WhatsApp फोटोज-वीडियोज से भर गया फोन का स्टोरेज?चंद सेकेंड्स में करें तुरंत डिलीट
जरुरी होता है कि आप अपनी व्हाट्सएप मीडिया फाइल्स को तुरंत डिलीट(Delete Unwanted WhatsApp Media Files)करें। लेकिन झंझट तब पैदा होता है जब इन्हें एक-एक करके डिलीट करना पड़ता है। अगर आप भी इससे परेशान है कि एक-एक करके बेकार की व्हाटसएप मीडिया फाइल्स को तुरंत डिलीट कैसे करें?
Delete-Unwanted-WhatsApp-Media-Files-Instantly-Heres-How
नई दिल्ली: व्हाट्सएप मीडिया की अनवांटेड फाइल्स की भरमार से क्या आप भी परेशान है? अगर हां, तो हम इसका सल्यूशन लेकर आएं(Delete-Unwanted-WhatsApp-Media-Files-Instantly-Heres-How)है।
रोजाना आपको भी व्हाट्सएप(WhatsApp)पर कई मैसेजेस और वीडियोज आते ही होंगे।
इनके कारण फोन की स्टोरेज(Phone Storage)पूरी तरह भर जाती है। ऐसे में बाकी एप्स भी ठीक से काम नहीं कर पाते और फोन की स्पीड स्लो हो जाती है सो अलग।
अब ऐसे में जरुरी होता है कि आप अपनी व्हाट्सएप मीडिया फाइल्स को तुरंत डिलीट(Delete Unwanted WhatsApp Media Files)करें। लेकिन झंझट तब पैदा होता है जब इन्हें एक-एक करके डिलीट करना पड़ता है।
अगर आप भी इससे परेशान है कि एक-एक करके बेकार की व्हाटसएप मीडिया फाइल्स को तुरंत डिलीट कैसे(Delete-Unwanted-WhatsApp-Media-Files-Instantly-Heres-How)करें?
तो व्हाटसएप की एक स्मार्ट ट्रिक(Whatsapp trick)आपकी ये परेशानी फौरन दूर कर देंगी।
क्या गलती से डिलीट हो गया आपका खास WhatsApp Message? डोंट वरी! इस ट्रिक से पाएं वापस
आज हम आपको व्हाट्सएप के कुछ टिप्स और ट्रिक्स(Whatsapp tips & tricks)बताने जा रहे है,जिनकी मदद से आप सिर्फ एक बार में ही अपनी अनवांटेड व्हाट्सएप मीडिया फाइल्स को तुरंत डिलीट कर सकते(Delete-Unwanted-WhatsApp-Media-Files-Instantly-Heres-How)है और फोन का स्टोरेज एकदम खाली कर सकते है।
लेकिन इसके लिए सबसे पहले ध्यान देना होगा कि कौन-कौन सी मीडिया फाइल्स(WhatsApp Media Files) आपके लिए जरुरी है और कौन-कौन सी बेकार है।
ऐसा करने के लिए आपको सबसे पहले ध्यान देना होगा कि व्हाट्सएप(WhatsApp)की कौन सी बेकार मीडिया फाइल्स का साइज बड़ा है और वो फोन में ज्यादा जगह घेर रही है। इसके लिए इस अपनाएं ये स्टेप्स।
अपने WhatsApp डाटा को रिव्यू कर कैसे करें रिमूव:
-सबसे पहले अपने व्हाट्सएप पर जाएं। फिर Manage Storage में जाएं। इसके बाद Larger than 5 MB पर टैप करें या फिर नीचे दिए गए विशेष चैप पर क्लिक कर दें।
-अब जिस भी मीडिया फाइल को आप डिलीट करना चाहते है उसे चुन लें और फिर डिलीट कर दें।
-आप सिर्फ एक क्लिक में मल्टीपल व्हाट्सएप मीडिया फाइल्स को डिलीट कर सकते है।
दिनभर कौन-कितनी बार देखता है आपका WhatsApp प्रोफाइल, इस ट्रिक से करें पता
अनवांटेड WhatsApp मीडिया फाइल्स को कैसे डिलीट करें:Delete-Unwanted-WhatsApp-Media-Files-Instantly-Heres-How
-सबसे पहले WhatsApp चैट्स टैब ओपन करें और फिर सर्च पर टैप कर दें।
-अब आप अपनी जिस भी मीडिया फाइल को डिलीट करना चाहते हैं, उसे लॉन्ग प्रेस करें।
-इसके बाद फिर डिलीट के ऑप्शन पर टैप कर दें।
आपके स्मार्टफोन पर भी नहीं चल रहा Whatsapp? ऐसे लें Chat का Backup
ऐसे करें WhatsApp अपलोड क्वालिटी की लिमिट:
-आप सबसे पहले अपनी WhatsApp सेटिंग्स पर जाएं।
-इसके बाद Storage and data पर टैप करें।
-फिर Media Upload Quality के अंतर्गत Set Auto, Best Quality or Data Saver में से किसी एक को चुनें।
-आप इनमें से किसी को भी चुन सकते हैं।
Delete-Unwanted-WhatsApp-Media-Files-Instantly-Heres-How