड़ दिया। महज 4 ओवरों में मुंबई का स्कोर 45 रन हो गए थे।

ipl-2020-final-update mumbai-indians-historic-victory-beats-delhi-capitals-by-5-wickets wins-5th-time-trophy

हालांकि, क्विंटन डि कॉक 5वें ओवर की पहली ही गेंद पर स्टॉयनिश के शिकार हो गए। उनका कैच विकेट के पीछे पंत ने लपका।

डि कॉक ने 12 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्का की मदद से 20 रन बनाए।

यह अलग बात है कि इसी ओवर की अगली दो गेंदों में सूर्यकुमार यादव ने चौका-छक्का लगाते हुए मुंबई का स्कोर 50 रनों के पार पहुंचा दिया।

छह ओवर के बाद मुंबई के 1 विकेट पर 61 रन थे। रोहित शर्मा और सूर्यकुमार धांसू अंदाज में पारी आगे बढ़ा रहे थे कि

11वें ओवर में तेज सिंगल चुराने के चक्कर में रोहित दूसरी छोर पर पहुंच गए।

ipl-2020-final-update mumbai-indians-historic-victory-beats-delhi-capitals-by-5-wickets wins-5th-time-trophy

हालांकि, शुरुआत से ही ना ना ना करते दिखने वाले सूर्यकुमार ने कप्तान को बचाने के लिए अपना स्टेशन छोड़ दिया। वह 20 गेंदों में 19 रन बनाकर लौटे।

जब यह विकेट गिरा तो रोहित को अपनी गलती का अहसास हुआ। वह काफी निराश दिखे।

12वें ओवर में रोहित ने रबाडा को दो चौके जड़े और इस दौरान 36 गेंदों में इस सीजन की तीसरी हाफ सेंचुरी पूरी की।

यह दूसरा मौका है कि किसी भी आईपीएल फाइनल में दोनों टीमों के कप्तानों ने हाफ सेंचुरी पूरी की है।

इससे पहले 2016 में डेविड वॉर्नर और विराट कोहली ने फिफ्टी जड़ी थी। यह फइनल सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था।

ipl-2020-final-update mumbai-indians-historic-victory-beats-delhi-capitals-by-5-wickets wins-5th-time-trophy

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button