Highlights 4th match GTvsLSG IPL-2022 Gujarat beat Lucknow by 5wickets
मुंबई (समयधारा) : आईपीएल 2022 के चौथे मुखाब्लें में गुजरात ने लखनऊ को 5 विकेट से हरा आईपीएल में अपनी शुरुआत जीत के साथ की l
गुजरात टाइटंस (GT) ने टॉस जीत पहले लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) को बल्लेबाजी के लिए बुलाया l
लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.0 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए थे।
जवाब में 159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए।
मोहम्मद शमी मैन ऑफ द मैच रहे। जिन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए l
मैच की शुरुआत में मोहम्मद शमी ने पावर प्ले में तीन विकेट झटककर गुजरात को शानदार शुरुआत दिलायी।
उन्होंने पारी की पहली गेंद पर लखनऊ के कप्तान लोकेश राहुल को खाता खोले बगैर पवेलियन भेजने के बाद क्विंटन डि कॉक (सात) और मनीष पांडे (छह) को बोल्ड किया।
इस बीच दूसरे छोर से गेंदबाजी कर रहे वरुण आरोन (45 रन पर दो विकेट) की गेंद पर शुभमन गिल ने शानदार कैच लपक कर एविन लुईस की पारी खत्म किया।
Highlights 4th match GTvsLSG IPL-2022 Gujarat beat Lucknow by 5wickets
उन्होंने 10 रन बनाए। पावर प्ले के छह ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर चार विकेट पर 32 रन था।
लखनऊ की टीम ने पांचवें ओवर में 29 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद बदोनी और हुड्डा ने शानदार साझेदारी कर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
पदार्पण कर रहे आयुष बदोनी (54) और दीपक हुड्डा (55) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 87 रन की शानदार साझेदारी के दम पर लखनऊ ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
हुड्डा ने 41 गेंद की अपनी पारी में दो छक्के और छह चौके जड़े तो वहीं बदोनी ने इतनी ही गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और चार चौके लगाए।
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम को पहले ओवर में ही दुशमंता चमीरा (22 रन पर दो विकेट) ने शुभमन गिल खाता खोले बगैर आउट कर अच्छी शुरुआत दिलायी।
उन्होंने अपने अगले ओवर में विजय शंकर (04) को बोल्ड किया।
तीसरे ओवर की पहली गेंद पर 15 रन पर दो विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए हार्दिक पंड्या ने अपनी पारी की पहली और चौथी गेंद पर चौका लगाया।
आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे हार्दिक ने इसके बाद में मोहसिन खान और आवेश खान (33 रन पर एक विकेट) की गेंदों को सीमा रेखा के पार भेजा।
Highlights 4th match GTvsLSG IPL-2022 Gujarat beat Lucknow by 5wickets
उन्होंने रवि बिश्नोई की गेंद को दर्शकों के पास भेजकर गुजरात की पारी का पहला छक्का जड़ा। पंड्या बंधुओं की जंग में हार्दिक पर बड़े भाई क्रुणाल भारी पड़े।
उन्होंने पारी के 11वें ओवर की पहली गेंद पर मनीष पांडे के हाथों कैच कराकर हार्दिक की 28 गेंद में 33 रन की पारी को खत्म किया।
हार्दिक ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने वेड के साथ तीसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की।
दीपक हुड्डा ने अगले ही ओवर में मैथ्यू वेड को बोल्ड किया। वेड ने 29 गेंद की पारी में चार चौके की मदद से 30 रन बनाए।
जानियें IPL Mega Auction 2022 के नीलाम हुए 204 प्लेयर्स,551.7 करोड़ रुपये का हिसाब-किताब
अब क्रीज पर डेविड मिलर के साथ राहुल तेवतिया मौजूद थे।
लेकिन क्रुणाल, हुड्डा और बिश्नोई ने इसके बाद 13वें से 15वें ओवर में क्रमश चार, पांच और तीन रन देकर गुजरात पर शिकंजा कस दिया।
इस ओवर से 22 रन बने। तेवतिया ने इसके बाद 17वें ओवर में बिश्नोई का भी स्वागत छक्के से किया और इसी ओवर में दो और चौके जड़ मिलर के साथ 31 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की।
IPL Auction Live : ईशान किशन ने मारी बाजी 15.25 करोड़ में मुंबई पलटन में शामिल
मिलर ने 18वें ओवर में आवेश खान के खिलाफ छक्का लगाकर कर आईपीएल में 2000 रन पूरे किए लेकिन अगली ही गेंद पर राहुल को कैच थमा बैठे।