breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीन्यू गैजेट्स
Trending

बेहद सस्ता! Redmi A5 भारत में लॉन्च,बजट कीमत में फाड़ू फीचर्स,आज से बिक्री के लिए उपलब्ध

आपको बता दें कि Redmi A5 भारतीय बाजार में बिक्री के लिए आज यानि 16 अप्रैल 2025 से ई-रिटेल स्टोर Xiaomi India और Flipkart पर उपलब्ध है। इसे कंपनी ने पांडिचेरी ब्लू,जस्ट ब्लैक और जैसलमेर गोल्ड कलर्स में उतारा गया है।

नई दिल्ली:Redmi A5 launched in India with budget price-here powerful features:शाओमी(Xiaomi)ने अपनी रेडमी सीरीज का नया स्मार्टफोन बजट कीमत में भारत में लॉन्च कर दिया है।

कंपनी ने अपने नए Redmi A5 स्मार्टफोन को भारतीय ग्राहकों के लिए किफायती कीमत में पेश कर दिया (Redmi A5 launched in India with budget price)है।

इस फोन की खासियत यह है कि कम कीमत में यूजर्स को हाईएंड फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स मिल रहे है। इस डिवाइस की विशेषता है कि इसमें सबसे बिग और स्मूथ LCD डिस्प्ले उपलब्ध है।

रेडमी ए 5(Redmi A5)कई कलर्स में मिल रहा है। इसमें डुअल कैमरा के साथ रियर पैनल पर प्रीमियम कैमरा डेको डिजाइन में है।

Redmi A5 launched in India with budget price-here powerful features and specifications
रेडमी ए 5 भारत में लॉन्च

अक्सर समझा जाता है कि कोई स्मार्टफोन(Smartphone) अगर बजट(Budget)कीमत में है तो उसके फीचर्स शायद उतने आकर्षक और शानदार नहीं होंगे जितने एक महंगे डिवाइस के होते है लेकिन Redmi A5 के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

तो चलिए अब बताते है रेडमी ए 5 की कीमत,फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स:Redmi A5 launched in India with budget price-here powerful features and specifications:

 

Redmi का ये नया सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च,5000mAh बैटरी,6GB RAM से है लैस

 

जानें Redmi A5 4G की कीमत – Redmi A5 Price in India

शाओमी ने नवंबर 2024 में Redmi A4 को लॉन्च किया था और अब इसके उत्तराधिकारी Redmi A5 को भारतीय बाजार में पेश किया गया है।

यह डिवाइस 7000 से भी कम कीमत में उपलब्ध है। जी हां, Redmi A5 स्मार्टफोन को 6,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। जहां इसके 3GB + 64GB वेरिएंट के दाम 6,499 रुपये है, तो वहीं 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये रखी गई है।

आपको बता दें कि Redmi A5 भारतीय बाजार में बिक्री के लिए आज यानि 16 अप्रैल 2025 से ई-रिटेल स्टोर Xiaomi India और Flipkart पर उपलब्ध है।

इसे कंपनी ने पांडिचेरी ब्लू,जस्ट ब्लैक और जैसलमेर गोल्ड कलर्स में उतारा गया है।

 

 

 

Redmi A5 5G के फीचर्स – Redmi A5 5G Features 

Redmi A5 में 6.88-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले है। जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ मिलता है।

 

 

 

प्रोसेसर- Redmi A5 Processor 

इसे 1.8GHz ऑक्टा-कोर UNISOC T7250 प्रोसेसर द्वारा संचालित, एक माली-G57 MP1 GPU के साथ जोड़ा गया है।

3GB या 4GB LPDDR4X रैम वेरिएंट में 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है,8GB तक वर्चुअल RAM एक्सपेंशन  2TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करता है, जिससे मीडिया और फ़ाइलों के लिए पर्याप्त स्थान सुनिश्चित होता है।

यह फोन नए एंड्रॉयड 15(Android 15) पर चल रहा है, यह बेहतर सुविधाओं और सुरक्षा के साथ एक आधुनिक सॉफ्टवेयर अनुभव प्रदान करता है।

 

Redmi A5 launched in India with budget price-here powerful features

 

कैमरा- Redmi A5 Camera 

फोटोग्राफी के लिए Redmi A5 में 1080p 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग 32MP AI मुख्य कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा उपलब्ध कराया गया है।

 कनेक्टिविटी डुअल 4G VoLTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, और जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो और बीडीएस के माध्यम से वैश्विक नेविगेशन समर्थन के साथ व्यापक है।

 

 

 

बैटरी और चार्जिंग – Battery and Charging 

इस किफायती डिवाइस में यूएसबी टाइप-सी के माध्यम से 15W चार्जिंग के साथ 5,200mAh की बैटरी है, जो दैनिक उपयोग के लिए लंबे समय तक चलने में सक्षम है।

ChatGPT का नया धमाका अब ‘एडवांस वॉइस मोड’ Free..! जानें फायदे

 

अन्य फीचर्स साइड

अतिरिक्त सुविधाओं में सुविधाजनक सुरक्षा के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर AI फेस अनलॉक को सपोर्ट, 3.5 मिमी हेडफोन जैक और एफएम रेडियो सपोर्ट शामिल हैं।

193 ग्राम वजन और 8.26 मिमी मोटी मापने के लिए, यह हाथ में मजबूत निर्माण और आराम के बीच संतुलन बनाता है।

 

 

 

आखिर क्यों खरीदें रेडमी A5 डिवाइस?

रेडमी A5 स्मार्टफोन बहुत ही कम कीमत में आपको कई खास फीचर्स देता है। इस डिवाइस की कीमत 7000 रुपये से कम है। इसमें आपको 5200 की बड़ी बैटरी मिलती है, जिससे आप लंबे समय तकइस स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकते है।

2025 के यह फाडू न्यू मोबाइल फोन बदल देंगे आपकी किस्मत की रेखा

 

 

 

 

 

Redmi A5 launched in India with budget price-here powerful features

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button