हाउ टू

WhatsApp पर ऐसे शेयर करें अपनी live location,जानें कैसे करें बंद

आप जितनी देर तक चाहें उतनी देर तक अपने कॉन्टैक्ट के साथ अपनी लाइव लोकेशन शेयरिंग टाइम सेलेक्ट कर सकते है...

Share

How-to-use-WhatsApp-live-location-feature

नई दिल्ली:आज के समय में बस WhatsApp करों और तकरीबन हर सुविधा आपको अपने फोन पर ही मिल जाती है।

फिर चाहे पहली बार आप किसी के घर जा रहे हो,दूसरे शहर में हो या फिर किसी मीटिंग या जॉब इंटरव्यू के लिए जा रहे हो।

हर जगह Google Maps के साथ-साथ सटीकता से अगर कोई आपको अपने गंतव्य तक पहुंचा सकता है तो वो है-व्हाट्सएप(WhatsApp)का लोकेशन(location)फीचर।

दरअसल,जब भी हमें घर बैठे या अपने ऑफिस या दुकान पर कोई सर्विस चाहिए होती है तो सामने वाले शख्स को आप अपनी लोकेशन शेयर करके अपना सटीकता के साथ पता दे देते है।

वर्तमान के कोरोनाकाल में तो व्हाट्सएप के लोकेशन(whatsapp location)फीचर की महत्ता और उपयोगिता कहीं गुना बढ़ गई है।

आप व्हाट्सएप(WhatsApp) के लोकेशन फीचर में Live Location ऑप्शन बहुत खास है।

इसमें आप किसी को भी अपनी करंट या लाइव लोकेशन व्हाट्सएप चैट(whatsapp chat) या ग्रुप चैट पर आराम से शेयर कर सकते है।

लाइव लोकेशन आप एक तय समय के लिए सेट कर सकते है।

आप जितनी देर तक चाहें उतनी देर तक अपने कॉन्टैक्ट के साथ अपनी लाइव लोकेशन शेयरिंग टाइम सेलेक्ट कर सकते है।

How-to-use-WhatsApp-live-location-feature

 

आप चाहें तो बीच में ही बंद कर सकते है अपनी लाइव लोकेशन

आप चाहे तो किसी भी समय अपनी लाइव लोकेशन शेयरिंग बंद भी कर सकते है। जैसे ही आप अपनी लोकेशन शेयर करना बंद कर देंगे या जो टाइम आपने सेट किया है शेयरिंग के लिए वो पूरा हो जाएगा,तो सामने वाले व्यक्ति के साथ आपकी लाइव लोकेशन शेयर नहीं हो सकेगी।

 

 

व्हाट्सएप लाइव लोकेशन में दिखती है फोटो

व्हाट्सएप पर लाइव लोकेशन(Whatsapp live loaciton) आप जिसके साथ भी शेयर करते है,उन्हें आपकी लोकेशन एक छोटे से फोटो के रूप में दिखती है।

सामने वाला व्यक्ति उस फोटो पर जैसे ही टैप करता है तो वह आपकी पिछली बार अपडेट की गई लोकेशन ट्रैक कर सकता है।

 

 

लाइव लोकेशन फीचर है सुरक्षित

ऐसा नहीं है कि आप अपनी लोकेशन किसी के साथ व्हाट्सएप(WhatsApp) पर शेयर कर रहे है तो आपको कोई खतरा है।

चूंकि यह फीचर शुरु से एंड तक एनक्रिप्टेड है।

इसका अर्थ है कि जिनके साथ आपने व्हाट्सएप लाइव लोकेशन शेयर(Whatsapp live location) की है, उनके अलावा और कोई भी आपकी लोकेशन को देख नहीं सकता।

 

 

चलिए अब आपको बतात है कि व्हाट्सएप पर लाइव लोकेशन कैसे शेयर करें:

How-to-use-WhatsApp-live-location-feature

-सबसे पहले अपना व्हाट्सएप ओपन करें।

-फिर जिस कॉन्टैक्ट को आपने लाइव लोकेशन भेजनी है उसका चैट बॉक्स ओपन करें।

-अब यहां नीचे अटैच के बटन पर टैप करें।

-टैप करते ही आपके सामने डॉक्यूमेंट्स,कैमरा,गैलरी,ऑडियो,पेमेंट्स,लोकेशन और कॉन्टैक्ट्स के ऑप्शन आ जाएंगे।

-यहां पर लोकेशन पर टैप करें.।

-टैप करते ही एक नोटिफिकेशन आपके सामने आयेगा। शो लोकेशन सेटिंग।

– अब WhatsApp के लिए अपनी लोकेशन की परमिशन को ऑन कर दे।

-ऑन करते ही आपके सामने सेंड लोकेशन फीचर खुल जाएगा।

-यहां आपके सामने सबसे ऊपर लाइव लोकेशन ऑप्शन दिखेगा,इस पर टैप कर दें।

-टैप करते ही सामने वाले कॉन्टैक्ट के साथ आपकी लाइव लोकेशन शेयर होना शुरु हो जाएगी।

– आप जितने टाइम के लिए अपनी live location शेयर करना चाहते है,उतना टाइम चुन सकते है।

-टाइम सेट करने से सामने वाले व्यक्ति के साथ आपकी लाइव लोकेशन एक निश्चित समय तक ही शेयर होगी और फिर उसके बाद खुद से बंद हो जाएगा।

 -इसके अलावा आप चाहे तो खुद भी कोई मैसेज लिखकर अपनी लाइव लोकेशन शेयरिंग ऑफ कर सकते है।

 

How-to-use-WhatsApp-live-location-feature

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।