breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक्नोलॉजीन्यू गैजेट्स

10 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ Motorola Razr 5G फोल्डेबल फोन भारत में लॉन्च

लॉन्च ऑफर के अंतर्गत जियो ग्राहकों को भी शानदार ऑफर मिल रहे है, जिसके तहत 4,999 रुपये वाले वार्षिक प्लान पर डबल डाटा बेनिफिट Jio यूजर्स भी प्राप्त कर सकते है...

नई दिल्ली:Motorola Razr 5G-अगर आप 5G के शौकीन यूजर्स है तो आपके लिए खुशखबरी है मोटोरोला ने भारत में अपना नया हाईएंड फोन Motorola Razr 5G foldable स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।

इसमें आपको 5G सपोर्ट मिलता है। इसकी बॉडी मेटल और ग्लास से बनी है जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर उपलब्ध है।

मोटोरोला रेज़र 5G को कई प्रकार के लॉन्चिंग के ऑफर्स के साथ पेश किया गया है। अगर आप इस फोन को एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट व क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन के द्वारा खरीदते है तो आपको 10 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

लॉन्च ऑफर के अंतर्गत जियो ग्राहकों को भी शानदार ऑफर मिल रहे है, जिसके तहत 4,999 रुपये वाले वार्षिक प्लान पर डबल डाटा बेनिफिट Jio यूजर्स भी प्राप्त कर सकते है।

गौरतलब है कि Motorola Razr 5G कंपनी के मौजूदा Motorola Razr का अपग्रेडेड वेरिएंट है।

मोटोरोला के इस नए फोन में एक ‘Quick View’ डिस्प्ले दी गई है जिसमें झटपट नोटिफिकेशन्स देखी जा सकती हैं।

 

Motorola Razr 5G की कीमत और खरीद पर ऑफर्स

मोटोरोला रेज़र 5G (Motorola Razr 5G) को देश में 1,24,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।

यह फोन पॉलिश ग्रेफाइट कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

इस डिवाइस के लिए सोमवार से ही प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। Motorola Razr 5G foldable फोन बिक्री के लिए 12 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट और सभी बड़े रिटेल स्टोर्स पर मिलना शुरू हो जाएगा।

मोटोरोला रेज़र 5जी की खरीद पर जियो यूजर्स को बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के एक वर्ष के लिए जियो की ओर से अनलिमिटेड सर्विसेज भी दी जा रही है।

हालांकि मोटोरोला ने हाल ही में Motorola Razr (2019) की कीमत घटाकर 94,999 रुपये की हैं।

 

Motorola Razr 5G फोन के स्पेसिफिकेशन्स

मोटोरोला रेज़र 5G में डिस्प्ले 6.2 इंच प्लास्टिक ओलेड है जिसका रेजॉलूशन 876×2142 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है।

इस फोन में 2.7 इंच सेकंडरी ओलेड डिस्प्ले है जो फ्लिप पैनल के ऊपर है।

Motorola Razr 5G में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 620 जीपीयू दिया गया है।

इस फोन में रैम 8 जीबी है और इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी है,जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे बढ़ाने का विकल्प नहीं है।

मोटोरोला(Motorola) का यह ड्यूल सिम फोन एंड्रॉयड 10 के साथ My UX पर चलता है।

इस डिवाइस को पावर देने के लिए 2800mAh बैटरी दी गई है जोकि 15 वाट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।

यह फोन एक वाटर-रिपैलेंट कोटिंग के साथ आता है और इसे एक हाथ से इस्तेमाल करना आसान है।

आजकल फोन्स में कैमरा पर विशेष फोकस किया जाता है। इस लिहाज से

मोटोरोला रेज़र 5G में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर है।

कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ आता है और लेज़ ऑटोफोकस टेक्नॉलजी सपॉर्ट करता है।

स्मार्टफोन में फोल्डेबल डिस्प्ले के ऊपर एक 20 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर भी है।

जहां तक कनेक्टिविटी की बात है तो इस फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं।

इस हैंडसेट में आगे की ओर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अतिरिक्त एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमाटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और बैरोमीटर दिए गए हैं।

Motorola Razr 5G का डाइमेंशन 169.2×72.6×7.9 मिलमीटर ओपन रहने पर जबकि फोल्ड होने पर 91.7×72.6×16 मिलीमीटर है।

इस डिवाइस का वजन 192 ग्राम है

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button