breaking_newsअन्य खेल खबरेंअन्य ताजा खबरेंखेलदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

Paris Paralympics 2024 में भारत की शानदार शुरुआत, शीतल देवी क्वॉर्टरफाइनल में

पेरिस पैरालंपिक 2024 - टोक्यो 2020 (#Tokyo2020) के रजत पदक विजेता सुहास लालिनाकेरे यतिराज सहित सुकांत कदम की जीत के साथ शुरुआत

Paris-Paralympics-2024-Armless-Archer-Sheetal-devi-in-Quarter-Final Suhas-Yatiraj-Sukant-Kadam-Started-With-a-Win

पेरिस:  टोक्यो 2020 के रजत पदक विजेता सुहास लालिनाकेरे यतिराज ने पैरालंपिक खेलों में बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के शुरुआती दिन ग्रुप चरण में अपना पहला मैच जीता।

वहीं सुकांत कदम ने भी अपना पहला मैच जीता। यतिराज उत्तर प्रदेश कैडर के 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और गौतम बुद्ध नगर और प्रयागराज के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य कर चुके हैं।

उन्होंने दिन की शुरुआत मिश्रित युगल एसएल3-एसयू 5 में पलक कोहली के साथ हार के साथ की।

वे फ्रांस की राजधानी में ला चैपल एरेना के कोर्ट 4 में हमवतन नितेश कुमार और थुलासिमथी मुरुगेसन से 0-2 (14-21, 17-21) से हार गए।

जानें ICC के नए चेयरमैन जय शाह सहित 4 भारतीय जो बने क्रिकेट के सरताज

वही दूसरी तरफ भारत की बिना बांह की तीरंदाज शीतल देवी (Sheetal Devi) गुरुवार को महिला व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन रैंकिंग दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे स्थान पर रहीं

जिससे उन्हें पेरिस पैरालंपिक 2024 के राउंड ऑफ 16 में सीधे प्रवेश कियाl जम्मू-कश्मीर की 17 साल की शीतल का जन्म बिना बांह के हुआ था और वह अपने पैरों से तीरंदाजी करती हैंl

 

शीतल ने 720 अंक में से 703 अंक जुटाए और तुर्की की ओजनुर गिर्डी क्यूर के बाद दूसरे स्थान पर रहीं l ओजनुर ने 704 अंक के साथ रैंकिंग दौर का विश्व रिकॉर्ड बनाया l

Teacher’s Day 6-Teachers who made India famous in the world

Paris-Paralympics-2024-Armless-Archer-Sheetal-devi-in-Quarter-Final Suhas-Yatiraj-Sukant-Kadam-Started-With-a-Win

शीतल ने भी इसी महीने बनाए ग्रेट ब्रिटेन की फोएबे पाइन पेटरसन के 698 के रैंकिंग दौर के विश्व रिकॉर्ड को पार कर लिया था लेकिन बाद में ओजनुर ने उन्हें पीछे छोड़ दियाl

बॉलीवुड-2024 की सुपर-डुपर फ्लॉप फ़िल्में

शीतल ने 59 निशाने 10 अंक पर लगाए जिसमें से 24 निशाने ‘एक्स’ (निशाने का केंद्र) पर लगे।

ओजनुर ने 72 तीर के मुकाबले में 56 बार 10 अंक जुटाए जिसमें से 29 निशाने ‘एक्स’ पर लगेl

शीतल सहित रैंकिंग दौर में शीर्ष चार पर रहने वाली तीरंदजों को राउंड ऑफ 32 में बाई और वह अब शनिवार को राउंड ऑफ 16 में हिस्सा लेंगीl

शीतल चिली की मारियाना जुनिगा और कोरिया की चोई ना मी के बीच होने वाले राउंड ऑफ 32 की विजेता से भिड़ेंगी।

ये दोनों तीरंदाज रैंकिंग दौर में क्रमश: 15वें और 18वें स्थान पर रहीl जुनिगा ने तोक्यो पैरालंपिक की महिला व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन स्पर्धा में रजत पदक जीता था l

स्पर्धा में हिस्सा ले रही एक अन्य भारतीय तीरंदाज सरिता ने 682 अंक के साथ नौवां स्थान हासिल किया। वह शुक्रवार को राउंड ऑफ 32 में मलेशिया की अब्दुल जलील नूर जेनाटन से भिड़ेंगी l

Paris-Paralympics-2024-Armless-Archer-Sheetal-devi-in-Quarter-Final Suhas-Yatiraj-Sukant-Kadam-Started-With-a-Win

शीतल ने पिछले साल चीन के हांगझोउ में पैरा एशियाई खेलों में एक ही सत्र में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रचा था।

उन्होंने रजत पदक के रूप में तीसरा पदक भी जीता थाl

Latest Trending Shayari In Hindi

उन्होंने हांगझोउ में महिला व्यक्तिगत कंपाउंड और मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के अलावा महिला युगल में रजत पदक जीताl

शीतल का जन्म फोकोमेलिया सिंड्रोम नामक दुर्लभ जन्मजात विकार के साथ हुआ था जिसके कारण उनके अंग अविकसित रह गए थेl

पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व ओपन रैंकिंग दौर में तोक्यो पैरालंपिक के कांस्य पदक विजेता हरविंदर सिंह 637 अंक के साथ नौवें स्थान पर रहे।

वह चार सितंबर को राउंड ऑफ 32 में चीनी ताइपे के सेंग लुंग हुई से भिड़ेंगेl

(इनपुट एजेंसी से)

Relationship Thoughts Status Quotes In Hindi

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button