पैटर्न लॉक भूल गए..? डाटा जाने का डर है..? इस Trick से बिना डाटा खोएं लॉक खोले आसानी से
एक ऐसा तरीका - जिससे आपका फोन भी अनलॉक हो जाएगा और डाटा भी डिलीट नहीं होगा
how to break pattern lock without loosing data
नई दिल्ली (समयधारा) : टेक्नोलॉजी की इस नई दुनिया में सब कुछ हमारे हाथ में समा गया है l
सिर्फ एक मोबाइल आपका बैंक, आपका साथी, आपका सबकुछ बन गया है l
अगर मोबाइल कुछ मिनटों के लिए भी दूर हो जाएँ तो जैसे जान निकल जाती है l
पर आपने सोचा है.? तब क्या हो जब आप अपने स्मार्टफोन का पैटर्न लॉक या पासवर्ड भूल जाएं
और फोन को रीबूट करना पड़े। इससे आपका सारा डाटा डिलीट हो सकता है,
आपके स्मार्टफोन में कई ऐसी चीजें होती हैं जो आप कभी डिलीट नहीं करना चाहते.!
चिंता मत कीजिए हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आपका फोन भी अनलॉक हो जाएगा और डाटा भी डिलीट नहीं होगा।
how to break pattern lock without loosing data
1- सबसे पहले आप अपने पीसी/डेस्कटॉप पर एरोमा फाइल मैनेजर डाउनलोड कीजिए।
2- फिर अपने स्मार्टफोन से मेमोरी कार्ड को बाहर निकालिए।
3- कार्ड रीडर के जरिए अपने मेमोरी कार्ड को पीसी से अटैच कीजिए।
4- अब मेमोरी कार्ड में एरोमा फाइल मैनेजर डालें और फिर से मेमोरी कार्ड को अपने फोन के साथ अटैच कर दें।
5- इसके बाद अपने फोन को रिकवरी मोड में लगा दें। फिर आपको फोन को ऑफ करना है।
6- अब पावर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ दबाइए/ होम बटन, वॉल्यूम अप बटन और लॉक बटन को एक साथ दबाना है।
how to break pattern lock without loosing data
7- याद रहे की इस प्रक्रिया में टच काम नहीं करेगा। ऐसे में वॉल्यूम डाउन बटन को प्रेस कर सकते हैं और पावर बटन को ओके करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
8- इसके बाद आप इंस्टॉल जिप फाइल फ्रॉम एसडीकार्ड के ऑप्शन पर टैप करें। फिर उसे माइक्रोएसडी कार्ड से एरोमा फाइल मैनेजर को पाथ दें।
9- इसके इंस्टॉल होते ही एक रिकवरी मोड ऑन हो जाएगा। इसके बाद आप एरोमा फाइल मैनेजर की सेटिंग्स में जाएं और अनमाउंट ऑल डिवाइस ऑन स्टार्ट को चुनें और एक्जिट करें। (इस प्रक्रिया को 4 से 5 बार भी करना पड़ सकता है)
एरोमा फाइल मैनेजर को ओपन करें और डाटा फोल्डर में जाएं। इसके बाद सिस्टम फोल्डर को चुनें और जेस्टर.की नाम की फाइल को डिलीट कर दें।
11- अब एरोमा मैनेजर से बाहर आएं। इसके बाद अपने फोन को रीबूट करें।
12- रीबूट होने के बाद पैटर्न और पासवर्ड अनलॉक हो गया होगा। अब आप नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं और आपके फोन का डाटा भी डिलीट नहीं होगा।
तो ऐसे आप अपने फोन को रीबूट कर सकते हैं वो भी बिना डाटा डिलीट किए।
नोट: फोन रीबूट करने से पहले आप अपने मेमोरी कार्ड का बैकअप अवश्य ले लें।