breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएप्सटेक्नोलॉजीदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंहाउ टू
Trending

WhatsApp पर मिला है शादी का कार्ड? हो सकते है फ्रॉड का शिकार, जानें कैसे?

दरअसल,शादी का सीज़न चल रहा है और ऐसे में आज के बिजी टाइम में ज्यादातर लोग पर्सनल वेडिंग इन्विटेशन यानि शादी का कार्ड देने की जगह व्हाट्सएप पर भेजना ही मुनासिब समझते है। लेकिन व्हाट्सएप पर आएं ऐसे शादी के कार्ड पर आप क्लिक करने से पहले सौ बार सोच लें चूंकि यह कोई स्कैम या साइबर फ्रॉड हो सकता है।

WhatsApp Wedding invitation Scam theft your money-how protect yourself-व्हाट्सएप (WhatsApp)आजकल सभी की लाइफ का सबसे खास हिस्सा बन चुका है।

सिर्फ चैटिंग,वॉयस और वीडियो कॉल(WhatsApp Voice and Video Call)से कहीं आगे इसकी उपयोगिता पेमेंट और बिजनेस(WhatsApp Business)के साथ अब शादी के निमंत्रण पत्र यानि वेडिंग कार्ड भेजने के लिए भी हो गई है।

इस बात का अंदाजा साइबर क्रिमिनल्स(Cyber Criminals)को भी है। यही कारण है कि अब व्हाट्सएप स्कैमरों ने सीधे-साधे लोगों को ठगने के लिए एक नया व्हाट्सएप स्कैम(WhatsApp Wedding invitation Scam)शुरू कर दिया है,

जिसके तहत लोगोंं को शादी का निमंत्रण पत्र व्हाट्सएप(WhatsApp)पर भेजा जाता है और जैसे ही यूजर इसपर क्लिक करते है उनके अकाउंट से सारा पैसा साइबर क्रिमिनल के पास पहुंच जाता है।

यानि बैठे-बिठाएं आपके साथ साइबर फ्रॉड व्हाट्सएप(WhatsApp Fraud)पर हो जाता है और आपको पता भी नहीं चलता।

आजकल डिजिटल का ज़माना है और स्कैमर्स भी नए-नए ऑनलाइन स्कैम(Online Scam)को अंजाम दे रहे है। इन्हीं में से एक आजकल जो प्रचलन में है,वह है-व्हाट्सएप वेडिंग इंविटेशन स्कैम(WhatsApp Wedding invitation Scam theft your money-how protect yourself).

दरअसल,शादी का सीज़न चल रहा है और ऐसे में आज के बिजी टाइम में ज्यादातर लोग पर्सनल वेडिंग इन्विटेशन यानि शादी का कार्ड देने की जगह व्हाट्सएप(WhatsApp)पर भेजना ही मुनासिब समझते है।

मगर व्हाट्सएप पर आएं इस तरह शादी के कार्ड(WhatsApp Wedding Card Scam)पर आप क्लिक करने से पहले सौ बार सोच लें चूंकि यह कोई स्कैम या साइबर फ्रॉड हो सकता है।

WhatsApp लाया धांसू फीचर, Android से iPhone में अपने व्हाट्सएप डाटा को कैसे करें ट्रांसफर?

हैकर्स शादी का झूठा कार्ड(WhatsApp fake wedding fraud)भेजकर आपको ठग सकते है और आपके फोन का सारा डाटा हैक कर सकते है।

इस विषय में पुलिस ने भी सभी को आगाह किया है कि व्हाट्सएप आएं शादी के कार्ड को क्लिक और डाउनलोड करने से पहले आप सावधान हो (WhatsApp Wedding invitation Scam theft your money-how protect yourself) जाएं।

हिमाचल और राजस्थान पुलिस ने भी इस विषय में जनता को चेतावनी जारी करके सावधान किया है और बताया है कि साइबर फ्रॉड(Cyber Fraud)आजकल मैलवेयर फैलाने और पर्सनल डाटा को चुराने(Personal data)के लिए आजकल व्हाट्सएप पर डिजिटल शादी के निमंत्रण पत्र भेज रहे है और लोगों को ठग रहे है।

इसलिए व्हाट्सएप पर मिले किसी भी शादी के कार्ड से तुरंत सावधान हो(WhatsApp Wedding invitation Scam theft your money-how protect yourself)जाएं और पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही व्हाट्सएप पर आएं वेडिंग इन्विटेशन को क्लिक या डाउनलोड करें।

 

Google Drive का झंझट नहीं!WhatsApp Chat Backup अब अपने लैपटॉप,PC और फोन पर भी ले सकेंगे आप

 

WhatsApp पर शादी के कार्ड से कैसे किया जाता है फ्रॉड?-How works WhatsApp Wedding invitation Scam 

व्हाट्सएप पर शादी का कार्ड भेजकर लोगों को कैसे ठगा जाता है। चलिए आपको सिलसिलेवार बताते है।

-साइबर क्रिमिनल और हैकर्स यूजर्स को सबसे पहले व्हाट्सएप पर एक APK फाइल भेजते हैं। यह फाइल ऊपर से दिखने में एक शादी का कार्ड या इनविटेशन कार्ड सरीखा प्रतीत होता है।

-यदि आपको भी ऐसा कोई वेडिंग इनविटेशन कार्ड व्हाट्सएप पर मैसेज के रूप में मिला है,तो गलती से भी उसपर फौरन क्लिक न करें।

-व्हाट्सएप पर मिले शादी के कार्ड को किस मोबाइल नंबर से भेजा गया है। इसपर जरूर ध्यान(WhatsApp Wedding invitation Scam theft your money-how protect yourself)दें।

-अगर मैसेज पर आया वेडिंग इनविटेशन किसी अनजान नंबर से आया है तो तुरंत सावधान हो जाए। ऐसे शादी के कार्ड की APK फाइल पर क्लिक करने से बचे।

-चूंकि जैसे ही यूजर्स WhatsApp Message पर आई APK फाइल को डाउनलोड करते है,तो उनके फोन में एक मैलवेयर यानि वायरस इंस्टॉल हो जाता है।

-इसके कारण आपके स्मार्टफोन(Smartphone)का सारा डाटा यानि निजी जानकारी,बैंक अकाउंट डिटेल्स, कॉन्टैक्ट नंबर और प्रॉपर्टी डिटेल्स,फोटोज और वीडियोज हैकर्स को मिल जाते है और इसके बाद आपको चुटकियों आराम से कंगाल किया जा सकता है। ब्लैकमेल किया जा सकता है।

 

WhatsApp Wedding invitation Scam theft your money-how protect yourself
व्हाट्सएप शादी के कार्ड स्कैम से कैसे बचें

 

व्हाट्सएप वेडिंग स्कैम से ऐसे बचे-how protect yourself WhatsApp Wedding Scam

-टेक्नोलॉजी(Technology)जहां लाइफ को आसान बनाती है तो वहीं कई मुसीबतें भी ला सकती है। यही आजकल व्हाट्सएप के साथ हो रहा(WhatsApp Wedding invitation Scam theft your money-how protect yourself)है।

एक ओर जहां इसके कारण हम और आप अपने प्रियजनों से कनेक्टेड रहते है तो वहीं हैकर्स इस आदत का फायदा उठाकर आपको नुकसान पहुंचानेन के लिए नए-नए व्हाट्सएप स्कैम ला रहे है। इन्हीं में से ताजा साइबर फ्रॉड है-व्हाट्सएप पर मिला फेक शादी का कार्ड स्कैम(Whatsapp wedding invite scam)।

 

-पुलिस ने इससे बचने के लिए जनता को चेतावनी भी जारी की है और कहा है कि अगर आपको WhatsApp पर कोई मैसेज आता है और उसमें शादी का कार्ड होता है तो फौरन 1930 नंबर पर कॉन्टेक्ट करें या फिर ऑनलाइन cybercrime.gov.in पर भी जाकर शिकायत दर्ज कर सकते है।

 

-जनता को भी सतर्क रहने की जरुरत है। अगर आपको व्हाट्सएप मैसेज(WhatsApp Message)पर किसी अनजान नंबर से कोई मैसेज या फिर लिंक या कोई फाइल आती है तो उस पर तुरंत क्लिक न करें।

पहले एक बार नंबर को अच्छे से जांच लें कि क्या यह कोई अनजान नंबर है या फिर जान-पहचान का।

Whatsapp पर अपने वीडियो,ऑडियो कॉल को अब कर सकेंगे शेड्यूल,आ रहा ये नया फीचर

WhatsApp Wedding invitation Scam theft your money-how protect yourself

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button