breaking_newsअन्य खेल खबरेंअन्य ताजा खबरेंखेल
Trending

Tokyo Paralympics 2020: निशानेबाज अवनि लखेड़ा ने भारत के लिए जीता पहला गोल्ड मेडल

अवनि लखेड़ा ने निशानेबाजी में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है और इस जीत पर राष्ट्रपति,उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री सहित सभी गणमान्य हस्तियों ने अवनि लखेड़ा और अन्य खिलाड़ियों को पैरालिंपिक में भारत को पदक दिलाने के लिए बधाई सहित धन्यवाद दिया है।

Tokyo-Paralympics-2020-Shooter-Avani-Lekhara-First-Indian-Woman-wins gold-medal

नईदिल्ली:भारतीय निशानेबाज अवनि लखेड़ा (Avani Lekhara) ने पैरांलिंपिक में इतिहास रचते हुए भारत को पहला गोल्ड मेडल जीता दिया है।

टोक्यो पैरालिंपिक 2020(Tokyo-Paralympics-2020)की शानदार जीत ने भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।

अवनि पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई (Shooter-Avani-Lekhara-First-Indian-Woman-wins gold-medal)हैं।

इतना ही नहीं, आज जैवलिन थ्रो में भी भारत को दो पदक मिले है।

अब पैरालिंपिक में भारत ने एक के बाद एक कुल छह पदक जीत लिए है।पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला भाविनाबेन पटेल है।

निशानेबाजी में पहली बार भारत को पैरालिंपिक में स्वर्ण पदक अवनि लखेड़ा (Avani Lekhara) ने जीता दिया है।

Tokyo-Paralympics-2020-Shooter-Avani-Lekhara-First-Indian-Woman-wins gold-medal

उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 इवेंट में यह गोल्ड मेडल जीता है। 

Olympic मिलियें भारत के पदकवीरों/वीरांगनाओं से 1-Gold 2-Silver 4-Bronze

अवनि लखेड़ा (Avani Lekhara) ने फाइनल में 249.6 अंक हासिल किए। उन्होंने वर्ल्ड रेकॉर्ड की बराबरी की।

भारत की अवनि लखेड़ा ने फाइनल में 7वें स्थान के साथ क्वॉलिफाई किया था और कुल 621.7 अंक हासिल किए थे।

अवनि ने फाइनल में अपने खेल में बदलाव किया और गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।

Tokyo-Paralympics-2020-Shooter-Avani-Lekhara-First-Indian-Woman-wins gold-medal

अवनि लखेड़ा ने निशानेबाजी में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है और इस जीत पर राष्ट्रपति,उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री सहित सभी गणमान्य हस्तियों ने अवनि लखेड़ा और अन्य खिलाड़ियों को पैरालिंपिक में भारत को पदक दिलाने के लिए बधाई सहित धन्यवाद दिया है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर अवनि को बधाई दी है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘अभूतपूर्व प्रदर्शन @AvaniLekhara! आपके मेहनती स्वभाव और शूटिंग के प्रति जुनून के कारण संभव हुआ, कड़ी मेहनत और अच्छी तरह से योग्य स्वर्ण जीतने के लिए बधाई।

Olympic Breaking : बजरंग ने भारत को कांस्य के रूप में छठा पदक दिलाया

यह वास्तव में भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है। आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’

यह भारत का इन खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में भी पहला पदक है। टोक्यो पैरालंपिक में भी यह देश का पहला स्वर्ण पदक है।

पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली वह तीसरी भारतीय महिला हैं।

Tokyo-Paralympics-2020-Shooter-Avani-Lekhara-First-Indian-Woman-wins gold-medal

रविवार को महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल और ऊंची कूद के एथलीट निषाद कुमार ने रजत पदक जीते लेकिन विनोद कुमार का चक्का फेंक की एफ52 स्पर्धा में कांस्य पदक उनके क्लासीफिकेशन को लेकर विरोध दर्ज होने के कारण रोक दिया गया।

भारतीय पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष दीपा मलिक रियो पैरालंपिक 2016 में गोला फेंक में रजत पदक जीतकर इन खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थी।

अवनि से से पहले भारत की तरफ से पैरालंपिक खेलों में मुरलीकांत पेटकर (पुरुष तैराकी, 1972), देवेंद्र झाझरिया (पुरुष भाला फेंक, 2004 और 2016) तथा मरियप्पन थंगावेलु (पुरुष्ज्ञ ऊंची कूद, 2016) ने स्वर्ण पदक जीते थे।

 

Tokyo-Paralympics-2020-Shooter-Avani-Lekhara-First-Indian-Woman-wins gold-medal

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button