breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंविभिन्न खबरेंविश्व
Trending

Online दूनिया हुई Offline, हवा से लेकर जमीं तक थम गया संसार

विश्व भर में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज को तकनीकी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है,

Global-Microsoft-Windows-IT-Issues several-major-banks-airlines-news-channel-reporting-Server-error 

नईं दिल्ली/मुंबई (समयधारा) : कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट विंडोज (Microsoft Windows) को तकनीकी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। 

माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स को काम करने में दिक्कत हो रही है। जिसके चलते दुनियाभर के तमाम कंप्यूटर और लैपटॉप अचानक बंद पड़ गए हैं। 

इसके चलते तमाम विमान कंपनियों, माडिया हाउस और बैंक का कामकाज ठप पड़ गया है।

अमेरिका ब्रिटेन जर्मनी भारत सहित कई देशों में इसका सीधा असर देखा जा रहा है l 

1 जुलाई से Sim Card के इस नए नियम से मच जाएगा तहलका

जानकारी के अनुसार, न्यूजीलैंड में कई बड़े बैंकों और दुकानों में सिस्टम ठप होने की खबर है।

ASB, KiwiBank, Westpac, ANZ और Microsoft जैसी कंपनियों के सिस्टम में दिक्कत आ रही है।

ऑकलैंड के एक वूलवर्थ्स स्टोर में सेल्फ-चेकआउट मशीनों ने ‘कम्प्यूटर प्रॉब्लम में है। इसे रीस्टार्ट की जरूरत है।’ का मैसेज आ रहा है।

Global-Microsoft-Windows-IT-Issues several-major-banks-airlines-news-channel-reporting-Server-error 

ऑस्ट्रेलिया और दुनिया के कई देशों में भी ये दिक्कत देखने को मिली है। माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि वो इस समस्या की जांच कर रहे हैं

जिसके कारण उपयोगकर्ताओं को विभिन्न ऐप्स और सेवाओं तक पहुंचने में परेशानी हो रही है।

साइबर सिक्योरिटी कंपनी क्राउडस्ट्राइक ने एक अपडेट जारी किया था जिसके बाद MS विंडोज पर चलने वाले सभी कंप्यूटर्स और लैपटॉप अचानक क्रैश कर रहे हैं।

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में आई दिक्कत की वजह से अन्य सेवाओं पर भी असर पड़ा है।

लोगों को माइक्रोसॉफ्ट 360, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, माइक्रोसॉफ्ट टीम, माइक्रोसॉफ्ट Azure, माइक्रोसॉफ्ट स्टोर और माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड-पावर्ड सर्विस के इस्तेमाल में दिक्कत हो रही है।

बाप रे बाप..! UPI पेमेंट पर लगेगा चार्ज..!! नहीं घटे सिलिंडर के दाम ..!!!

74% यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट स्टोर में लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं। वहीं 36% यूजर्स को ऐप में प्रॉब्लम आ रही है।

अमेरिका के साइबर सिक्योरिटी कॉर्डिनेटर ने कहा, ‘मुझे आज दोपहर ऑस्ट्रेलिया में कई कंपनियों और सेवाओं को प्रभावित करने वाली एक बड़े पैमाने पर तकनीकी खराबी के बारे में पता है।

हमारी वर्तमान जानकारी के अनुसार यह खराबी प्रभावित कंपनियों द्वारा नियोजित तीसरे पक्ष के सॉफ़्टवेयर प्लेटफ़ॉर्म के साथ एक तकनीकी समस्या से संबंधित है।’

Global-Microsoft-Windows-IT-Issues several-major-banks-airlines-news-channel-reporting-Server-error 

ऐसी कोई जानकारी नहीं है जो यह बताए कि यह साइबर सुरक्षा से जुड़ी घटना है। हम प्रमुख हितधारकों के साथ बातचीत जारी रखते हैं।

OpenAI के इस नए फीचर ‘जीपीटी 4o’ से बदल जायेगी आपकी दुनिया

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button