आपके स्मार्टफोन पर भी नहीं चल रहा Whatsapp? ऐसे लें Chat का Backup
कंपनी के नए अपडेट के अनुसार,1नवंबर से व्हाट्सएप पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन्स पर चलना बंद हो गया है,जिसके चलते आपके पुराने वर्जन वाले स्मार्टफोन पर भी अब व्हाट्सएप सपोर्ट बंद हो चुका है,तो आज हम आपके लिए इस परेशानी का हल लाएं है।
Whatsapp-stop-support-old-version-devices-how-to-take-chat-backup
नई दिल्ली:क्या आपके स्मार्टफोन पर भी WhatsApp चलना बंद हो गया है? क्या आपका स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.1,iOS 10 और KaiOS 2.5.0 से कम वाले वर्जन पर चलता है?
और कंपनी के नए अपडेट के अनुसार,1नवंबर से व्हाट्सएप पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन्स पर चलना बंद हो गया(Whatsapp-stop-support-old-version-devices)है,
जिसके चलते आपके पुराने वर्जन वाले स्मार्टफोन पर भी अब व्हाट्सएप सपोर्ट बंद हो चुका है,तो आज हम आपके लिए इस परेशानी का हल लाएं(how-to-take-chat-backup)है।
फेसबुक अधिकृत WhatsApp ने अपने FAQ सेक्शन पेज पर व्हाट्सएप सपोर्ट डिवाइसेज के बारे में पूरी तरह जानकारी शेयर की है।
कंपनी के अनुसार, अब व्हाट्सएप सिर्फ उन फोन्स या डिवाइसेज पर चलेगा जोकि एंड्रॉयड 4.1(Android 4.1) या फिर उससे ऊपर के,iOS 10 या उससे ऊपर के और KaiOS 2.5.0 या उससे ऊपर के नए ऑपरेंटिंग सिस्टम पर चलते होंगे।
सिर्फ 14 दिन बाद करोड़ों स्मार्टफोन्स पर बंद हो जाएगा Whatsapp,जानें कारण
Whatsapp-stop-support-old-version-devices-how-to-take-chat-backup
इसका नतीजा ये है कि अब पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले डिवाइसेज पर WhatsApp सपोर्ट बंद हो गया है और अब ओल्ड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले यूजर्स के पास सिर्फ दो ऑप्शन रह गए है।
पहला विकल्प यह है कि एंड्रॉयड 4.1,iOS 10 और KaiOS 2.5.0 से नीचे या पुराने वर्जन वाले स्मार्टफोन्स को आप नए वर्जन पर अपडेट कर लें या फिर आप एक नया स्मार्टफोन खरीद लें।
Whatsapp-stop-support-old-version-devices-how-to-take-chat-backup
चूंकि व्हाट्सएप ने इस वर्ष 1 नवंबर 2021 से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन्स पर अपना व्हाटसएप सपोर्ट बंद कर दिया(Whatsapp stop working from 1 Nov 2021) है।
OMG! आप देख लेंगे उसका WhatsApp status और Seen में उसे नहीं दिखेंगे आप
ऐसे में सबसे परेशानी या झंझट भरा काम लगता है अपनी व्हाट्सएप चैट का बैकअप(Whatsapp chat backup)लेना।
अगर आपको भी व्हाट्सएप चैट का बैकअप लेना नहीं आता तो आज हम आपको सिंपल स्टेप्स में इसका तरीका बताने जा रहे है:
Whatsapp-stop-support-old-version-devices-how-to-take-chat-backup:
इन स्टेप्स की हेल्प से आप Google Drive और iCloud पर भी अपनी whatsapp chats का बैकअप ले सकते है और फिर अपने नए स्मार्टफोन या डिवाइस पर उसे restore कर सकते है।
-यूजर्स अपनी व्हाट्सएप चैट का बैकअप मैन्युअली लेने के लिए सबसे पहले अपने व्हाट्सएप अकाउंट की settings पर जाएं।
-यहां पर आप ‘Chats’ पर क्लिक कर दें।
-अब ‘Chat Backup’ पर टैप कर दें और फिर ‘Back Up Now’ पर क्लिक कर दें।
-बस आपके व्हाट्सएप चैट का बैकअप तैयार हो जाएगा।
Whatsapp-stop-support-old-version-devices-how-to-take-chat-backup
WhatsApp के यह फाडू टिप्स एंड ट्रिक्स जिससे हैकर्स भी नहीं कर पायेंगे हैक