
Saturday Thoughts-short motivational Quotes-positive thinking today
सही सही है, भले ही हर कोई इसके खिलाफ हो,
और गलत गलत है, भले ही हर कोई इसके पक्ष में हो।
सच्चा न्याय वही है जो समाज में एक मिसाल पेश करे,
कि अन्याय को पनपने नहीं दिया जाएगा।
न्याय तब तक नहीं मिलेगा जब तक कि जो लोग अप्रभावित हैं,
वे उन लोगों की तरह क्रोधित न हों जो प्रभावित हैं।
न्याय वह है जो कि दूध का दूध,
पानी का पानी कर दे, यह नहीं कि
खुद ही कागजों के धोखे में आ जाए,
खुद ही पाखंडियों के जाल में फँस जाए
Saturday Thoughts-short motivational Quotes-positive thinking today