सस्तें Nothing Ear 1 के फाडू फीचर्स, Apple-Samsung-Sony सहित कई EarBuds की कर देंगे छुट्टी
27 जुलाई को लॉन्च होने Nothing Ear 1 ईयरबड्स मात्र 5,999 रुपये में
nothing ear1 launch in india with lowest price in world on flipkart
नईं दिल्ली (समयधारा) : विश्व ही नहीं देशभर में इस समय ईयरबड्स का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है l
लोग ईयरबड्स के पीछे दीवानों की तरह पागल हो रहे है l सबसे ज्यादा डिमांड Apple Air Pods की है l
तो वही सैमसंग सहित कई कंपनियों के ईयरबड्स की डिमांड भी काफी ज्यादा है l
यह ब्रांडेड व अच्छे फीचर वाले ईयरबड्स बाजारों में 10,000-25000 तक की भारी कीमत में उपलब्ध है l
Thoughts : मनुष्य की स्वाभाविक प्रवृति यह है कि वह दोष सदा दूसरे पर देगा
ऐसे में इनके दाम आम लोगों के बजट से बाहर है l पर अब आप हो जाएँ बेफिक्र क्योंकि
27 जुलाई को लॉन्च होने Nothing Ear 1 ईयरबड्स मात्र 5,999 रुपये में बेचा जाएगा।
इसके लॉन्च और प्राइस की जानकारी फ्लिपकार्ट पर दी गई है।
सबसे जरुरी और अहम् बात यह है कि यह ईयरबड्स भारत में ही सबसे सस्ते में मिलेगा l
nothing ear1 launch in india with lowest price in world on flipkart
अन्य देशों में इसकी कीमत 7000-7500 से ज्यादा है l जैसे कि 99 डॉलर, 99 यूरो और 99 पाउंड होगी l
आपका WhatsApp अकाउंट बैन हो गया? इस फीचर से कर सकेंगे रिस्टोर
इसकी जानकारी खुद Nothing के फाउंडर Carl Pei ने दी l
वनप्लस के पूर्व डायरेक्टर Pei ने यह भी कहा कि Nothing Ear 1 की टक्कर एपल के एयरपॉड्स प्रो से होगी
जिसका प्राइस 24,900 रुपये है। इसके फीचर्स भी एयरपॉड्स के समान हैं।
इस प्राइस पर Nothing Ear 1 को सैमसंग गैलेक्सी के बड्स को भी टक्कर देने में मदद मिलेगी।
यह वनप्ल्स, ओपो, रियलमी, नॉइस जैसी कंपनियों के मिड रेंज बड्स पर भी भारी पड़ सकता है।
किसी कंपनी का लॉन्च से एक पखवाड़ा पहले अपने प्रोडक्ट की कीमत की जानकारी देना हैरान करने वाली बात है।
इसके फीचर्स की अभी जानकारी नहीं मिली है। nothing ear1 launch in india with lowest price in world on flipkart
फीचर्स के बेहतर होने पर यह सोनी, सैमसंग या JBL के कम कीमत वाले बड्स के साथ रखा जा सकता है।
ट्रांसपेरेंस केस को छोड़कर इसके किसी स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं मिली है।
हालांकि, ट्रांसपेरेंट केस इस सेगमेंट में अन्य प्रोडक्ट्स से निश्चित तौर पर अलग रखेगा।
सस्तें Nothing Ear 1 के फाडू फीचर्स, Apple-Samsung-Sony सहित कई EarBuds की कर देगा आसानी से छुट्टी l
27 जुलाई को इस प्रोडक्ट के फीचर्स पर से पर्दा उठ जाएगा l और अगर कही इसके फीचर्स लीक होते है तो हम आपको बता देंगे l