Asian Games 2023 Live Updates – शूटिंग के बाद क्रिकेट में भी गोल्ड
एशियन गेम्स 2023 में भारत को अब तक 10 पदक, 9वें एशियाई गेम्स का आयोजन चीन के हांगझोउ में हो रहा है जो 23 सितंबर से 8 अक्टूबर, 2023 तक चलेगा।
asian-games-2023-live-updates-in-hindi indias-first-gold-in-10-meter-air-rifle
नयी दिल्ली (समयधारा) : एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) के साथ अपने पहले गोल्ड पर कब्ज़ा कर लिया l
वही भारत ने श्रीलंका को हरा क्रिकेट में भी गोल्ड पर कब्जा कर लिया है l
चीन के हांगझोउ में आयोजित 9वें एशियाई गेम्स में भारत ने पहला गोल्ड मेडल जीत वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।
भारत ने अपना पहला स्वर्ण पदक 10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा में जीता।
भारत को गोल्ड मेडल दिलाने का श्रेय दिव्यांश सिंह पंवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और रुद्रांक्ष पाटिल की जोड़ी को जाता है।
Live INDvsAUS 2nd ODI-भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हराया, सीरीज भी जीती
Live INDvsAUS 2nd ODI-भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हराया, सीरीज भी जीती
इन तीनों ने देश को पहला गोल्ड मेडल जीताने का सौभाग्य प्रदान किया।
इतना ही नहीं,10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा में दिव्यांश, ऐश्वर्य और रुद्राक्ष तीनों ने 1893।7 पॉइंट स्कोर बनाते हुए इतिहास रच दिया और मेजबान चीन के 1893।3 पॉइंट स्कोर का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया।
भारतीय खिलाड़ियों ने इस तरह देश को एयर राइफल में पहला गोल्ड मेडल जीताने के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना डाला।
आपको बता दें कि एशियन गेम्स 2023 की शुरुआत 23 सितंबर से हुई है, जोकि 8 अक्टूबर तक चलेंगे।
यहां पर कुल 40 खेलों की 482 स्पर्धाएं आयोजित होंगी,जिसमें 45 देशों के 10,000 से अधिक एथलीट पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
आज एशियन गेम्स का दूसरा दिन है और अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम का फाइनल मुकाबला श्रीलंका के साथ खेला जा रहा है।
उम्मीद है कि यहां भी भारत के खाते में गोल्ड आएगा।
इसके अलावा रोइंग में (पुरुष 4) में भारतीय टीम ने तीसरा स्थान हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया।
9वें एशियाई गेम्स का आयोजन चीन के हांगझोउ में हो रहा है जो 23 सितंबर से 8 अक्टूबर, 2023 तक चलेगा।
इस दौरान कुल 40 खेलों की 482 स्पर्धाओं होंगी, जिसमें 45 देशों के 10,000 से अधिक एथलीट पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
भारत के खाते में अबतक 10 मेडल आ चुके हैं।
asian-games-2023-live-updates-in-hindi indias-first-gold-in-10-meter-air-rifle
भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
एशियन गेम्स के दूसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए काफी शानदार रही है,
क्योंकि 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में भारत ने पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है।
दिव्यांश सिंह पंवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और रुद्रांक्ष पाटिल की तिकड़ी ने देश को यह गोल्ड दिलाया।
Wah..! यहाँ मिल रहा है पेट्रोल सस्ता…जानें देश भर में तेल के दाम
इसी के साथ भारतीय तिकड़ी शुरुआत में पीछे थी और चीन लीड पर था।
मगर, चौथे सीरीज में भारतीय निशानेबाजों ने वापसी की और आखिरी यानि 6वें सीरीज तक अपने प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए भारत को उसका पहला गोल्ड मेडल जिताया।
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, दिव्यांश सिंह पंवार और रुद्रांक्ष पाटिल ने 1893।7 पॉइंट स्कोर किए।
भारतीय तिकड़ी ने चीन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया। पिछले महीने ही चीन ने बाकू में 1893।3 पॉइंट स्कोर किए थे।
मगर, अब इस प्रतियोगिता में भारत का रिकॉर्ड सबसे बेहतरीन है। बता दें, इस इवेंट में साउथ कोरिया ने सिल्वर और चीन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
इस प्रतियोगिता के दौरान 19 वर्षीय रुद्राक्ष ने 632।5 पॉइंट, ऐश्वर्य प्रताप सिंह 631।6 और दिव्यांस सिंह पंवार 629।6 पॉइंट स्कोर बनाया।
विश्वास शायरी-भरोसा ईश्वर पर है,तो जो लिखा है तकदीर में,वो ही पाओगे, मगर…
asian-games-2023-live-updates-in-hindi indias-first-gold-in-10-meter-air-rifle
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भारत ने रविवार को एक रजत और एक कांस्य पदक जीता,
जबकि नौकायन में भी दो रजत और एक कांस्य पदक के साथ भारत प्रतियोगिताओं के पहले दिन कुल पांच पदक जीतने में सफल रहा।
वहीं, आज यानी 25 सितंबर को क्रिकेट में बड़ा दिन है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का गोल्ड मेडल मैच श्रीलंका महिला से होना है।
वहीं, इसके अलावा भारतीय एथलीट टेनिस और वुशु में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।
निशानेबाजी में पदक आने की संभावनाएं हैं क्योंकि विभिन्न श्रेणियों में कई भारतीय निशानेबाज प्रतिस्पर्धा में नजर आएंगे।
रविवार को रोइंग में प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा और थंजाम प्रिया देवी और रुक्मणी W8+ फाइनल में मेडल हासिल करने की कोशिश करेंगी।
(इनपुट एजेंसी से भी)