breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएप्सटेक न्यूजटेक्नोलॉजीदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

DeepFake Video क्या है?कैसे करते है काम?PM मोदी ने भी क्यों जताई चिंता,जानें DeepFake पहचानने का तरीका

DeepFake एक बार फिर से चर्चा में है।चूंकि शुक्रवार को पीएम मोदी(PM Modi) ने डीपफेक वीडियो(Deepfake video-Photo),फोटो क्रिएट करने के लिए एआई(Artificial intelligence (AI) टेक्नीक के दुरुपयोग के बारे में चिंता जाहिर की।

DeepFake-Video-kya-hai-what-is-how-it-work-How-to-identify-deepfake-video 

DeepFake एक बार फिर से चर्चा में है।चूंकि शुक्रवार को पीएम मोदी(PM Modi) ने डीपफेक वीडियो(Deepfake video-Photo),फोटो क्रिएट करने के लिए एआई(Artificial intelligence (AI) टेक्नीक के दुरुपयोग के बारे में चिंता जाहिर की।

उन्होंने चैटजीपीटी(ChatGPT)टीम और मीडिया से भी कहा है कि वह डीपफ़ेक वीडियो(DeepFake)को फ़्लैग करने और इस तरह के वीडियो इंटरनेट(Internet)पर सर्कुलेट होने की स्थिति में चेतावनी जारी करें।

इसके साथ ही सोशल मीडिया(Social Media)पर एक बार फिर से डीपफेक वीडियो पर बहस छिड़ गई है।

तो चलिए सबसे पहले आपको बताते है कि डीपफेक वीडियो आखिर होता क्या है?यह कैसे बनता है और बचने के लिए इसे कैसे पहचाने(DeepFake-Video-kya-hai-what-is-how-it-work-How-to-identify-deepfake-video )?

डीपफेक वीडियो क्या है? What is Deepfake Video

DeepFake-Video-kya-hai-what-is-how-it-work-How-to-identify-deepfake-video-1 
डीपफेक वीडियो कैसे काम करता है

आपने इन दिनों सोशल मीडिया पर साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना(Rashmika Mandana)का एक वीडियो तेजी से वायरल(Viral)होता देखा होगा।

इस वीडियो में काफी लोगों को लग रहा है कि यह एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का ही है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है।

 

दरअसल यह डीपफेक वीडियो का एक ताजातरीन उदाहरण है।

जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) का वीडियो एक डीपफेक वीडियो (Deepfake Viral Video) है।

सरल शब्दों में कहें तो डीपफेक वीडियो फर्जी और एडिटेड वीडियो होते है। इन्हें एडिट करके रेडी किया जाता(DeepFake-Video-kya-hai-what-is-how-it-work-How-to-identify-deepfake-video)है।

टेक्नोलॉजी की दुनिया में इस तरह के वीडियो को डीपफेक वीडियो कहा जाता है। रश्मिका मंदाना का वीडियो वायरल होने के बाद अब हर तरफ DeepFake की चर्चा हो रही है।

DeepFake वीडियो को लेकर Bollywood अमिताभ बच्चनn(Amitabh Bachchan)ने भी चिंता जाहिर की है। डीपफेक वीडियो में बॉडी किसी और की होती है और उसमें एडिट करके चेहरा किसी और का लगाया जाता है।

रश्मिका मंदाना का वायरल वीडियो भी कुछ इसी तरह से तैयार किया गया है।

आपको बता दें कि Deepfake कोई नई टेक्नोलॉजी नहीं है। हालांकि इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ने और AI टूल का एक्सेस बढ़ने के बाद अब Deepfake वीडियो तेजी से सामने आ रहे हैं।

Deepfake Video और deepfake Photo के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जाता है।

Deepfake वीडियो को एआई इस तरह से क्रिएट करता है कि इसे पहचान पाना नॉर्मल यूजर के लिए बेहद मुश्किल है।

तो चलिए अब आपको DeepFake Video Technology के विषय में विस्तार से बताते(DeepFake-Video-kya-hai-what-is-how-it-work-How-to-identify-deepfake-video)है।

 

oh No! हैकर्स पढ़ सकते है आपकी Whatsapp Chat,सामने आई ये बड़ी खामी

 

 

 

 

Deepfake टेक्नोलॉजी क्या है?-DeepFake-Video-kya-hai-what-is

आपको बता दें कि Deepfake टर्म को Deep Learning से लिया गया है। डीपफेक टेक्नोलॉजी मशीन लर्निंग का पार्ट है।

डीपफेक में डीप का मतलब मल्टिपल लेयर्स से है। डीपफेक टेक्नोलॉजी आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क पर बेस्ड है।

इसमें कई सारे फेक कंटेंट को असली  कंटेंट की तरह दिखाया जाता है। 

आपको बता दें कि Deepfake का सबसे पहले नाम 2017 में सामने आया था। तब एक Reddit यूजर ने कई सारे डीपफेक वीडियो क्रिएट किए थे।

बता दें कि Deefake Video दो नेटवर्क की मदद से तैयार होता है इसमें एक पार्ट इनकोडर कहलाता है जबकि दूसरा पार्ट डीकोडर होता है।

इनकोडर असली कंटेंट को अच्छी तरह से रीड करता है और फिर वह फेक वीडियो को क्रिएट करने के लिए उसे डिकोडर नेटवर्क में ट्रांसफर कर देता है।

इसके बाद आपको एक ऐसा वीडियो तैयार होकर  मिल जाता है जिसमें चेहरा तो बदला हुआ होता है लेकिन वीडियो और फोटो किसी और का होता है।

 

WhatsApp पर आपको किस-किस ने कर रखा है ब्लॉक,जानें ऐसे

 

 

 

DeepFake-Video-kya-hai-what-is-how-it-work-How-to-identify-deepfake-video 

 

 

 

 

Deepfake Video बनाने पर सजा

अगर आप किसी का Deepfake Video या फिर Deepfake Photo क्रिएट करते हैं और सोशल मीडिया में शेयर करते हैं तो आपके खिलाफ IPC की धारा के तहत लीगल एक्शन लिया जा सकता है।

आप पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। यदि आपके वीडियो और फोटो से किसी की छवि खराब होती है तो आपके खिलाफ मानहानी का मामला भी दर्ज हो सकता है।

 

Whatsapp Update:दो दिन बाद भी अब Delete कर सकेंगे अपना भेजा हुआ WhatsApp message

 

 

 

Deepfake Video को कैसे पहचानें-How-to-check-deepfake-video

आज के टाइम में जब डीपफेक वीडियो (deepfake app)की बाढ़ सी आ गई है और यह हर किसी के लिए किसी खतरे से कम नहीं रह गए है तो ऐसे में जरुरी है कि कोई तो ऐसी टेक्नोलॉजी(Technology)या तरीका हो,जिससे आप डीपफेक वीडियो की असलियत पहचान सकें कि फलां वीडियो या फोटो डीपफेक है।

DeepFake-Video-kya-hai-what-is-how-it-work-How-to-identify-deepfake-video-2
डीपफेक वीडियो कैसे काम करता है

-Deepfake Video वैसे तो इतने परफेक्ट होते हैं कि इन्हें पहचान पाना बहेद मुश्किल हैं लेकिन ये नामुमकिन नहीं है।

-डीपफेक वीडियो या फिर फोटो को पहचानने के लिए आपको इन्हें बेहद बारीकी से देखना होगा।

-आपको वीडियो पर दिखने वाले शख्स के चेहरे के एक्सप्रेशन, आंखों की बनावट और बॉडी स्टाइल पर गौर करना होगा।

-आमतौर पर ऐसे वीडियो में बॉडी और चेहरे का कलर मैच नहीं करता जिससे आप इसे पहचान सकते हैं। इसके साथ ही आप लिप सिंकिंग से भी डीपफेक वीडियो को आसानी से पहचान सकते हैं।

-अगर आप खुद से Deepfake Video और फोटो को नहीं पहचान पा रहे हैं तो आप एआई टूल की भी मदद ले सकते हैं।

-AI or Not और Hive Moderation जैसे कई एआई टूल हैं जो आसानी से एआई जनरेटेड वीडियो को पकड़ लेते हैं आप इ्न्हें पहचानने के लिए इनकी भी मदद ले सकते हैं।

 

 

उसने दिन में कितनी बार आपका WhatsApp Profile देखा? ऐसे करें पता

 

 

 

DeepFake-Video-kya-hai-what-is-how-it-work-How-to-check-deepfake-video

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button