लूट लो …! Redmi के इस शक्तिशाली कैमरा वाले मोबाइल को सिर्फ 13499 रुपये में
मात्र 13499 रुपये में 64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी से Redmi Note 11SE लॉन्च, देखें स्पेसिफिकेशंस
redmi note 11se launched know price specification features review in hindi
नयी दिल्ली (समयधारा): जब से रेड्मी ने भारतीय बाजारों में कदम रखा है,
तब से वह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को काफी कम कीमतों पर भारतीयों को मोबाइल दे रहा है l
इसी कड़ी में Redmi ने भारतीय बाजार में Redmi Note 11SE को लॉन्च कर दिया है।
इस मोबाइल की सबसे बड़ी खूबी है इसकी शक्तिशाली बैटरी-कैमरा और इसकी कीमत l
तो सबसे पहले हम इसके स्पेसिफिकेशन (Specification) के बारे में जानते है l
#Flipkart की इस भूल से #SAMSUNG का 15000 वाला मोबाइल मिल रहा है सिर्फ 750 में..!
#Flipkart की इस भूल से #SAMSUNG का 15000 वाला मोबाइल मिल रहा है सिर्फ 750 में..!
- डिस्प्ले (Display) : 6.43″
- प्रोसेसर (Processor) : MediaTek Helio G95 SoC (Mali-G76 MC4 GPU)
- स्टोरेज (Storage) : 64GB / 128GB (Extended UpTo 512GB)
- रैम (Ram) : 6GB / 8GB
- कैमरा (Camera) : 64/8/2/2 MP Back Camera & 13MP Front Selfie Camera
- कलर (Color) : Bifrost Blue, Cosmic White, Space Black और Thunder Purple
- Battery : 5000mAh 33W Fast Charging
बात करें इसके डिस्प्ले की तो इसमें 6.43 इंच AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। जो DCI-P3 कलर गेमुट, रीडिंग मोड 3.0, सनलाइट मोड 2.0 और 409ppi पिक्सल डेंसिटी है।
Nothing Phone (1) स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 50MP के रियर डुअल कैमरा सेटअप से लैस,जानें सबकुछ
वही इसके अंदर बेहद ही फौलादी नया प्रोसेसर MediaTek Helio G95 SoC के साथ Mali-G76 MC4 GPU दिया गया है।
अगर इसकी स्टोरेज की बात करें तो इसमें 6GB RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है। वही यह स्मार्टफोन 31 जुलाई से बिकना शुरू हो जाएगा। जिसे माइक्रोएसडी के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
redmi note 11se launched know price specification features review in hindi
कैमरा की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कलर ऑप्शन की बात करें तो यह Bifrost Blue, Cosmic White, Space Black और Thunder Purple कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
बैटरी बैक्प की बात करें तो इसें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
सेंसर की बात करें तो इसमें प्रोक्सिमिटी सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास सेंसर और आईआर ब्लास्टर दिया गया है।
Samsung-galaxy-s23-ultra with 200mp-camera-phone 5000mah-battery launch-soon
Xiaomi लाया बेहद सस्ता AC,महज 30 सेकेंड में देता है बर्फ सी ठंडक
डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 160.46, चौड़ाई 74.5, मोटाई 8.29mm और वजन 178.8 ग्राम है।
अब बात आती है इसकी कीमत की तो Redmi Note 11SE 13,499 रुपये में 31 जुलाई से मिलना शुरू हो जाएगाl
redmi note 11se launched know price specification features review in hindi