Lockdown में ई-पास कैसे बनवाएं,यूपी,दिल्ली,मुंबई,बिहार समेत पूरे भारत में करेंअप्लाई
आप भी घर बैठे ऑनलाइन लॉकडाउन ई-पास बनवा सकते है ....
नई दिल्ली:How to apply lockdown e-pass online- पीएम मोदी (PM Modi) ने घोषणा कर दी है कि अब 17 मई के बाद से लॉकडाउन का चौथा चरण (Lockdown4.0) शुरू होगा जोकि नए-रंग रूप से देशभर में लागू होगा।
देश कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण बीते पचास दिनों से लॉकडाउन (Lockdown) में है।
भले ही केंद्र और राज्य सरकारें लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है लेकिन फिर भी कुछ ऐसे जरूरी काम है जिनके लिए आपको घर से बाहर जाना अति आवश्यक हो सकता है।
इसी परेशानी को समझते हुए ही प्रत्येक राज्य की सरकार ने लॉकडाउन ई-पास (lockdown e-pass) की सुविधा दी (How to apply lockdown e-pass online) है।
सरकार ने कहा है कि बहुत ज्यादा जरूरी हो तभी केवल इस ई-पास (E-pass) को दिखाकर ही आप घर से बाहर निकल सकते है। अन्यथा सभी देशवासियों का घर में रहना ही अनिवार्य है।
जैसाकि आपको पता ही है कि तीसरे चरण के लॉकडाउन में ही देश को तीन जोन- रेड,ऑरेंज और ग्रीन में बांट दिया गया था और शर्ते भी लगाई गई थी लेकिन साथ ही कुछ कामों की छूट भी दी गई।
ऐसे में अगर आपको किसी अत्यंत आवश्यक काम से घर के बाहर जाना है तो लॉकडाउन ई-पास दिखाकर आपको प्रशासन या पुलिस बाहर जाने की अनुमति दे देगी।
गौरतलब है कि मीडियाकर्मियों और हेल्थ वर्कर्स सहित अन्य जरूरी सेवाएं प्रदाताओं को भी एक जगह से दूसरी जगह जाने की अनुमति ई-पास दिखाकर ही दी गई है।
आप भी घर बैठे ऑनलाइन लॉकडाउन ई-पास बनवा सकते है
प्रत्येक राज्य फिर चाहे वह उत्तर प्रदेश, बिहार,दिल्ली, मुंबई, राजस्थान और गुजरात इत्यादि कोई भी क्यों न हो।
आप अपने राज्य की वेबसाइट पर जाकर लॉकडाउन ई-पास बनवा सकता है। प्रत्येक राज्य के लिए अलग-अलग वेबसाइट है।
वैसे तो लॉकडाउन (Lockdown) के चलते आपका घर में ही रहना सुरक्षित है लेकिन अगर कोई अत्यंत आवश्यक काम आ गया है
मसलन- कोई स्वास्थ्य समस्या, किसी माल की डिलीवरी या फिर बैंकिंग या फाइनेंस या कोई भी ऐसा काम जिसे करना आपके लिए अत्यंत आवश्यक है तो आप ई-पास बनवाकर घर से बाहर जा सकते है।
तब आपको पुलिस व प्रशासन अधिकारी नहीं रोकेंगे और संतुष्ट होने पर जाने देंगे।
अब आपको सभी राज्यों में लॉकडाउन ई-पास बनवाने का तरीका बताते है।
लॉकडाउन में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मुंबई, बिहार,गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के लोग इस प्रकार लॉकडाउन ई-पास बनवाएं:
दिल्ली- How to apply lockdown e-pass online in Delhi
आप दिल्ली में है और आपको ऑनलाइन ई-पास बनवाना है तो यहां क्लिक करें।
फिर अपनी सुविधानुसार भाषा चुनें।
इसके बाद ‘कर्फ्यू में ई-पास’ विकल्प पर क्लिक कर दें और फिर मांगी गई सारी जानकारी यहां भर दें।
आपको ई-पास मिल जाएगा।
https://epass.jantasamvad.org/epass/init/
उत्तर प्रदेश- How to apply lockdown e-pass online in Uttar Pradesh
यूपी में ई-पास का आवेदन करने हेतु आपको फोन या फिर अपने निजी कंप्यूटर पर पर क्लिक करना होगा।
http://164.100.68.164/upepass2/Apply.aspx
हरियाणा- How to apply lockdown e-pass online in Haryana
यहां क्लिक करें
https://covidssharyana.in/
महाराष्ट्र- How to apply lockdown e-pass online in Maharashtra
महाराष्ट्र और मुंबई निवासी ई-पास के लिए यहां क्लिक करें।
https://covid19.mhpolice.in/registration
उत्तराखंड- e-pass online for Uttarakhand
ई-पास के लिए यहां क्लिक करें
https://policecitizenportal.uk.gov.in/e_pass/Home/Index
बिहार- How to apply lockdown e-pass online in Bihar
यहां क्लिक करें
https://serviceonline.bihar.gov.in
हिमाचल प्रदेश- e-pass in Himachal Pradesh
यहां क्लिक करें
http://covidepass.hp.gov.in
राजस्थान- e-pass online for Rajasthan
यहां क्लिक करें
https://epass.rajasthan.gov.in/login
मध्य प्रदेश- e-pass online for MadhyaPradesh
ई-पास के लिए यहां क्लिक करें
https://mapit.gov.in/covid-19
चंडीगढ़– How to apply lockdown e-pass online in Chandigarh
यहां क्लिक करें
http://admser.chd.nic.in/dpc/Default.aspx
केरल- How to apply lockdown e-pass online in Kerala
यहां क्लिक करें
https://pass.bsafe.kerala.gov.in
आंध्र प्रदेश- e-pass for Andhra Pradesh
यहां क्लिक करें
https://gramawardsachivalayam.ap.gov.in/CVPASSAPP/CV/CVOrganizationRegistration
असम- e-pass for Assam
यहां क्लिक करें
https://covid19.assam.gov.in/
छत्तीसगढ़- lockdown e-pass for Chhattisgarh
ई-पास के लिए प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.allsoft.corona
गोवा- e-pass online for Goa
यहां क्लिक करें
https://goaonline.gov.in/Appln/UIL/DeptServices?__DocId=REV&__ServiceId=REV14
पंजाब- How to apply lockdown e-pass online in Punjab
यहां क्लिक करें
https://epasscovid19.pais.net.in/
तमिलनाडु- e-pass for TamilNadu
यहां क्लिक करें
https://epasskki.info/
पश्चिम बंगाल- lockdown e-pass for West Bengal
यहां अप्लाई करें
https://coronapass.kolkatapolice.org/
गुजरात- e- -pass for Gujarat
अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें
https://www.digitalgujarat.gov.in/Citizen/Covid-19.aspx