Whatsapp new update:अब WhatsApp DP पर टैप करके देख सकेंगे किसी का भी Status
व्हाट्सएप(WhatsApp) का आने वाला यह नया फीचर इंस्टाग्राम(Instagram) सरीखा होगा।
Whatsapp-new-update-View-whatsapp-status-by-tapping-on-Profile-picture
नई दिल्ली:लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप आएं दिन अपने यूजर्स की बेहतरी के लिए नए-नए अपडेट (Whatsapp-new-update) लाता रहता है।
व्हाट्सएप के नए-नए फीचर्स के अपडेट ने इसे विश्व का सबसे पसंदीदा एप बना दिया है ।
आज के समय में तकरीबन हर इंसान WhatsApp पर है और अपने करीबियों,दोस्तों,रिश्तेदारों और यहां तक की ऑफिस के जरुरी कामों के लिए भी अब सब व्हाट्सएप पर ही निर्भर है।
ऐसे में जरुरी है कि यूजर्स को पता हो व्हाट्सएप ने यूजर्स के एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए और कौन-कौन से नए अपडेट करने की प्लानिंग की है।
तो चलिए आज आपको बताते है कि जल्द ही अब व्हाट्सएप यूजर्स किसी की भी डीपी यानि प्रोफाइल पिक्चर(Whatsapp profile Picture)पर टैप करके उसका स्टेट्स भी देख सकेंगे,जी हां,अब आपको अलग से किसी के व्हाट्सएप स्टेट्स को चेक करने की जररुत नहीं पड़ेगी।
Whatsapp-new-update-View-whatsapp-status-by-tapping-on-Profile-picture
जैसाकि मौजूदा वक्त में किया जाता है। व्हाट्सएप जल्द ही इस फीचर(Whatsapp new feature)को ला रहा है।
यूजर्स Whatsapp status के जरिए अक्सर अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ जरुरी खबर,स्टोरी,थॉट्स या अपने फोटोज या व वीडियोज शेयर करते है।
अब जल्द ही इसमें आपको नया अपडेट मिल(Whatsapp-new-update) सकता है।
व्हाट्सएप में आ रहे नए अपडेट के अनुसार,अब कॉन्टैक्ट्स की प्रोफाइल पिक्चर या डीपी पर एक हरे रंग की रिंग बनी हुई दिखेगी,जिस पर यूजर्स जब टैप करेंगे तो वे उस कॉन्टैक्ट का डायरेक्ट व्हाट्सएप स्टेट्स देख(View-whatsapp-status-by-tapping-on-Profile-picture)सकेंगे।
जबकि मौजूदा वक्त में किसी का भी व्हाट्सएप स्टेट्स(Whatsapp status) देखने के लिए अलग से जाकर देखना होता है।
वैसे अभी तक इस नए फीचर के बारे व्हाट्सएप की ओर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
आपका WhatsApp अकाउंट बैन हो गया? इस फीचर से कर सकेंगे रिस्टोर
व्हाट्सएप स्टेट्स फीचर अपडेट ऐसे करेगा काम
Whatsapp-new-update-View-whatsapp-status-by-tapping-on-Profile-picture
व्हाट्सएप के फीचर्स के बारे में जानकारियां लीक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार,नए WhatsApp Status फीचर अपडेट होने पश्चचात यदि यूजर अपना व्हाट्सएप स्टेट्स अपलोड करेगा,
तो उसकी डीपी(Display Picture) यानि प्रोफाइल पिक्चर पर ग्रीन कलर की रिंग बन जायेगी,जिससे यह साफ पता चल जाएगा कि इस कॉन्टैक्ट ने अभी अपना स्टेट्स अपडेट किया है।
अभी फिलहाल यह फीचर बीटा वर्जन 2.21.17.5. पर दिखा है और ऐसी संभावना है कि इस फीचर की फिलहाल अभी टेस्टिंग चल रही है और जल्द ही कंपनी यूजर्स के लिए इसे रोल आउट कर सकती है।
Whatsapp का नया फीचर Instagram सरीखा होगा
Whatsapp-new-update-View-whatsapp-status-by-tapping-on-Profile-picture
व्हाट्सएप(WhatsApp) का आने वाला यह नया फीचर इंस्टाग्राम(Instagram) सरीखा होगा।
जैसे इंस्टाग्राम चैट्स में प्रोफाइल पिक्चर पर रिंग बनी दिखती है और उस पर टैप करके यूजर्स अन्य यूजर्स की स्टोरी देख सकते है,ठीक इसी तरह से व्हाट्सएप का ये नया फीचर भी वर्क करेगा।
इस स्टेटस फीचर को कंपनी ने वर्ष 2017 में लॉन्च किया था, जिसे अब अपेडट मिलने वाला है।
Whatsapp-new-update-View-whatsapp-status-by-tapping-on-Profile-picture