
Sunday-Status-thought-good-morning-inspirational-positive-motivation-quotes
जब संगठन मजबूत हो तो
राजा को भी झुकना पड़ता है
इस दुनिया में बहुत ज्यादा
किसी पर निर्भर मत रहो
क्योंकि आपकी अपनी
परछाई भी आपका
साथ छोड़ देती है
जब आप अंधेरे में हों
रोजाना इस दुनिया से लोगों का रुखसत होना…
जिन्दा लोगों के लिए बड़ी नसीहत है
बुरे लोग अगर सिर्फ समझाने से समझ जाते,
तो बांसुरी वाला कभी भी महाभारत नहीं होने देता।
किसी से बहस में जीतने के बजाय उसे मौन रहकर पराजित करिए,
क्योंकि जो आपके साथ हमेशा बहस करने के लिए तत्पर रहता है,
वह आपके मौन को कभी सहन नहीं कर पाएगा।
क्यों हारता है गैर साथ नहीं है,
क्या खुद का साया भी तेरे पास नहीं,
ये हाथ जो तेरे साथी है,
तो एक अकेला काफी है।
अहंकार उसी को होता है,
जिसे बिना किसी संघर्ष के सब कुछ प्राप्त होता है
और जिसने अपनी मेहनत से हासिल किया है,
वही दूसरों की मेहनत की कद्र करता है।
यह THOUGHTS भी पढ़े :
Saturday Thoughts : जरुरी नहीं की हर समय जुबान पर,भगवान् का नाम आए…
Friday Thoughts : जीवन की किताबों पर, बेशक नया कवर चढ़ाइये…
Monday Thoughts : जिंदगी मे हम कितने सही और कितने गलत है,
Thursday Thoughts : जीवन एक जादू है, जीवन की सुंदरता हर अगले सेकंड में है…
शुक्रवार सुविचार : जीवन में किसी को रुलाकर हवन भी करवाओगे तो….
गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में
मंगलवार सुविचार : चार आने…साँस बारह आने … तेरा एहसास
Monday Thoughts : अपनों पर भी उतना ही विश्वास रखो जितना दवाइयों पर रखते हो..
Sunday-Status-thought-good-morning-inspirational-positive-motivation-quotes