breaking_newsअन्य खेल खबरेंअन्य ताजा खबरेंखेल
Trending

Live-Asian-Games-2023 एशियाड में भारत ने रचा इतिहास, पदको की सेंचुरी लम्हा बना ख़ास

72 सालों में पहली बार भारत ने एशियाई खेलों में जीते 100 मेडल जीते है, और अभी भी भारत कई पदकों की दावेदारी की रेस में.

Live-Asian-Games-2023 india-medal-tally-100 gold-25-silver-35-bronze-40

हांगझोउ / नयी दिल्ली (समयधारा) : Highlights-Asian-Games-2023 एशियाड में भारत ने रचा इतिहास, पदको की सेंचुरी लम्हा बना ख़ास l

जी हाँ भारत ने एशियन गेम्स (asian games 2023) में अपना 100वां पदक लेकर इतिहास रच दिया l

72 सालों में पहली बार भारत ने एशियाई खेलों में जीते 100 मेडल जीते है, और अभी भी भारत कई पदकों की दावेदारी की रेस में है l 

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियाई खेलों में 100 मेडल जीतन पर भारतीय दल को बधाई दी है l

Highlights Asian Games – भारत चीन में गाढ़ रहा है झंडे, रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे है भारतीय बंदे

Highlights Asian Games – भारत चीन में गाढ़ रहा है झंडे, रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे है भारतीय बंदे

इससे पहले शानिवार को तीरंदाजी में चार पदक आए l

ओजस देवतले ने एशियाई खेलों में पुरुषों की कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता जबकि अभिषेक वर्मा को रजत पदक से संतोष करना पड़ा l

इससे पहले, 

Highlights Asian Games – भारत चीन में गाढ़ रहा है झंडे, रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे है भारतीय बंदे l

जी हाँ चीन में चल रहे एशियाई खेलों में भारत कमाल पर कमाल कर रहा है,

Live-Asian-Games-2023 india-medal-tally-100 gold-25-silver-35-bronze-40

भारत ने अब तक 18 गोल्ड 31 सिल्वर 32 ब्रॉन्ज मेडल यानी कुल 81 पदकों पर कब्जा कर लिया है l 

दिन का सबसे बड़ा आकर्षण जहां जेवलिन थ्रो में भारत का एतिहासिक स्वर्ण और रजत पदक रहाl

Saturday Status – हर गलती के बाद हममें से ज्यादातर लोग कहते हैं…

नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण, तो किशोर जेना ने रजत पदक पर कब्जा कियाl वहीं, ट्रैक एंड फील्ड में भी भारत का जलवा 11वें दिन भी जारी रहाl

पुरुषों की रिले रेस टीम ने चार गुणा चार सौ मीl रेस में स्वर्ण पर कब्जा किया, तो महिलाओं की 800 मीl

रेस में हरमिलन बैंस, चार गुणा चार सौ मी रिले रेस रेस और पुरुषों की पांच हजार मीl रेस में अविनाश साबले ने रजत पदक जीत लिया है,

तो  स्कवॉश में सौरव घोषाल ने फाइनल में प्रवेश करके रजत सुनिश्चत कर दिया हैl

वहीं, मुक्केबाजी में लवलीन ने रजत पदक दिलाया, तो हॉकी में फाइनल में जगह बना ली हैl

Live-Asian-Games-2023 india-medal-tally-100 gold-25-silver-35-bronze-40

ICC World Cup 2nd Match PAKvsNED – पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को 81 रनों से हराया

इससे पहले,

Asian Games 2023 के सातवें दिन भी भारत का शानदार प्रदर्शन जारी रहा l

अबतक भारत के पास 38 पदक आ गए हैं जिसमें 10 गोल्ड, 14 स‍िल्वर, 14 ब्रॉन्ज मैडल शामिल हैंl शनिवार का दिन भारतीय दल के लिए शानदार रहा थाl 

सातवें दिन भारत ने 2 गोल्ड समेत 5 मैडल जीतने में सफल रहा थाl

आज यानी 1 अक्टूबर को भी भारतीय दल अपने परफॉर्मेंस को आगो बढ़ाने की भरसक कोशिश करेंगेl

बता दें कि अबतक का जो परफॉर्मेंस भारतीय दल ने दिया है उसने फैन्स को गदगद कर दिया हैl 

एशियन गेम्स में आज बॉक्सर निकहत जरीन, एथलीट ज्योति याराजी और अविनाश साबले जैसे स्टार खिलाड़ी भारत के लिए शीर्ष मेडल जीतने के दावेदारों में से होंगेl

जहां ज्योति और अविनाश अपनी-अपनी श्रेणियों में पोडियम पर जगह बनाने का लक्ष्य रखेंगे, वहीं निकहत, जो पहले से ही ब्रॉन्ज मेडल सुनिश्चित कर चुकी हैं,

Asian Games 2023 Day6-भारत का जोरदार प्रदर्शन जारी, 8 सोने के साथ 33 पदकों पर कब्ज़ा

Asian Games 2023 Day6-भारत का जोरदार प्रदर्शन जारी, 8 सोने के साथ 33 पदकों पर कब्ज़ा

रविवार को अपने मेडल के रंग को बेहतर करने के लश्र्य के साथ बॉक्सिंग कोर्ट में उतरेंगीl

भारतीय निशानेबाजों पर भी रहेगी नजरl इसके अलावा गोल्फ में  अदिति अशोक से गोल्ड की उम्मीद रहेगीl 

इससे पहले,

Asian Games 2023 के छठे दिन भी भारत का शानदार प्रदर्शन जारी रहा l

आज भारत के युवा निशानेबाजों ने एशियाई खेलों के छठे दिन शुक्रवार को भी सोना उगलने का सिलसिला जारी रखाl

इससे देश ने छठे दिन दो स्वर्ण , चार रजत और दो कांस्य से कुल आठ पदक अपनी झोली में डालेl

भारत पदक तालिका में आठ स्वर्ण, 12 रजत और 13 कांस्य सहित कुल 33 पदक जीतकर चौथे स्थान पर चल रहा हैl

Live-Asian-Games-2023 india-medal-tally-100 gold-25-silver-35-bronze-40

चीन 105 स्वर्ण, 63 रजत और 32 कांस्य सहित 200 पदक जीतकर शीर्ष पर काबिज हैंl

भारतीय निशानेबाजों ने दो स्वर्ण और तीन रजत का इजाफा करके अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दिखायाl

पिछले छह दिन में भारतीय निशानेबाजों ने छह स्वर्ण और सात रजत समेत 18 पदक जीते हैंl

इससे पहले एशियाई खेलों की निशानेबाजी स्पर्धा में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2006 दोहा खेलों में था जब उसने 14 पदक जीते थेl

Live AsianGames Day5-एशियाई खेलों में भारत का शक्तिशाली प्रदर्शन जारी, गोल्ड मैडल का लगाया छक्का

इससे पहले,

एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारतीयों का शक्तिशाली प्रदर्शन जारी है l 

भारतीयों ने 6 गोल्ड सहित अब तक कुल 25 मेडल हासिल कर लिए हैंl

वुशु स्टार रोशिबिना देवी महिलाओं के 60 किग्रा में सिल्वर मेडल जीतने में सफल रही हैं तो वहीं,

शूटिंग में भारत को आज पहला गोल्ड मेडल मिला हैl 

Live-Asian-Games-2023 india-medal-tally-100 gold-25-silver-35-bronze-40

इसके अलावा अनुश अग्रवाल ने घुड़सवारी में व्यक्तिगत ड्रेसेज में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने में सफलता पाई हैl

इसके अलावा टेनिस के पुरुष वर्ग में भारत के रामकुमार और साकेत ने फाइनल में जगह बनाते हुए रजत पदक सुनिश्चित कर दिया हैl

वहीं, फुटबॉल में सऊदी अरब के हाथों 0-2 से हार के साथ ही भारत का मेगा इवेंट में अभियान भी खत्म हो गयाl

Live Asian Games-4×100 मीटर मेडले रिले टीम फाइनल में, टेनिस में अंकिता रैना का भी कमाल

इससे पहले,

एशियाई खेलों (AsianGames2023) में तीसरे दिन अलग-अलग खेलों में भारतीय खिलाड़ी एक बार फिर मैदान पर दावेदारी पेश करेंगे।

हॉकी टीम की भिड़ंत सिंगापुर से होगी। वहीं शूटिंग में मनु भाकर पर सभी की नजरें रहने वाली हैं।

Live-Asian-Games-2023 india-medal-tally-100 gold-25-silver-35-bronze-40

श्रीहरि नटराज, लिकिथ सेल्वराज, साजन प्रकाश और तनिष मैथ्यू की भारतीय चौकड़ी 3:40l84 सेकेंड के समय के साथ हीट में कुल मिलाकर चौथे स्थान पर रही और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया l 
अगर बात करें पदकों की तो अभी तक भारत को कुल 11 पदक मिले है जिसमे 2 गोल्ड मैडल भी शामिल है l

पहला दिन (Day 1) –  5 पदक (Medal) 

दूसरा दिन (Day 2) –  6 पदक (Medal)

Asian Games 2023 Live Updates – शूटिंग के बाद क्रिकेट में भी गोल्ड

Asian Games 2023 Live Updates – शूटिंग के बाद क्रिकेट में भी गोल्ड

 

इससे पहले, 

एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) के साथ अपने पहले गोल्ड पर कब्ज़ा कर लिया l

वही  भारत ने श्रीलंका को हरा क्रिकेट में भी गोल्ड पर कब्जा कर लिया है l

चीन के हांगझोउ में आयोजित 9वें एशियाई गेम्स में भारत ने पहला गोल्ड मेडल जीत वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।

भारत ने अपना पहला स्वर्ण पदक 10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा में जीता।

भारत को गोल्ड मेडल दिलाने का श्रेय दिव्यांश सिंह पंवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और रुद्रांक्ष पाटिल की जोड़ी को जाता है।

Live-Asian-Games-2023 india-medal-tally-100 gold-25-silver-35-bronze-40

Live INDvsAUS 2nd ODI-भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हराया, सीरीज भी जीती

Live INDvsAUS 2nd ODI-भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हराया, सीरीज भी जीती

इन तीनों ने देश को पहला गोल्ड मेडल जीताने का सौभाग्य प्रदान किया।

इतना ही नहीं,10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा में दिव्यांश, ऐश्वर्य और रुद्राक्ष तीनों ने 1893।7 पॉइंट स्कोर बनाते हुए इतिहास रच दिया और मेजबान चीन के 1893।3 पॉइंट स्कोर का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया।

भारतीय खिलाड़ियों ने इस तरह देश को एयर राइफल में पहला गोल्ड मेडल जीताने के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना डाला।

Live-Asian-Games-2023 india-medal-tally-100 gold-25-silver-35-bronze-40

आपको बता दें कि एशियन गेम्स 2023 की शुरुआत 23 सितंबर से हुई है, जोकि 8 अक्टूबर तक चलेंगे।

यहां पर कुल 40 खेलों की 482 स्पर्धाएं आयोजित होंगी,जिसमें 45 देशों के 10,000 से अधिक एथलीट पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

आज एशियन गेम्स का दूसरा दिन है और अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम का फाइनल मुकाबला श्रीलंका के साथ खेला जा रहा है।

उम्मीद है कि यहां भी भारत के खाते में गोल्ड आएगा।

इसके अलावा रोइंग में (पुरुष 4) में भारतीय टीम ने तीसरा स्थान हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया।

देखें राघव-परिणीति के शादी की Exclusive Images

9वें एशियाई गेम्स का आयोजन चीन के हांगझोउ में हो रहा है जो 23 सितंबर से 8 अक्टूबर, 2023 तक चलेगा।

इस दौरान कुल 40 खेलों की 482 स्पर्धाओं होंगी, जिसमें 45 देशों के 10,000 से अधिक एथलीट पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

 

भारत के खाते में अबतक 10 मेडल आ चुके हैं।

भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

एशियन गेम्स के दूसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए काफी शानदार रही है,

क्योंकि 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में भारत ने पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है।

दिव्यांश सिंह पंवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और रुद्रांक्ष पाटिल की तिकड़ी ने देश को यह गोल्ड दिलाया।

Wah..! यहाँ मिल रहा है पेट्रोल सस्ता…जानें देश भर में तेल के दाम

इसी के साथ भारतीय तिकड़ी शुरुआत में पीछे थी और चीन लीड पर था।

मगर, चौथे सीरीज में भारतीय निशानेबाजों ने वापसी की और आखिरी यानि 6वें सीरीज तक अपने प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए भारत को उसका पहला गोल्ड मेडल जिताया।

ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, दिव्यांश सिंह पंवार और रुद्रांक्ष पाटिल ने 1893।7 पॉइंट स्कोर किए।

भारतीय तिकड़ी ने चीन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया। पिछले महीने ही चीन ने बाकू में 1893।3 पॉइंट स्कोर किए थे।

Live-Asian-Games-2023 india-medal-tally-100 gold-25-silver-35-bronze-40

मगर, अब इस प्रतियोगिता में भारत का रिकॉर्ड सबसे बेहतरीन है। बता दें, इस इवेंट में साउथ कोरिया ने सिल्वर और चीन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

इस प्रतियोगिता के दौरान 19 वर्षीय रुद्राक्ष ने 632।5 पॉइंट, ऐश्वर्य प्रताप सिंह 631।6 और दिव्यांस सिंह पंवार 629।6 पॉइंट स्कोर बनाया।

विश्वास शायरी-भरोसा ईश्वर पर है,तो जो लिखा है तकदीर में,वो ही पाओगे, मगर…

 

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भारत ने रविवार को एक रजत और एक कांस्य पदक जीता, 

जबकि नौकायन में भी दो रजत और एक कांस्य पदक के साथ भारत प्रतियोगिताओं के पहले दिन कुल पांच पदक जीतने में सफल रहा।

वहीं, आज यानी 25 सितंबर को क्रिकेट में बड़ा दिन है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का गोल्ड मेडल मैच श्रीलंका महिला से होना है।

वहीं, इसके अलावा भारतीय एथलीट टेनिस और वुशु में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।

निशानेबाजी में पदक आने की संभावनाएं हैं क्योंकि विभिन्न श्रेणियों में कई भारतीय निशानेबाज प्रतिस्पर्धा में नजर आएंगे।  

रविवार को रोइंग में प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा और थंजाम प्रिया देवी और रुक्मणी W8+ फाइनल में  मेडल हासिल करने की कोशिश करेंगी।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Monday Status – रिश्तें बनते रहे इतना ही बहुत है…

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button