
Realme-Narzo-60-Series-5G-launched-in-India-with-1TB-internal-storage
आज गुरुवार,6 जुलाई 2023 को Realme ने अपनी लोकप्रिय Narzo Series के तहत भारतीय बाजार में Realme Narzo 60 Series 5G स्मार्टफोन को 12 बजे लॉन्च कर दिया(Realme-Narzo-60-Series-5G-launched-in-India)है।
रियलमी नार्ज़ो 60 सीरिज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह डिवाइस स्टोरेज का पावरहाउस है।
जी हां, इसमें 1TB इंटरनल स्टोरेज दी गई है,जिससे फोटोज,वीडियोज और डॉक्यूमेंट्स को स्टोर करने के लिए स्पेस भरने की टेंशन का झंझट(Realme-Narzo-60-Series-5G-launched-in-India-with-1TB-internal-storage)नहीं।
Realme ने अपनी Narzo सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन लॉन्च किए है-Realme Narzo 60 Pro 5G और Realme Narzo 60 5G.
🚨It’s time🚨
Meet the newest addition to the narzo series, the all-new #realmenarzo605G & #realmenarzo60Pro5G!#realmenarzo60series5G
Watch the live stream here: https://t.co/TkoaEi1QLv pic.twitter.com/eXbfM2RoXn
— realme narzo India (@realmenarzoIN) July 6, 2023
जैसाकि नाम से ही स्पष्ट है यह डिवाइस 5G है और इसमें ‘मार्टियन होराइज़न’ डिज़ाइन है। इसकी पुष्टि Realme ने की है।
आज Realme Narzo 60 Series ऑफिशियली लॉन्च कर दिया गया है आप इसकी लॉन्चिंग यूट्यूब पर भी देख सकते है।
Narzo 60 Series 5जी के लिए प्री-बुकिंग लॉन्चिंग के साथ ही रखी गई है। जिसकी पुष्टि पहले ही कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के द्वारा दे(Realme-Narzo-60-Series-5G-launched-in-India-with-1TB-internal-storage)दी।
It's time to unveil the next-gen magic of display & clarity with the all-new #realmenarzo60series5G & the #realmeBudsWireless3!#CurveIntoTheNext
Launching today at 12PM!@amazonIN
Tune into the live stream: https://t.co/TkoaEi1QLv pic.twitter.com/vJJgl0eT4m
— realme narzo India (@realmenarzoIN) July 6, 2023
Realme ने लॉन्च से पहले अपनी वेबसाइट और अमेज़न इंडिया(Amazon India)दोनों पर समर्पित लिस्टिंग पेजों के माध्यम से इसकी कुछ प्रमुख विशेषताओं की पुष्टि की है। यह डिवाइस बिक्री के लिए आज से ही अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है।
Realme Narzo 60 Pro 5G की प्री-बुकिंग पर 1500 की छूट दी जा रही है।चलिए अब इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में आपको बताते है।
This smartphone look so impressive and I am so glad really.. #narzo60Series5GLaunchTodaypic.twitter.com/mODTGkh9H6
— 🥀 𝔸𝕞𝕚𝕥 🥀 (@Iam_Amit_0) July 6, 2023
Realme Narzo 60 Series 5G के फाड़ू स्पेसिफिकेशन्स
Narzo 60 सीरीज कैटलॉग में दो फोन हो सकते हैं: Realme Narzo 60 Pro 5G और 60 5G।
‘प्रो’ मॉडल में कर्व्ड 6.7-इंच FHD+ 120Hz AMOLED स्क्रीन होगी।
हुड के अंतर्गत, इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 चिप हो सकती है। यह हैंडसेट Realme UI 4.0 के शीर्ष पर Android 13 पर चल सकता है।
रियलमी नार्जों 60 सीरिज 5G में 6.43 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट है।
इसमें संभवतः 5000mAh की बैटरी होगी जो 67W चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
ऑप्टिक्स के लिए, डिवाइस में 100MP रियर कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP तृतीयक लेंस हो सकता है। फ्रंट में 16MP का लेंस हो सकता है। इस डिवाइस में पंच होल सेल्फी कैमरा डिजाइन उपलब्ध है।
एंड्रॉयड 13 पर आधारित नार्जो 60 5जी सीरिज Realme UI पर काम करेगा और इसमें एंड्रॉयड 14 का अपग्रेड मिल सकता है।
इस हाई एंड फीचर्स से लैस डिवाइस में 8GB RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है,जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है।
Realme Narzo 60 Series 5G में है1TB तक इंटरनल स्टोरेज
रियलमी ने एंड्रॉयड फोन्स की दुनिया में सबसे व्यापक स्टोरेज देकर एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त कर ली है।
Realme Narzo 60 Series 5G स्मार्टफोन्स में 1TB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इतनी व्यापक स्टोरेज प्रदान करने वाली यह भारतीय बाजार में Narzo की पहली सीरिज है।
भारतीय यूजर्स जोकि ज्यादा स्टोरेज कैपेसिटी चाहते है,कंपनी ने उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए Realme Narzo 60 Series 5G में 1टेराबाइट स्टोरेज प्रदान किया है ताकि यूजर्स अपने फोटोज,वीडीयोज और डॉक्यूमेंटस व एप्स के लिए अच्छा-खासा स्पेस प्राप्त कर(Realme-Narzo-60-Series-5G-launched-in-India-with-1TB-internal-storage)सकें।
कंपनी चाहती है कि नेक्स्ट जेनरेशन स्टोरेज की चिंता से मुक्त हो जाएं और नार्जों सीरिज उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप हो।
यूथ को स्टोरेज लिमिटेशन्स से फ्री करने के लिए ही रियलमी नार्जो 60 सीरिज 5जी इतनी विशाकाय स्टोरेज कैपेसिटी 1TB लेकर आई है,जिसके अनेकों फायदे है।
Realme चाहती है कि यंग जेनरेशन अपनी सभी यादों को आसानी से सहेज कर रख सकें और जब जी चाहे एक्सेस कर सकें।
पानी में डूबने,जमीन पर गिरने पर भी इस टैबलेट का नहीं होगा बाल भी बांका,किफायती दाम,फाडू़ फीचर्स
Realme Narzo 60 Series 5G की भारत में कीमत
Amazon पर लिस्ट हुई लिस्टिंग के अनुसार, Realme narzo 60 Series 5G सीरीज की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होगी।
Realme Narzo 60 सीरिज के प्री-बुकिंग ऑफर्स
Narzo सीरीज की Pre-Booking दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है। इच्छुक यूजर्स Realme Narzo 60 Series की Pre-Booking लॉन्च के साथ ही कर सकेंगे।
इस सीरीज की प्री-बुकिंग करने वाले यूजर्स को फोन पर 1,500 रुपए की छूट और 6 महीने की एक्सटेंडेड वॉरंटी के साथ पेश की जाएंगी।
इस Pre-Booking के साथ कंपनी ने पुष्टि की है कि Realme Narzo 60 Series में 24GB RAM और 1TB Storage मिलेगी।
लूट लो..! iPhone 14 लांच के बाद Apple के यह फाडू स्मार्ट फ़ोन सिर्फ 20-30 हजार में..!
Realme-Narzo-60-Series-5G-launched-in-India-with-1TB-internal-storage