Monday Thoughts – दिल पर लगी बातें अक्सर आवाज छीन लेती है
आज का सच दुनिया में सिर्फ मोबाइल ही जानता है कि उसके मालिक का किरदार कैसा है...
Monday-thoughts-prernadayak-suvichar-motivational-Quotes
दिल पर लगी बातें
अक्सर आवाज छीन लेती है
आज का सच
दुनिया में सिर्फ मोबाइल
ही जानता है कि उसके मालिक का
किरदार कैसा है
Monday Thoughts:जब तालाब भरता है;तब मछलियाँ चीटियों को खाती हैं….
जब तालाब भरता है;
तब मछलियाँ चीटियों को खाती हैं;
और जब तालाब सूखने लगता है;
तब चीटियाँ मछलियों को खाती हैं;
यानि प्रकृति सभी को;
कभी न कभी मौका जरूर देती है;
बस अपनी बारी का इंतजार करो।
बार बार विफलता मिले तो निराश मत हो,
महान वैज्ञानिक एडीसन सफल होने से पहले 10,000 बार विफल हुये थे ।
प्रत्येक विफलता में लाभों के बीज होते हैं ।
यह आवश्यक नहीं कि;
हर लड़ाई जीती ही जाए।
आवश्यक तो यह है कि;
हर हार से कुछ सीखा जाए।
पसीने की स्याही से जो लिखते है अपने इरादों को,
उनके मुक़द्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते ।
यह भी पढ़े:
समझदारी की बात इसी में है की
आप कभी भी उस व्यक्ति पर पूरा विश्वास मत करे
जिससे आप एक बार भी धोखा खा चुके हो।
Sunday Thoughts : ‘समय’ वह है जिसे हम सबसे ज्यादा चाहते हैं…
अगर आप में आत्मविश्वास है,
तो आप किसी काम को शुरू करने से पहले ही जीत चुके हो।
सिर्फ़, ‘दिखावे’ के लिए अच्छा बनना’..!
“बुरे होने से भी ज़्यादा, “बुरा” है”…!!
Sunday Thoughts : सिर्फ अपनों के होने से कुछ नहीं होता, उन अपनों से अपनेपन का अहसास भी होना चाहिए
कल शीशा था,
सब देख-देख कर जाते थे।
आज टूट गया,
सब बच-बच कर जाते हैं।
समय के साथ,
देखने और इस्तेमाल का
नजरिया बदल जाता है।
Motivational-Monday-Good-Morning-Status-inspirational-motivation-quotes-in-hindi-positive