WhatsApp पर हैवी फाइल्स और वीडियो भेजने में होती है परेशानी?आजमाएं ये ट्रिक
आप व्हाट्सएप पर ज्यादा से ज्यादा 100MB तक की फाइल्स ही भेज सकते है...
How to send heavy files and videos on WhatsApp
आज के टाइम में व्हाट्सएप(WhatsApp) का इस्तेमाल तकरीबन हर कोई करता है। लेकिन परेशानी तब होती है, जब आपको व्हाट्सएप पर कोई हैवी यानि भारी वीडियो या फाइल अपने किसी दूसरे कॉन्टैक्ट को भेजनी होती(How to send heavy files and videos on WhatsApp) है।
हालांकि इस मामले में व्हाट्सएप के प्रतिद्वंदी एप टेलीग्राम(Telegram)में भी सहूलियत है। चूंकि टेलीग्राफ से आप 2 जीबी तक की हैवी फाइल्स किसी को भी सेंड कर सकते है
लेकिन Whatsapp में ऐसा नहीं है। आप व्हाट्सएप पर ज्यादा से ज्यादा 100MB तक की फाइल्स ही भेज सकते है।
अगर कभी कोई हैवी साइज की फाइल या वीडियो भेजना पड़ा तो आपको Dropbox और WeTransfer की मदद लेनी पड़ती है।
इसलिए जरूरी है कि आप एक ऐसी स्मार्ट ट्रिक जानें जिसकी मदद से आप व्हाट्सएप पर भी भारी साइज वाली फाइल या वीडियो आराम से भेज सकें।
दरअससल, व्हाट्सएप (Whatsapp)यूजर अपनी हैवी फाइल्स को गूगल ड्राइव के सहारे आराम से किसी को भी सेंड कर सकते है।
जी हां, गूगल ड्राइव(Google Drive) की मदद से आप बड़े से बड़े अमाउंट की फाइल आराम से व्हाट्सएप पर भेज सकते है।
आपको बता दें कि गूगल ड्राइव पर आपको 50 जीबी तक का स्पेस फ्री मिलता है और इससे ज्यादा भारी फाइल के लिए आपको पैसों का भुगतान करना पड़ता है।
तो चलिए अब आपको बताते हैे कि आप WhatsApp पर भारी फाइल को किस तरह से बिना झंझट भेजें:
How to send heavy files and videos on WhatsApp:
1-सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर/लैपटॉप या फोन पर गूगल ड्राइव(Google Drive)को खोलें।
2-अब चेक करें कि आपकी गूगल ड्राइव में क्या उतना स्पेस खाली है, जितनी बड़ी आपकी फाइल है?
3-इसके बाद + आइकॉन पर क्लिक करें और जिस फाइल को आप भेजना चाहते हैे, उसे सेलेक्ट करें।
4-अब आप देखेंगे कि गूगल ड्राइव पर आपकी फाइल की अपलोडिंग शुरू हो गई है। हालांकि आपके इंटरनेट की स्पीड कितनी फास्ट है,इस पर ही आपकी फाइल के अपलोडिंग का समय डिपेंड करता है।
इसलिए फाइल अपलोड होने में थोड़ा सा टाइम भी लग सकता है लेकिन तभी जब आपके इंटरनेट की स्पीड थोड़ी स्लो हो।
5-जैसे ही फाइल अपलोड हो जाएं तो आप थ्री डॉट मेन्यू पर जाएं और यहां पर एक ऑप्शन दिखेगा- Copy Link इसे सेलेक्ट करें।
6. अब बस इस लिंक को आप व्हाट्सएप पर अपने उस कॉन्टैक्ट को पेस्ट कर दें, जिसे आपको इस हैवी फाइल या वीडियो को भेजना है।
7-आपका कॉन्टैक्ट जैसे ही व्हाट्सएप(WhatsApp)पर इस लिंक पर क्लिक करेगा,वह डायरेक्ट आपकी ड्राइव से उस हैवी फाइल को डाउनलोड करके एक्सेस कर लेगा।
8. हालांकि ऐसा भी हो सकता है कि आपकी ड्राइव से उस फाइल को डाउनलोड करने के लिए वह आपसे एक्सेस भी मांगे।
How to send heavy files and videos on WhatsApp:
Whatsapp पर 16MB तक का वीडियो सेंड कर सकते है
गौरतलब है कि फिलहाल व्हाट्सएप के द्वारा आप 16MB तक के अमाउंट का वीडियो और ज्यादा से ज्यादा 100MB तक की कोई फाइल सेंड कर सकते हैं।
इससे ऊपर के साइज को व्हाट्सएप भेजने से मना कर देगा। इसलिए यहां आपको Google Drive का इस्तेमाल करना होगा। जिसका तरीका हमने आपको ऊपर बताया है।
How to send heavy files and videos on WhatsApp