breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीहाउ टू
Trending

अनवॉन्टेड कॉल्स और मैसेज से पाना है छुटकारा? सेकेंड्स में एक्टिवेट करें DND मोड

अनवांटेड कॉल्स और मैसेज से छुटकारे के लिए आप नेटवर्क प्रदाता कंपनी की DND मोड सेवा को एक्टिवेट कर सकते है...

How to relief from unwanted calls-SMS with DND Mode

आपने भी महसूस किया होगा कि दिनभर आपको भी कभी क्रेडिट कार्ड ले लो, कोई फलांनी सर्विस एक्टिवेट करवा लो या किसी नेटवर्क प्रोवाइडर का इतनी जीबी डाटा ले लो..सरीखे फोन्स और मैसेज आपको परेशान करते होंगे।

इन मार्केंटिंग और ऐड कंपनियों के फोन कॉल्स और मैसेजेस जब बार-बार मना करने के बावजूद भी आपको आते रहते है तो आपके दिमाग का भी दही हो जाता होगा

और ऐसे में आप सोचते होंगे कि आखिर ऐसा क्या करें जिससे इन अनवांटेड कॉल्स और मैसेज से (How to relief from unwanted calls-SMS)छुटकारा मिल जाएं।

आपने चाहा और हम आपके लिए इस परेशानी से छुटकारा दिलाने की कमाल की ट्रिक लाएं है जो खुद टेलिकॉम कंपनियों ने अपने यूजर्स के लिए शुरु की हुई है,लेकिन कई यूजर्स को अब भी इसके इस्तेमाल का तरीका नहीं पता। 

अनवांटेड कॉल्स और मैसेज से छुटकारे के लिए आप नेटवर्क प्रदाता कंपनी की DND मोड सेवा को एक्टिवेट कर सकते है।

जी हां, सभी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने यूजर्स की प्राइवेसी को सुनिश्चित करने के लिए DNDयानि (Do Not Disturb) मोड की सुविधा दी है।

कोई भी यूजर जब अपने फोन में डू नॉट डिस्टर्ब यानी DND (Do Not Disturb) सर्विस को एक्टिवेट करता है

तो उसे मार्केटिंग और विज्ञापन कंपनियों से कॉल्स व मैसेज आने बंद unwanted calls-SMS ko kaise band kare) हो जाते है।

भले ही आप Reliance Jio, Airtel, Vodafone-Idea के ग्राहक हो, आप सभी इस DND मोड को एक्टिवेट कर सकते है। चलिए अब आपको DND मोड एक्टिवेट करने का तरीका बताते है:

 

How to relief from unwanted calls-SMS with DND Mode:

Reliance Jio यूजर्स अपने फोन में DND मोड ऐसे करें एक्टिवेट

-सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में MyJio एप डाउनलोड करें और फिर लॉगिन कर लें।

-इसके बाद बाएं ओर दिए गए Menu विकल्प से सेटिंग पर जाएं।

-अब आपको यहां पर DND का ऑप्शन दिखेगा। 

-इसके बाद आपकी नेटवर्क कंपनी एक लेटर भेजेगी और DND Mode 7 दिन के भीतर एक्टिवेट हो जाएगा।

 

 

Airtel यूजर्स DND मोड को ऐसे करें एक्टिवेट

-सबसे पहले एयरटेल यूजर्स Airtel की आधिकारिक वेबसाइट www.airtel.in को ओपन करें और फिर DND पेज पर जाएं।

-आप डायरेक्ट https://www.airtel.in/airtel-dnd/ लिंक पर भी जा सकते है।

-इसके बाद एयरटेल मोबाइल सर्विस सेक्शन में Click Here विकल्प पर क्लिक कर दें।

-फिर अपना Airtel नंबर दर्ज करें और Get OTP पर क्लिक करें।

-अब आप OTP डालने के बाद end all ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

 

 

Vodafone Idea यूजर्स DND मोड को ऐसे  करें एक्टिवेट

-अपने फोन में डीएनडी सर्विस शुरु करने के लिए सबसे पहले https://www.myvi.in/dnd लिंक पर जाए।

-इसके बाद अपना Vodafone Idea नंबर यहां पर दर्ज कर दें और फिरGet OTP पर क्लिक कर दें।

– जैसे ही आप ओटीपी दर्ज करेंगे तो आपकी DND Settings ओपन हो जाएंगी।

-अब यहां से आप DND  Mode activate या deactivate कर सकते है या फिर सेटिंग्स में चेंज भी कर सकते है।

-यहां आप Message/SMS ब्लॉक करने का दिन और टाइम भी सेट कर सकते है।

 

How to relief from unwanted calls-SMS with DND Mode

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button