breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएप्सटेक न्यूजटेक्नोलॉजी
Trending

oh No! हैकर्स पढ़ सकते है आपकी Whatsapp Chat,सामने आई ये बड़ी खामी

जी हां, हैकर्स आसानी से आपकी निजी व्हाट्सएप चैट(whatsapp chat)को पढ़ सकते है।दरअसल,भले ही व्हाट्सएप चैट एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड फीचर से लैस हो...

Whatsapp-end-to-end-encrypted-backups-feature

नई दिल्ली:भले ही WhatsApp ने अपने यूजर्स की प्राइवेसी को सुनिश्चित करने के लिए चैट्स को एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड किया हुआ हो,लेकिन इसके बावजूद भी व्हाट्सएप यूजर्स की प्राइवेसी खतरे में आ रही है।

चूंकि व्हाट्सएप चैट(Whatsapp chat)को साइबर क्रिमिनल्स आराम से पढ़ सकते है,फिर भले ही चैट एनक्रिप्टेड ही क्यों न हो।

खुद व्हाट्सएप भी अपनी इस बड़ी खामी या गड़बड़ी को अब सुधारने में लगा है। चलिए बताते है कैसे?

Whatsapp-end-to-end-encrypted-backups-feature

 

दरअसल,हैकर्स अक्सर इस ट्रिक में रहते है कि किसी भी शख्स के एनक्रिप्टेड व्हाट्सएप मैसेजेस को कैसे पढ़ा जा सकता है।(how to read encrypted whatsapp messages).

अब कंपनी की एक बड़ी खामी ने उनके लिए इस काम को और ज्यादा आसान कर दिया है।

Whatsapp-update-जल्द आ रहा WhatsApp-Multi-Device Feature,जानें खासियत

जी हां, हैकर्स आसानी से आपकी निजी व्हाट्सएप चैट(whatsapp chat)को पढ़ सकते है।दरअसल,भले ही व्हाट्सएप चैट एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड फीचर से लैस हो,

लेकिन जब iCloud या Google Drive पर चैट का बैकअप स्टोर होता है,तो यह पूरी तरह से सेफ नहीं रह जाती ।

How to send heavy files and videos on WhatsApp through Google Drive (1)

चूंकि क्लाउड या गूगल ड्राइव पर सेव आपकी व्हाट्सएप चैट को किसी अपराध की जांच करने के लिए इनवेस्टिगेशन एंजेंसियां सर्च वॉरंट के साथ आराम से एक्सेस कर लेती है।

इसलिए माना जा रहा है कि iCloud या Google Drive पर सेव आपकी व्हाट्सएप चैट को हैकर्स भी आसानी से ऐक्सेस कर सकते हैं।

हालांकि Apple और Google ने यूजर्स की सेफ्टी के लिए सभी जरुरी इंतजाम किए है और इनपर स्टोर व्हाट्सएप बैकअप(whatspp backup) काफी हद तक सुरक्षित भी है, लेकिन इसे पूरी तरह से हैकिंग(hacking) प्रूफ नहीं कह सकते।

अब व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स की प्राइवेसी(whatsapp privacy)पर इस खतरे को समझते हुए,इसके लिए गंभीरता से कदम उठाया है।

एक नया व्हाट्सएप अपडेट(Whatsapp update) सामने आया है।

WhatsApp पर कौन छिपकर देख रहा है आपको, ऐसे करें पता

व्हाट्सएप फीचर्स के बारे में खबरें लीक करने वाले WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक,व्हाट्सएप आजकल एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिससे व्हाट्सएप चैट्स गूगल ड्राइव या क्लाउड पर सेव होने से पहले ही एन्क्रिप्ट हो(Whatsapp-end-to-end-encrypted-backups-feature) जाएं।

बकौल WABetaInfo व्हाट्सएप के इस नए फीचर का नाम एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप्स (Whatsapp-end-to-end-encrypted-backups-feature)है।

कंपनी इसे एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.21.15.5  के साथ शुरु कर रही है। WhatsApp के जिन बीटा यूजर्स तक यह अपडेट पहुंच चुका है, वे अपनी चैट और मीडिया को एन्क्रिप्शन के साथ बैकअप कर सकते हैं।

बस आपको अपनी व्हाट्सएप चैट और मीडिया को एनक्रिप्ट करने के लिए एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड सेट करना होगा।

Whatsapp chats backups को रीस्टोर करने के लिए(Whatsapp-end-to-end-encrypted-backups-feature) आपको इस पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी।

इस पासवर्ड के बिना आप अपनी व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री(whatsapp chat history) को रीस्टोर नहीं कर पाएंगे।

बता दें कि यह पासवर्ड प्राइवेट होता है और इसे whatsapp, google, facebook या Apple के साथ शेयर नहीं किया जाता।

 

Whatsapp-end-to-end-encrypted-backups-feature

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button