![Wrestling-Federation-Of-India-Suspended-By-Governmeny Sports-Ministry-Sanjaysingh-Recently-Elected-New-Chief Brij-Bhushan-Singh](/wp-content/uploads/2023/12/Wrestling-Federation-Of-India-Suspended-By-Governmeny-Sports-Ministry-Sanjaysingh-Recently-Elected-New-Chief-Brij-Bhushan-Singh.webp)
Wrestling-Federation-Of-India-Suspended-By-Governmeny Sports-Ministry-Sanjaysingh-Recently-Elected-New-Chief Brij-Bhushan-Singh
नयी दिल्ली (समयधारा) : नियमों की अवेहलना को लेकर खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ की नई बॉडी को निलंबित कर दिया है।
संजय सिंह की मान्यता को रद्द कर दिया गया है। इसके पीछे की बड़ी वजह यह बताई जा रही है कि डब्ल्यूएफआई की नई बॉडी का पूरा कंट्रोल पुराने लोगों के हाथ में माना जा रहा है,
जोकि खेल संहिता की पूरी तरह अवहेलना है। संजय कुमार सिंह ने 21 दिसंबर को चीफ बनने के बाद अंडर 15 और अंडर 20 नेशनल रेसलिंग के ट्रायल नंदिनी नगर गोंडा में आयोजन करवाने की बात की थी।
हालांकि उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवानों को पर्याप्त सूचना दिए बिना और डब्ल्यूएफआई के संविधान के प्रावधानों का पालन किए बिना यह घोषणा जल्दबाजी में की गई है।
#Exclusive BiggBoss17-इस हफ्ते होंगे दो-दो #Eviction, पहला झटका ही खतरनाक..! दूसरा तो नहले पे दहला
#Exclusive BiggBoss17-इस हफ्ते होंगे दो-दो #Eviction, पहला झटका ही खतरनाक..! दूसरा तो नहले पे दहला
डब्ल्यूएफआई के संविधान की प्रस्तावना के खंड 3 (ई) के अनुसार, डब्ल्यूएफआई का उद्देश्य, अन्य बातों के अलावा,
Wrestling-Federation-Of-India-Suspended-By-Governmeny Sports-Ministry-Sanjaysingh-Recently-Elected-New-Chief Brij-Bhushan-Singh
कार्यकारी समिति द्वारा चयनित स्थानों पर UWW नियमों के अनुसार सीनियर, जूनियर और सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप के आयोजन की व्यवस्था करना है।
आपको बता दें कि डब्ल्यूएफआई को अगले आदेश तक अपनी सभी गतिविधियों को निलंबित करने का निर्देश दिया गया है।
फेडेरेशन का बिजनेस पूर्व पदाधिकारियों द्वारा नियंत्रित परिसरों से चलाया जा रहा है। जो कथित परिसर भी है,
जिसमें खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है और अदालत में मामले की सुनवाई चल रही है।