breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीन्यू गैजेट्स
Trending

Redmi का ये नया सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च,5000mAh बैटरी,6GB RAM से है लैस

अगर आप भी इस कम कीमत में शानदार स्पेसिफिकेशन वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है,तो रेडमी 9एक्टिव अच्छा विकल्प हो सकता है।

नई दिल्ली:Redmi 9 activ:चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपनी रेडमी सीरीज के तहत हमेशा बजट स्मार्टफोन पेश किए है।

इसी कड़ी को बरकरार रखते हुए आखिरकार Redmi ने भारत में अपना नया सस्ता स्मार्टफोन Redmi 9 Activ लॉन्च कर दिया (Redmi 9 activ launched in India) है।

इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले 720×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ उपलब्ध है।

इतना ही नहीं कम कीमत में 5000mAh की बैटरी की पॉवरफुल बैटरी,ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर और 6GBरैम रेडमी 9एक्टिव को खास बनाते है।

यह स्मार्टफोन ओरिजनल Redmi 9 लेटेस्ट से ही मिलता-जुलता है। उसका रीब्रैंड वेरिएंट है।

अगर आप भी इस कम कीमत में शानदार स्पेसिफिकेशन वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है,तो रेडमी 9एक्टिव अच्छा विकल्प हो सकता है।

Xiaomi ला रहा है अपना पहला 108MP वाला 5G स्मार्टफोन

चलिए अब बताते है Redmi 9 Activ की कीमत-Redmi 9 Activ Price

आप रेडमी 9 Activ के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 9,499 रुपये की कीमत में खरीद सकते है

इस डिवाइस के 128GB स्टोरेज और 4GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है।

हालांकि इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के दाम 10,999 रुपये से शुरु है।

रेडमी 9 Activ स्मार्टफोन आपको कार्बन ब्लैक, कोरल ग्रीन और मैटेलिक पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध होता है।

रेडमी के इस बजट स्मार्टफोन को खरीदने के इच्छुक ग्राहक इसे Amazon, Mi.com, Mi Home और Mi Studio स्टोर से खरीद सकते हैं। 

आ गया Windows 11,अपने लैपटॉप/पीसी में ऐसे करे Free में अपडेट

 

 

चलिए अब बताते है Redmi 9 Activ के स्पेसिफिकेशंस

रेडमी का यह नया स्मार्टफोन 6.53 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले 720×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आपको मिलता है। इस डिवाइस में टॉप पर फ्रंट कैमरे के लिए वॉटरड्रॉप नॉच है।

इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें खास octa-core MediaTek Helio G35 SoC प्रोसेसर है,जोकि 6GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलता है।स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है।

रेडमी 9 Activ में यूजर्स को पॉवरफुल बैटरी 5000 एमएएच की मिलती है जोकि फास्ट 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

स्मार्टफोन के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है,यह रियर-माउंटेड fingerprint  स्कैनर के साथ मिलता है।

WhatsApp पर कौन छिपकर देख रहा है आपको, ऐसे करें पता

फोटोज क्लिक करने के लिए इसमें 13एमपी का प्राइमरी कैमरा और 2एमपी का डेप्थ सेंसर,सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5एमपी का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11-आधारित MIUI 12 पर चलता है। इस डिवाइस वजन 194 ग्राम है और इसकी मोटाई 7.7mm है।

जहां तक कनेक्टिविटी की बात है तो इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n,ब्लूटूथ v5, GPS/ A-GPS, एफएम रेडियो और एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट मिलता है।

रेडमी के इस स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर(accelerometer),एबियंट लाइट सेंटर(ambient light sensor) और प्रॉक्सिमिटी सेंसर(proximity sensor) ऑनबोर्ड है।

Redmi 9 activ

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button