
WhatsApp-will-bring-Camera-Mode-feature-इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए हमेशा नए-नए फीचर्स(Whatsapp new features)के अपडेट लाता रहता है।
व्हाट्सएप से आज के टाइम में आप तकरीबन सभी काम कर सकते है।
अब यह सिर्फ एक मैसेजिंग और चैटिंग(Whatsapp Chat)एप नहीं रह गया बल्कि बिजनेस(Whatsapp Business),वॉयस-वीडियो कॉल(Whatsapp calls),पेमेंट्स(Payments),whatsapp बैंकिंग,डॉक्यमेंट्स और लोकेशन(Whatsapp Location) सभी तरह के काम के लिए इसपर फीचर्स उपलब्ध है।
इसी कड़ी में अब फोटो और वीडियो शूट को और आसान बनाते हुए व्हाट्सएप ने एक नया कैमरा मोड फीचर रोल आउट किया(WhatsApp-will-bring-Camera-Mode-feature)है।
हालांकि व्हाट्सएप ने फिलहाल यह फीचर बीटा यूजर्स के लिए जारी किया है।
अगर आपका व्हाट्सएप वर्जन 2.22.24.21 है तो इसका लाभ उठा सकते है अन्यथा आप व्हाट्सएप अपेडट(Whatsapp update) करके भी इस फीचर का उपयोग कर सकते है।
व्हाट्सएप(Whatsapp)एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए नया कैमरा मोड फीचर ला रहा है,जिसकी मदद से आप सेकेंड्स में फोटो से वीडियो और वीडियो से फोटो में स्विच कर सकेंगे। इसके लिए व्हाट्सएप ने अपना इन एप कैमरा को रीडिजाइन किया है।
WhatsApp के नए-नए फीचर्स और अपडेट्स के ट्रैक करने वाली वेबासाइट WABetaInfo ने व्हाट्सएप के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी एक स्क्रीनशॉट के साथ शेयर की है और बताया है कि व्हाट्सएप बीटा प्रोग्राम के तहत नया कैमरा मोड फीचर ला रहा (WhatsApp-will-bring-Camera-Mode-feature-for-android-users)है।
📝 WhatsApp beta for Android 2.22.24.21: what's new?
WhatsApp is rolling out a new camera mode to some beta testers!https://t.co/R8xoTdFyYU
— WABetaInfo (@WABetaInfo) November 16, 2022
WABetaInfo ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है,उसके अनुसार, यूजर्स को व्हाटसएप में अब कैमरा रीडिजाइन दिखेगा,जिसमें फोटोज और वीडियोज की शूट के लिए नए आइकन भी उपलब्ध होंगे।
जिससे यूजर्स फोटो से वीडियो और वीडियो से फोटो मोड में फौरन स्विच कर(WhatsApp-will-bring-Camera-Mode-feature)सकेंगे।
WhatsApp लाया धांसू फीचर, Android से iPhone में अपने व्हाट्सएप डाटा को कैसे करें ट्रांसफर?
मौजदूा समय में ऐसे होता है व्हाट्सएप वीडियो रिकॉर्ड
व्हाट्सएप के नए कैमरा मोड फीचर के जुड़ने से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी काफी आसान होने जा रही है।
अभी तक यूजर्स व्हाट्सएप पर वीडियो शूट(Whatsapp photos-videos)करने के लिए एप मेंं नीचे मौजूद कैमरा आइकन को होल्ड करके रखते है और फोटो क्लिक करने के लिए बस टैप करना होता है।
लेकिन नए कैमरा मोड फीचर के कारण(WhatsApp-will-bring-Camera-Mode-feature)अब यूजर्स आराम से फोटोज से वीडियो और वीडियो से फोटो मोड में फौरन स्विच कर सकेंगे। यानि इस नए फीचर से अब आपको होल्ड और टैप करने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी।
Google Drive का झंझट नहीं!WhatsApp Chat Backup अब अपने लैपटॉप,PC और फोन पर भी ले सकेंगे आप
WhatsApp नया कैमरा मोड फीचर ऐसे करेगा काम
Whatsapp के नए फीचर की बदौलत अब यूजर्स को वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए टैप और होल्ड करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
आपको सिर्फ वीडियो मोड पर स्विच करना होगा,जिससे आराम से वीडियो रिकॉर्ड हो जाएगा।
नया कैमरा मोड फीचर बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज किया गया है और उम्मीद है कि जल्द ही सभी यूजर्स के लिए इसे उपलब्ध कराया जाएगा।
उसने दिन में कितनी बार आपका WhatsApp Profile देखा? ऐसे करें पता
WhatsApp-will-bring-Camera-Mode-feature