Oppo का यह नया स्मार्टफोन शक्तिशाली बैटरी, फाडू कैमरे के साथ इन ढेर सारी खूबियों से है युक्त
जानियें OPPO F19 की सभी शानदार खूबियाँ, जाने फ़ोन की छोटी से छोटी कमियां.
OPPO F19 Price Specification Features Review In Hindi
नई दिल्ली (समयधारा): कोरोना काल की इस दूसरी लहर में लॉकडाउन के कारण एक बार फिर कई लोग घर में बैठने को मजबूर हैl
इस बीच कई कंपनियों ने अपने नए-नए प्रोडक्टस को लांच करने की योजनाओं को टाल दिया है l
ऐसे में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने भारत में पिछले महीने अपने F19 सीरीज की तीसरा स्मार्टफोन Oppo F19 लॉन्च किया जो इस सीरीज का सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन है।
सबसे पहले बात करते है इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन(Specification) की :
OPPO F19 SPECIFICATION :
- Model : F19
- Processor : Octa-Core / Qualcomm Snapdragon 662
- Color : Midnight Blue, Prism Black
- Bluetooth : Yes, v 5.00
- Display : 6.43-inch (1080×2400)
- Processor : Qualcomm Snapdragon 662
- Front Camera : 16MP
- OPPO F19 Price Specification Features Review In Hindi
- Rear Camera : 48MP + 2MP + 2MP
- RAM : 6GB
- Storage : 128GB
- Battery Capacity : 5000mAh
- Operating System : Android 11 / In-Display Fingerprint Sensor / Proximity sensor.
Oppo F19 की डिजाइन बढ़िया है। Oppo F19 Pro से यह थोड़ा सा अलग है l इसमें आगे की तरफ पंच-होल डिजाइन दिया गया है।
जबकि पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, एलईडी फ्लैश और Oppo की बैजिंग है।
फोन के कॉर्नर मेटल के हैं, जिस वजह से इसका बैक पैनल भी मैटल दिखाई पड़ता है। हालांकि असल में इसमें प्लास्टिक बैक पैनल है।
OPPO F19 Price Specification Features Review In Hindi
इसका स्क्रीन ग्लास से प्रोटेक्टेड है। Oppo F19 में 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
यह डिस्प्ले फुलएचडी+ रिजोल्यूशन के साथ आता है। लेकिन इसका रिफ्रेश रेट केवल 60Hz तक सीमित है।
साथ ही इसका नेविगेशन स्लगिश है। 20 हजार प्राइस सेगमेंट के मुताबिक इसका डिस्प्ले अच्छा है।
इसका डिस्प्ले डायरेक्ट सनलाइट में भी बढ़िया परफॉर्म करती है और इसके कलर्स भी शानदार हैं। इसका वजन मात्र 176 ग्राम है।
Oppo F19 में 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज और Snapdragon 662 प्रोसेसर दिया गया है।
OPPO F19 Price Specification Features Review In Hindi
फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का फीचर भी मिलता है।
दिन भर के काम, जैसे- मल्टीपल ऐप्स का इस्तेमाल, फोटोग्राफी, इंटरनेट ब्राउजिंग या वीडियो देखने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती।
यह एंड्रॉइड 11 आधारित ColorOS 11.1 पर काम करता है। इसमें सभी गेम्स(Games) आराम से चलते हैं।
Oppo F19 में ट्रिपल रियर और सिंगल सेल्फी कैमरा मिलता है।
रियर कैमरा में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है।
OPPO F19 Price Specification Features Review In Hindi
सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। रियर कैमरे से दिन की रोशनी में कुछ शानदार तस्वीरें क्लिक कर पाते हैं।
हालांकि, इसमें वाइड-एंगल लेंस नहीं दिया गया है जो आजकल चलन में है।
फोन का Portrait मोड ठीक काम करता है। इसमें 10X तक जूम है, लेकिन इतना जूम करने पर ली गई तस्वीर में डीटेल्स न करे बराबर होती है।
हालांकि वीडियो रिकॉर्डिंग की क्वालिटी थोड़ी और बेहतर की जा सकती थी। इसका वीडियो रेजोल्यूशन 30fps पर केवल 1080p है।
OPPO F19 Price Specification Features Review In Hindi
इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन करीब आधे घंटे में 50 फीसदी चार्ज हो जाता है।
ओप्पो एफ 19(OPPO F19) स्मार्टफोन में AI नाइट चार्ज का फीचर दिया गया है। यह फीचर आपके सोने और उठने के समय को ट्रैक करता है।
जब आप रात में फोन को चार्जिंग पर छोड़ देंगे तो यह 80 फीसदी चार्ज होकर रुक जाएगा और आपके उठने से ठीक पहले चार्जिंग फिर शुरू हो जाएगी।
इस फ़ोन में यह कमियों भी है l
- इस फोन में ग्रिप की कमी है, जिसके कारण यह हाथ से फिसलता है।
- फोन का यूजर इंटरफेस एक स्टॉक एंड्रॉइड जैसा एक्सपीरियंस नहीं दे पाता।
- स्पीकर का साउंड औसत है।
कंपनी ने इसे 18,990 रुपये में लॉन्च किया है जो सबसे ज्यादा कॉम्पिटिशन वाला प्राइस सेगमेंट है।