SAFF Championship 2023 जीत भारत बना नौंवी बार सैफ फुटबॉल चैंपियन,कतर को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराया
90 मिनट तक भारत और कुवैत(IND-vs-KUW)की टीमें 1-1 की बराबरी के स्कोर पर मुकाबला कर रही थी। इसके बाद अतिरिक्त 30 मिनट के टाइम में भी कोई भी टीम दूसरा गोल नहीं कर सकी तो ऐसे में फाइनल मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से किया गया।
SAFF-Championship-2023-IND-vs-KUW-highlights-India-wins-for-the-ninth-time-भारत ने फुटबॉल में सैफ चैंपियनशिप का खिताब नौंवी बार जीतकर अपने नाम कर लिया(SAFF-Championship 2023)है।
निरंतर दूसरे मैच में गुरप्रीत सिंह संधू ने भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया और मंगलवार को बेंगलुरु के श्री कांतिरावा स्टेडियम में पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को 5-4 से हराकर(Defeated Kuwait 5-4 in penalty shootout) SAFF चैम्पियनशिप की ट्रॉफी नौंवी बार जीत(SAFF-Championship-2023-IND-vs-KUW-highlights-India-wins-for-the-ninth-time)ली।
90 मिनट तक भारत और कुवैत(IND-vs-KUW)की टीमें 1-1 की बराबरी के स्कोर पर मुकाबला कर रही थी।
इसके बाद अतिरिक्त 30 मिनट के टाइम में भी कोई भी टीम दूसरा गोल नहीं कर सकी तो ऐसे में फाइनल मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से किया गया।
𝗖𝗛𝗔𝗠𝗣𝗜𝗢𝗡𝗦 𝗢𝗡𝗖𝗘 𝗔𝗚𝗔𝗜𝗡 🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆
An unbeaten @IndianFootball clinch their 9th SAFF Championship! 💙👏🫶#India #Kuwait #KUWIND #SAFFChampionship2023 #BlueTigers #BackTheBlue #IndianFootball pic.twitter.com/H0fQlQ8i1f
— Indian Super League (@IndSuperLeague) July 4, 2023
पेनल्टी शूटआउट में सुनील छेत्री(Sunil Chhetri), संदेश झिंगन, लालियानजुआला चांगटे और सुभाशीष बोस ने भारत के लिए गोल किया, जबकि उदांता सिंह चूक गए और भारत ने कुवैत को 5-4 से हरा(SAFF-Championship-2023-IND-vs-KUW-highlights-India-wins-for-the-ninth-time-Defeated-Kuwait-5-4-in-penalty- shootout)दिया।
आपको बता दें कि इससे पूर्व सैफ चैंपियनशिप 2023(SAFF Championship)के सेमीफाइनल में भी भारत ने अपने प्रतिद्वंदी लेबनान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से मात दी थी।
We call it Desi Taka
Lessgoo India….What a fantastic piece of teamwork from india.Sublime touch from Chhetri and clean Assist from Sahal makes the job Easy for Chhangte..
1-1. Go Get Them Bois.🇮🇳#SAFFChampionship2023 #IndianFootball pic.twitter.com/jYxfEGol4W— Abhinav (@abhinav8152) July 4, 2023
भारतीय फुटबॉल टीम दूसरी बार कुवैत से खेल रही थी, इससे पहले ग्रुप-ए में दोनों टीमों का मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था और अंतत: इस मुकाबले में भी भारत ने पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को 5-4 से हरा दिया और फुटबॉल सैफ चैंपियन (India becomes SAIF football champion)बन गया।
Pele died:फुटबॉल के एक युग का अंत,3 विश्व कप विजेता पेले का निधन
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने भी देशवासियों को सैफ चैंपियनशिप जीतने पर धन्यवाद दिया है और कहा है कि क्रिकेट की तरह भारतीय फुटबॉल को प्रोत्साहित करने के लिए शुक्रिया। हम आपको निराश नहीं करेंगे।
Thank you india for supporting us like cricket team, We will never disappoint you. Thank you india 🙏🏽🇮🇳#SAFFChampionship2023 pic.twitter.com/McwqZAMgzn
— Sunil Chhetri (@chhetrisunil_11) July 4, 2023
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी भारतीय फुटबॉल टीम को सैफ चैंपियन बनने और कुवैत को हराने पर बधाई दी है।
India beats Kuwait to lift the #SAFFChampionship2023🏆⚽
Congratulations to the Indian Football Team for the incredible win & making every Indian proud. 🇮🇳 pic.twitter.com/PliYi0ZTEL
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) July 4, 2023
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी भारतीय फुटबॉल टीम को सैफ चैंपियनशिप खिताब जीतने पर बधाई दी है।
Amazing win for @IndianFootball team at the #SAFFChampionship2023…well done, you made us all proud!
Jai Hind! pic.twitter.com/WXSVPwHPMc
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 4, 2023
IND-vs-KUW-highlights: भारत ने जीता सैफ फुटबॉल टूर्नामेंट
भारत ने फाइनल में कुवैत को हराकर सैफ चैंपियनशिप टूर्नामेंट जीत लिया है। उसने नौवीं बार इस खिताब को अपने नाम किया(SAFF-Championship-2023-IND-vs-KUW-highlights-India-wins-for-the-ninth-time)है।
भारत इससे पहले 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015 और 2021 में चैंपियन बना था। टूर्नामेंट के 14 साल के इतिहास में भारत नौ बार चैंपियन बना है और चार बार वह उप विजेता रहा।
भारत ने पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को 5-4 से हराया।
Highlights FIFA WC 2022-ब्राजील,पुर्तगाल, दक्षिण कोरिया सहित स्विटजरलैंड अंतिम 16 में
मैच में जब 60 मिनट का खेल पूरा हो चुका तो दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर खड़ी रही। दोनों ही टीम एक-दूसरे के खिलाफ लगातार फाउल करती दिख रही थी।
इस कारण 60वें मिनट में हमद अल कलाफ को यलो कार्ड भी दिखाया गया। पहले हाफ में भारत के अनुभवी डिफेंडर संदेश झिंगन को मैच का पहला यलो कार्ड दिखाया गया था।
77' Chhangte jinks his way up the left flank, but he is soon dispossessed!
🇰🇼 1⃣-1️⃣ 🇮🇳
📺 @FanCode & @ddsportschannel 📱#KUWIND ⚔️ #SAFFChampionship2023 🏆 #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/FOp1w2afnx
— Indian Football Team (@IndianFootball) July 4, 2023
दूसरे हाफ का खेल आरंभ
भारत और कुवैत के बीच फाइनल मुकाबले के दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका था। दोनों टीमें फिलहाल 1-1 की बराबरी पर खड़ी थी।
भारत दूसरे हाफ में बढ़त लेकर मैच फिनिश करना चाह रहा था। एक्स्ट्रा टाइम या पेनल्टी शूटआउट में मैच जाना यानी दोनों ही टीम के लिए हार का खतरा ज्यादा हो सकता था।
SAFF-Championship-2023-IND-vs-KUW-highlights-India-wins-for-the-ninth-time
महान फुटबॉलर ‘हैंड ऑफ गॉड’ Diego Maradona का हार्ट अटैक से निधन
पहला हाफ समाप्त
शबैब अल खल्दी की स्ट्राइक ने कुवैत को शुरुआती बढ़त दिला दी, लेकिन इसके बाद भारत ने न सिर्फ गोल किया बल्कि आक्रामक खेल भी दिखाया। अब दूसरे और आखिरी हाफ का खेल जारी।
पहला गोल कतर ने मारा : मैच शुरू होने के बाद 15वें मिनट में ही कुवैत ने पहला गोल मार दिया है। अलखलादी की किक का भारतीय गोलकीपर संधू के पास कोई जवाब नहीं था। कुवैत 1- 0 भारत
आमना-सामना
भारत जीता 1
कुवैत जीता 2
ड्रॉ मैच 1
भारत 100
कुवैत 141
Crowd chanting Vande Mataram after that winning save by Gurpreet 😍❤
What a atmosphere for football match finally 🎯❤#IndianFootball#SAFFChampionship2023pic.twitter.com/JlmjRmvPhr— Mufaddal Vohra (@133_AT_Hobart) July 4, 2023