WhatsApp यूजर्स जल्द ही स्टेट्स अपडेट के तौर पर लगा सकेंगे अब वॉयस नोट्स
व्हाट्सएप के नए-नए अपडेट (Whatsapp new Update) के बारे में जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo के अनुसार वॉयस नोट्स स्टेट्स फीचर आ जाने के बाद यूजर्स को स्टेटस में 30 सेकेंड का वॉयस कंटेंट शेयर करने की सुविधा प्राप्त होगी।
Whatsapp-users-be-able-to-set-voice-notes-as-status-update-soon
विश्वभर में सर्वाधिक लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp हमेशा नए-नए फीचर्स के अपडेट लाता रहता है ताकि यूजर्स को बेस्ट सर्विस एक्सपीरियंस दे सकेंगे।
मेटा(Meta)अधिकृत व्हाट्सएप अब सिर्फ चैटिंग,फोटोज,वीडियो शेयरिंग तक सीमित नहीं रह गया है बल्कि बिजनेस(Whatsapp Business)से लेकर पेमेंट(Payments)तक,घर से लेकर ऑफिस तक के सभी जरुरी काम अब व्हाट्सएप पर होने लगे है,
और ऐसे में कंपनी भी पूरी कोशिश में रहती है कि व्हाट्सएप(Whatsapp)यूजर्स को एक से बढ़कर एक नए फीचर्स के साथ अपडेट करते रहे।
इसी कड़ी में अब खबर आ रही है कि जल्द ही व्हाट्सएप एक नए फीचर(Whatsapp new features) पर काम कर रहा है,जिसके तहत व्हाट्सएप यूजर्स अपने वॉयस नोट्स को स्टेट्स अपडेट के तौर पर सेट कर (Whatsapp-users-be-able-to-set-voice-notes-as-status-update-soon)सकेंगे।
जी हां, अगर आपको कोई घोषणा अपने सभी कॉमन कॉन्टैक्ट्स(Whatsapp contacts)के बीच करनी है तो बारी-बारी से सभी को वॉयस नोट(Whatsapp voice notes)या मैसेज भेजने की जगह अब आप अपने वॉयस नोट को स्टेट्स(Whatsapp status)पर शेयर कर सकेंगे।
आपके स्मार्टफोन पर भी नहीं चल रहा Whatsapp? ऐसे लें Chat का Backup
व्हाट्सएप के नए-नए अपडेट (Whatsapp new Update) के बारे में जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo के अनुसार वॉयस नोट्स स्टेट्स फीचर आ जाने के बाद यूजर्स को स्टेटस में 30 सेकेंड का वॉयस कंटेंट शेयर करने की सुविधा प्राप्त(Whatsapp-users-be-able-to-set-voice-notes-as-status-update-soon)होगी।
WhatsApp Status पर सेट कर सकेंगे 30 सेकेंड लंबा वॉयस नोट्स
प्राप्त जानकारी के अनुसार,वॉयस नोट्स फीचर की सुविधा पहले ही कुछ आईफोन(iPhone) यूजर्स के व्हाट्सएप के बीटा वर्जन पर इस्तेमाल करते हुए देखा गया.
हालांकि वॉयस फीचर की चेकिंग पर पता चला कि ये सुविधा उपलब्ध नहीं थी.
WABetaInfo ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि व्हाट्सप(Whatsapp)यूजर एप के स्टेटस में वॉयस नोट्स पोस्ट करने में सक्षम होंगे।
वे अपने व्हाट्सएप स्टेटस में 30 सेकेंड तक लंबे वॉयस नोट्स अपडेट कर(Whatsapp-users-be-able-to-set-voice-notes-as-status-update-soon)सकेंगे।
whatsapp-tricks-कमाल के है ये WhatsApp Features,सेकेंड्स में करते है काम,जानें कैसे?
रिपोर्ट के मुताबिक, जब व्हाट्सएप यूजर स्टेटस पर जाएगा तो वॉयस नोट्स के लिए माइक्रोफोन बटन या आइकन दिखाई देगा।
आगे इसी रिपोर्ट में कहा गया कि है कि वॉयस नोट्स स्टेटस की प्राइवेसी व्हाट्सएप यूजर के हाथ में होगी।
यूजर जिसे चाहेगा वहीं उसका वॉयस नोट्स स्टेटस सुन सकेगा।
यानी व्हाट्सएप यूजर यह चुन सकेगा कि उसका स्टेटस कौन सुन सकेगा और कौन नहीं सुन सकेगा। वॉयस नोट्स स्टेटस एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगा।
मौजूदा वक्त में WhatsApp पर ये कंटेंट शेयर करने की है इजाजत
फिलहाल व्हाट्सएप के स्टेटस में फोटो, टैक्स्ट और ऑडियो-वीडियो(Whatsapp video-audio)कंटेंट शेयर करने की इजाजत है।
Whatsapp के स्टेटस पर शेयर किए गए इन तीनों तरह के कंटेट 24 घंटे तक एक्टिव बने रहते हैं।
उसके बाद खुद-ब-खुद डिलीट भी हो जाते हैं।
वैसे बीच में भी स्टेट्स(Whatsapp Status) को हटाया जा सकता है।
आपको बता दें कि वर्ष 2017 में पहली बार व्हाट्सएप ने स्टेटस फीचर को शुरू किया था।
अपनी खास WhatsApp चैट को करना चाहते है Gmail में सेव,ये है तरीका
Whatsapp-users-be-able-to-set-voice-notes-as-status-update-soon