breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएप्सटेक्नोलॉजीहाउ टू
Trending

स्क्रीनशॉट का झंझट नहीं! WhatsApp पर ऐसे सेव करें स्पेशल मैसेज

व्हाट्सएप की इस ट्रिक से आप आराम से उस स्पेशल मैसेज को न केवल सर्च कर सकते है बल्कि उसे सेव भी कर सकते है

How to save message on Whatsapp without screenshot

नई दिल्ली: विश्व के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) पर सभी एक-दूसरे से चैटिंग, जोक्स, कोई जरूरी डॉक्यूमेंट्स या इमेजेस शेयर करते रहते है।

ऐसे में दिक्कत तब खड़ी होती है जब आपको कोई स्पेशल या बहुत जरूरी मैसेज चाहिए होता है तो बड़ी संख्या में उसे सर्च मुश्किल हो जाता है।

कई बार इस समस्या से बचने के लिए लोग उस स्पेशल व्हाट्सएप मैसेज(WhatsApp message)का स्क्रीनशॉट ले लेते है

ताकि मैसेजेस की भीड़ में अगर वो खास मैसेज गुम भी हो जाएं तो स्क्रीनशॉट (screenshot) से मिल सकें।

लेकिन अब आपको अपने स्पेशल मैसेजेस के लिए स्क्रीनशॉट लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

दरअसल, व्हाट्सएप (WhatsApp features) में कई ऐसे फीचर्स उपलब्ध है जिनसे आपके लिए किसी खास चैट (WhatsappChat) या मैसेज (message) को सर्च करके सेव करना आसान हो(How to save message on Whatsapp without screenshot)जाएगा।

व्हाट्सएप की इस ट्रिक (Whatsapp trick) से आप आराम से उस स्पेशल मैसेज (special message) को न केवल सर्च कर सकते है बल्कि उसे सेव भी कर सकते है। वो भी बिना स्क्रीनशॉट (screenshot) लिए।

तो चलिए सबसे पहले बताते है एंड्रॉयड यूजर्स कैसे व्हाट्सएप चैट या मैसेज को सेव कर सकते है

How to save message on Whatsapp without screenshot

-सबसे पहले अपने व्हाट्सएप मैसेंजर एप को खोलें।

-अब उस चैट या मैसेज में जाएं जिसे एप सेव करना चाहते है।

-जिस स्पेशल मैसेज को आप बुकमार्क करना चाहते है,उस पर टैप करें और होल्ड करें।

save message on Whatsapp without screenshot

-अब आपको यहां स्क्रीन के टॉप पर स्टार आइकन दिखेगा।

-इस स्टार आइकन पर टैप करके उस चैट या मैसेज को सेव कर लें।

iOS यूजर्स कैसे व्हाट्सएप चैट या मैसेज को सेव कर सकते है:

How to save message on Whatsapp without screenshot

-सबसे पहले अपने व्हाट्सएप मैसेंजर एप को खोलें।

-अब उस चैट या मैसेज में जाएं जिसे एप सेव करना चाहते है।

-इसके बाद उस मैसेज पर टैप करें और होल्ड करें जिसे आप बुकमार्क करना चाहते है।

-फिर स्टार आइकन पर टैप करके उस मैसेज को सेव कर लें।

How to save message on Whatsapp without screenshot

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button