breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएप्सटेक्नोलॉजीदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंहाउ टू
Trending

WhatsApp पर आएं वॉयस मैसेज को अब बदल सकेंगे टेक्स्ट में,जानें कैसे?

अगर आप किसी पब्लिक प्लेस पर है या फिर मीटिंग में है और आपको भीड़ व शोर-शराबे के कारण वॉयस मैसेज(Whatsapp voice message)सुनने में दिक्कत हो रही है, तो आराम से उस मैसेज को आप अपने व्हाट्सएप पर ही टेक्स्ट में बदल सकते है और पढ़ सकते है कि सेंडर ने आपको क्या वॉयस नोट भेजा है। तो चलिए अब बताते है कि आप व्हाट्सएप वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में कैसे(WhatsApp voice messages convert to text-know how)बदलें। 

WhatsApp voice messages convert to text-know how-व्हाट्सएप(WhatsApp) हमेशा अपने यूजर्स की लाइफ को आसान बनाने के लिए नए-नए अपडेट(WhatsApp Latest update)लाता रहता है।

इसलिए इस बार भी व्हाट्सएप ने एक ऐसा बेहतरीन फीचर पेश(Whatsapp new feature)किया है,जिसके चलते आप आराम से वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदल सकते है,वो भी बिना किसी झंझट के।

व्हाट्सएप के नए फीचर के तहत यूजर्स आसानी से वॉयस नोट को टेक्स्ट में बदल सकते(WhatsApp voice messages convert to text)है।

यानि दूसरे शब्दों में कहें तो, आप आराम से अपने वॉयस मैसेज को सुनने की जगह पढ़ सकते है।

इस फीचर का फायदा सबसे ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगह और प्राइवेसी को बरकरार रखने में होगा।

अगर आप किसी सार्वजनिक जगह पर है या फिर मीटिंग में है और आपको भीड़ व शोर-शराबे के कारण वॉयस मैसेज(Whatsapp voice message)सुनने में दिक्कत हो रही है, तो आराम से उस मैसेज को आप अपने व्हाट्सएप पर ही टेक्स्ट में बदल सकते है और पढ़ सकते है कि सेंडर ने आपको क्या वॉयस नोट भेजा है।

ऐसे में जरुरी है कि आप जान लें व्हाट्सएप वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में कैसे(WhatsApp voice messages convert to text-know how)बदलें। 

 

WhatsApp voice messages convert to text-know how
व्हाट्सएप वॉयस मैसेज को टेक्स्ट मैसेज में कैसे बदलें

 

 

WhatsApp वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में कैसे बदलें?WhatsApp voice messages convert to text-know how

यूजर्स बहुत आसानी से वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में कंवर्ट कर सकते है।

-सबसे पहले WhatsApp की सेटिंग्स में जाएं।

-अब चैट्स पर क्लिक करें।

-इसके बाद व्हाट्सएप के वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन टैब पर जाएं।

-यहां इस ट्रांसक्रिप्शन टैब को आप आराम से ऑन या ऑफ कर सकते है और जो भी लैंग्वेज या भाषा आपको पसंद है,उसे सेलेक्ट कर सकते है।

-ऑन के बटन को टैप करने के बाद वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलना बहुत आसान हो जाता है।

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button