Traffic-challan-on-whatsapp-will-be-deliver-to-Delhiites-व्हाट्सएप(WhatsApp)आज तकरीबन हर किसी की जिंदगी का अभिन्न अंग बन गया है।
चैटिंग,वॉयस,वीडियो कॉल(Whatsapp voice-video call)से लेकर अब बिजनेस(Whatsapp Business) और पेमेंट्स(Whatsapp Payments)तक सभी सुविधाएं व्हाट्सएप पर शुरू हो चुकी है।
इसी को देखते हुए अब जल्द ही ट्रैफिक चालान(Traffic Challan)भी आपको व्हाट्सएप पर भेजे(Traffic-challan-on-whatsapp-will-be-deliver-to-Delhiites)जाएंगे।
दरअसल, दिल्ली(Delhi)में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं।
चूंकि शीघ्र ही दिल्लीवालों को ट्रैफिक चालान अब व्हाट्सएप पर भेजे जाएंगे। इसका आदेश दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना(Delhi LG)ने ट्रैफिक पुलिस(Delhi Traffic Police)को दे दिया है।
जी हां,अब दिल्लीवालों को ट्रैफिक चालान जल्द ही व्हाट्सएप पर मिलने शुरू होने वाले(Traffic-challan-on-whatsapp-will-be-deliver-to-Delhiites)है और इस प्रक्रिया के लिए तैयारी करने के आदेश उपराज्यपाल की ओर से दे दिए गए है।
दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने दिल्लीवालों को व्हाट्सएप पर चालान भेजने(Traffic-challan-on-whatsapp)के आदेश आखिर क्यों दिए?
जब इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि दिल्ली में लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन और ट्रैफिक का बोझ बढ़ता जा रहा है।
इसी को मद्देनजर रखते हुए उपराज्यपाल की ओर से आदेश दिए गए है कि अब दिल्ली में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालो को ट्रैफिक चालान व्हाट्एस पर भेजे(Traffic-challan-on-whatsapp-will-be-deliver-to-Delhiites)जाएंगे।
न्यूज एजेंली PTI के अनुसार, गवर्नर वीके सक्सेना ने दिल्ली में रोडसाइड, फ्लाईओवर पर अवैध पार्किंग इत्यादि को देखते हुए इस तरह का कदम उठाया है।
क्या गलती से डिलीट हो गया आपका खास WhatsApp Message? डोंट वरी! इस ट्रिक से पाएं वापस
एक मीटिंग के दौरान एलजी(LG)की ओर से कहा गया कि दिल्ली(Delhi)में जगह-जगह वाहनों की अवैध पार्किंग(illegal Parking)देखने को मिलती है। फ्लाईओवर पर बसें खड़ी रहती हैं।
इससे अन्य लोगों को परेशानी होती है, साथ ही व्हीकल से निकलने वाला धुंआ प्रदूषण को और बढ़ाता है।
एलजी ने मीटिंग के दौरान कहा कि ट्रैफिक पुलिस ये सुनिश्चित करे कि सड़कों पर नियमों का पालन हो।
इसके लिए ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की तैनाती हो, विभाग की ओर से ज्वॉइंट टीम का गठन किया जाए।
यह सुनिश्चित हो कि सड़कों पर कमर्शियल व्हीकल ओवरलोड होकर न चलें, साथ ही सवारी बसों में क्षमता से ज्यादा सवारियां न भरी हों।
Whatsapp पर ट्रैफिक चालान शुरू(Traffic-challan-on-whatsapp-will-be-deliver-to-Delhiites)करने के पीछे मकसद है कि जिस व्यक्ति का चालान हो उसे जल्द से जल्द इसकी सूचना प्राप्त हो सके, यानी नियमों का उल्लंघन करने वालों के पास तुरंत प्रभाव से चालान पहुंचना चाहिए।
इससे चालान प्राप्तकर्ता को चालान भरने की सुविधा भी होगी। वह कहीं से भी, किसी भी समय चालान भर सकेगा।
इससे लोगों में ट्रैफिक नियमों(Traffic Rules)के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी भी आएगी।
अब देखना होगा कि इस नई पहले से दिल्ली के निवासियों(Delhiites)और यहां के ट्रैफिक हालातों पर क्या असर पड़ता है।
DL रखने की टेंशन नहीं !अब Whatsapp पर कर सकेंगे डाउनलोड,जानें कैसे?
(इनपुट एजेंसी से भी)
Traffic-challan-on-whatsapp-will-be-deliver-to-Delhiites