Trending

OMG! आप देख लेंगे उसका WhatsApp status और Seen में उसे नहीं दिखेंगे आप

आपकी इसी परेशानी का हल आज हम लेकर आएं है,जिसकी मदद से आप किसी का भी व्हाट्सएप स्टेट्स चेक कर सकते और उसे पता भी नहीं चलेगा। चलिए बताते है कैसे?

How-to-view-anyone-whatsapp-status-without-knowing-them

नई दिल्ली:बहुत बार ऐसा होता है कि आप कुछ लोगों के WhatsApp Statusचेक तो करना चाहते है लेकिन कर नहीं पाते,चूंकि आपको पता है कि व्हाट्सएप स्टेट्स किस-किसने चेक किया,इसका पता सीन(Seen) फीचर से चल जाएगा।

इसलिए ऐसे में जरुरी है कि आपके पास कोई ऐसी ट्रिक हो,जिससे आप उस खास व्यक्ति का WhatsApp स्टेट्स देख भी लें

और उसे पता भी न(view-anyone-whatsapp-status-without-knowing-them)चलें यानि seen में आपका नाम न आएं और आप Whatsapp स्टेट्स चेक कर लें

WhatsApp पर कौन छिपकर देख रहा है आपको, ऐसे करें पता

 

आपकी इसी परेशानी का हल आज हम लेकर आएं है,जिसकी मदद से आप किसी का भी व्हाट्सएप स्टेट्स चेक कर सकते और उसे पता भी नहीं चलेगा। चलिए बताते है कैसे?

whatsapp useful tips and tricks to prevent from hackers reading private messages,  WhatsApp के यह फाडू टिप्स एंड ट्रिक्स जिससे हैकर्स भी नहीं कर पायेंगे हैक

How-to-view-anyone-whatsapp-status-without-knowing-them:

whatsapp new update:अब हैंग नहीं होगा आपका फोन,WhatsApp लाया नया फीचर

-सबसे पहले व्हाट्सएप की सेटिंग्स में जाएं।

-अब settings में आपको Account ऑप्शन दिखेगा,यहां जाए।

– अब प्राइवेसी में जाएं,यहां आपको एक ऑप्शन Read Receipts दिखेगा,इसे बंद कर दें।

-जैसे ही आप इस ऑप्शन को बंद करेंगे तो आपका ब्लू टिक फीचर बंद हो जाएगा।

-बस अब आप आराम से किसी का भी व्हाट्सएप स्टेट्स देख सकते है और Seen फीचर में  आपका नाम दिखेगा भी नहीं। यानि ब्लू टिक बंद करके आप आराम से किसी का भी व्हाट्सएप स्टेट्स चेक कर सकते है बिना उसे पता लगे।

-इतना ही नहीं, आप किसी का भी मैसेज पढ़ सकते है और उसे पता भी नहीं चलेगा कि आपने मैसेज पढ़ा है या नहीं।

How to: इस ट्रिक से हेटर्स नहीं देख सकेंगे आपकी WhatsApp Profile पिक्चर

 

बिना व्हाट्सएप अकाउंट खोलें देखें WhatsApp मैसेज

How-to-view-anyone-whatsapp-status-without-knowing-them

-बिना अकाउंट खोलें Whatsapp message पढ़ने के लिए सबसे पहेल अपने स्मार्टफोन की home screenपर जाए और यहां पर उपलब्ध मल्टीटास्किंग के विकल्प को लंबा प्रेस करके रखें।

-प्रेस करने पर आपको यहां कुछ नए विकल्प नजर आएंगे,जिनमें से आप Widgets के विकल्प को चुन लें।

-अब यहां अलग-अलग एप्स के शॉर्टकट दिखेंगे।

-आप इनमें से WhatsApp शॉर्टकट को सर्च करें। 

-बस अब आप WhatsApp शॉर्टकट को ड्रैग करें और अपनी सुविधानुसार इसे फोन में कहीं पर भी रख लें।

-जैसे ही आप यह करेंगे तो अब आप बिना व्हाट्सएप खोलें कोई भी नया मैसेज देख सकेंगे।

-हालांकि जैसे ही आप किसी भी चैट मैसेज पर क्लिक करेंगे तो डायरेक्ट WhatsApp के चैट बॉक्स में चले जायेंगे।

 

How-to-view-anyone-whatsapp-status-without-knowing-them

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button