न्यू गैजेट्स

Reliance Jio लाया एकदम सस्ता फाडू 4G फोन Jio Bharat V2,बिक्री के लिए 7 जुलाई से उपलब्ध,UPI Pay को भी करेगा सपोर्ट

यह सबसे सस्ता 4जी फोन(Sasta Phone)इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि रिलायंस जियो के इस फोन की कीमत महज 999 रुपये है और यह जियो पे के साथ-साथ यूपीआई पेमेंट(UPI Payment)को भी सपोर्ट करेगा।

Share

Reliance-Jio-sasta-4G-Phone-Jio-Bharat-V2-launched-in-India-सस्ता 4जी फोन(Sasta 4G Phone)की तलाश कर रहे यूजर्स के लिए खुशखबरी है।

रिलायंस जियो(Reliance Jio)ने एक बार फिर से बहुत ही सस्ता फीचर 4G फोन Jio Bharat V2 भारत में लॉन्च कर दिया(Reliance-Jio-sasta-4G-Phone-Jio-Bharat-V2-launched-in-India)है।

यह सबसे सस्ता 4जी फोन(Sasta Phone)इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि रिलायंस जियो के इस फोन की कीमत महज 999 रुपये है और यह जियो पे के साथ-साथ यूपीआई पेमेंट(UPI Payment)को भी सपोर्ट करेगा। 

Jio Bharat V2 देश में बिक्री के लिए 7 जुलाई से उपलब्ध हो जाएगा।

रिलायंस जियो का यह सस्ता इंटरनेट फोन लॉन्च करने के पीछे कंपनी का उद्देश्य देश को ‘2जी-मुक्त भारत’ बनाना है।

Jio ने देश में Jio Bharat V2 के दो मॉ़डल बनाने की पार्टनरशिप कार्बन(Karbonn)कंपनी के साथ की है और इसमें से एक को लॉन्च करते हुए कहा है कि Jio Bharat V2 बेहतरीन फीचर्स के साथ सबसे सस्ता 4जी फोन(Reliance-Jio-sasta-4G-Phone-Jio-Bharat-V2-launched-in-India)है और कंपनी जल्द ही अन्य ब्रैंड्स के साथ भी Jio Bharat Phone बनाने की कवायद के लिए ‘जियो भारत प्लेटफॉर्म’ को लाएंगी।

उन्होंने आगे कहा कि दूसरे आसान शब्दों में कहें तो हम आशा कर सकते है कि ज्यादा से ज्यादा ब्रैंड्स ज्यादा सस्ता मॉडल पेश करने के लिए जियो के साथ पार्टरनशिप करेंगे।

Jio भारत फोन के पहले सेट में लगभग 1 मिलियन यूनिट शामिल हैं और यह फोन 7 जुलाई, 2023 से बिक्री के लिए उपलब्ध हो(Reliance-Jio-sasta-4G-Phone-Jio-Bharat-V2-launched-in-India-at-Rs-999-available-on -sale-from-July-7-supports)जाएगा।

जियो ने पुष्टि की है कि Jio भारत फोन(Jio Phone)देश भर के खुदरा स्टोरों पर उपलब्ध होगा।

 

 

जियो भारत वी2 सबसे सस्ता 4जी

 

जियो भारत फोन स्पेसिफिकेशन्स-Jio Bharat Phone Specifications

अब बात करते है Jio Bharat V2 Phone के स्पेसिफिकेशन्स की।

नया लॉन्च जियो भारत फोन लुक में किसी अन्य फीचर फोन की तरह ही दिखता है (लेकिन यह एक स्मार्ट 4जी फोन है) जिसमें कीपैड और स्क्रीन के ठीक नीचे भारत ब्रांडिंग है।

रियर पैनल पर एक कैमरा और स्पीकर भी हैं।

Jio भारत फोन यूजर्स को भारत में कहीं भी असीमित कॉल करने, फ़ोटो क्लिक करने और JioPay का उपयोग करके UPI पेमेंट करने की भी अनुमति देता है।

रिलायंस जियो के Jio Bharat V2 Phone में एंटरटेनमेंट के लिए FM रेडियो, Jio Cinema और Jio Saavan पहले से ही इंस्टॉल होगा।

इसे सबसे सस्ता इंटरनेट फोन भी इसलिए कहा जा रहा है चूंकि इसकी कीमत हजार रूपये से भी कम सिर्फ 999 रुपये(Reliance-Jio-sasta-4G-Phone-Jio-Bharat-V2-launched-in-India)है।

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि Jio Saavn पर कई भाषाओं में 8 करोड़ से अधिक गाने उपलब्ध होंग। इस फोन में एक टॉर्च भी इन-बिल्ट मिलेगी।

एक मॉडल के बैक कवर में ‘Jio‘ ब्रैंड का लोगो शामिल है, जबकि दूसरे मॉडल के पीछे ‘कार्बन’ लोगो शामिल है। यह फोन दो कलर्स में मिलेगा-नीला और लाल।

 

 

 

जियो भारत फोन- Jio Bharat Phone

रिलायंस जियो ने नए जियो भारत प्लान (Jio Bharat) भी लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 123 रुपये और 1234 रुपये है।

सस्ता प्लान 28 दिनों की वैधता के लिए कुल 14GB डाटा (0.5GB प्रति दिन) और अनलिमिटेड वॉयस कॉल प्रदान करता है।

वार्षिक 1234 रुपये के प्लान में कुल 168GB डाटा (प्रति दिन 0.5 जीबी डाटा) और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है।

अब ये प्लान उन लोगों के लिए हैं जो जियो ब्रांडिंग वाला फोन खरीदते(Reliance-Jio-sasta-4G-Phone-Jio-Bharat-V2-launched-in-India)हैं।

अन्य ब्रैंड्स (अभी केवल कार्बन) के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया Jio भारत फोन भी दो प्लान के साथ आता है – 28 दिनों की वैधता वाला 179 रुपये का प्लान और वार्षिक 1799 रुपये का प्लान।

दोनों प्लान के लाभ Jio भारत प्लान के समान ही हैं।

जियो भारत फोन के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, रिलायंस जियो के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने कहा, ‘भारत में अभी भी 250 मिलियन मोबाइल फोन उपयोगकर्ता हैं जो 2जी युग में ‘फंसे’ हुए हैं, इंटरनेट की बुनियादी सुविधाओं का लाभ उठाने में असमर्थ हैं। ऐसे समय में जब दुनिया 5जी क्रांति के मुहाने पर खड़ी है।

रिलायंस जियो भारत फोन (Jio Bharat Phone) में 1.77-इंच QVGA TFT स्क्रीन है। इस फोन में रिमूवेबल 1000mAh की बैटरी लगाई गई है।

अच्छी बात यह है कि यह फोन ‘जियो सिम लॉक’ के साथ उपलब्ध है।यानि की यह फोन केवल Jio सिम कार्ड के साथ ही वर्क करेगा।

इस फोन में 3.5 मिमी हेडफोन जैक भी है। यूजर्स इस फोन की स्टोरेज को 128 GB तक का SD कार्ड डालकर एक्सपेंड कर सकते है।

 

 

Reliance-Jio-sasta-4G-Phone-Jio-Bharat-V2-launched-in-India

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।